Airtel Fastag recharge कैसे करे | Airtel Fastag कैसे खरीदे

नमस्कार दोस्तों आपका हमारी वेबसाइट पर स्वागत है। दोस्तों आपको पता ही है कि आजकल हर गाड़ी पर Fastag लगाना अनिवार्य हो गया है। इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप Airtel fastag कैसे खरीद सकते हैं ? और Airtel fastag recharge कैसे करते हैं ?

This is a featured image which describes that this article is on Airtel fastag recharge कैसे करे

दोस्तों भारत सरकार ने 15 फ़रवरी 2021 से सबको अपने वाहन पर फास्टैग लगवाना अनिवार्य कर दिया है। अगर आपके वाहन पर FASTag नहीं है तो आप पर जुर्माना लग सकता है। सरकार ने बोहोत सोच – समझ कर ये फैसला लिया है जिससे यात्री को सफर के दौरान कोई तकलीफ न हो और टोल टैक्स भी आसानी से आ जाए। परन्तु आपके मन में सवाल होगा की आखिर फास्टैग है क्या और ये काम कैसे करता है। और सबसे बड़ी तकलीफ अगर इससे टोल टैक्स कटता है तो फिर से Fastag recharge कैसे करे।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको फास्टैग के बारे में पूरी जानकारी देंगे। वैसे तो आप फास्टैग कई जगह से बनवा सकते हैं। लेकिन हम आज एयरटेल फास्टैग के बारे में बताएंगे। हम आपको विस्तार में बताएंगे कि कैसे आप अपना एयरटेल फास्टैग खरीद सकते हैं और उसे एक्टिवेट कर सकते हैं। इसके बाद हम आपको अपना Airtel fastag recharge करना सिखएंगे। यह स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया होगी जिसे आप पढ़कर आसानी से अपने लिए फास्टैग रिचार्ज कर पाएंगे।

तो चलिए पहले हम फास्टैग के बारे में जान लेते हैं।

Fastag

फास्टैग एक डिजिटल टैक्स कलेक्शन सिस्टम है जो की भारत में वाहनों से टोल टैक्स लेने के लिए बनाया गया है। इसे National Highway Authority of India (NHAI) द्वारा संचालित किया जाता है। यह आपकी विंडस्क्रीन पर चिपका होता है और इससे आपको टोल प्लाजा पर टैक्स भरने के लिए रुकना नहीं पड़ता है। इसकी मदद से आपका टोल टैक्स सीधे आपके फास्टैग से जुड़े बैंक या ऐप से कट जाता है।

Paytm FASTag कैसे बनाये ?

Airtel Fastag खरीदना और activate करना

दोस्तों अपनी गाड़ी में फास्टैग उपयोग करने के लिए आपको इसे पहले किसी बैंक या ऐप से खरीदना होगा। हमने नीचे आपको एयरटेल फास्टैग खरीदना सिखाया है, एयरटेल थैंक्स एप से। हमने इसे खरीदने की स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया बताइए है।आर्डर करने पर यह आपके बताये हुए पते पर आ जायेगा और फिर आप इसे इस्तमाल कर सकते है।

Steps: Airtel Fastag खरीदना

  • सबसे पहले आप अपना एयरटेल थैंक्स ऐप खोल लीजिए। इसके बाद आपको स्क्रीन पर NETC FASTag के ऑप्शन को ढूँढना है और उस पर क्लिक करना है।
  • अब आपको Buy FASTag की बटन पर क्लिक करना है। आपको अपना फास्टैग बनवाने के लिए अपने वाहन का नंबर और RC (registration number) के आगे और पीछे की तरफ के फोटो चाहिए होंगे।
  • नई स्क्रीन पर आपको सबसे पहले अपना वाहन का नंबर डालना है और फिर अपने RC (registration number) के आगे और पीछे तरफ के फोटो अपलोड करना है। आपके फोटो 5 MB से ज्यादा नहीं होने चाहिए। इसके बाद Next पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपसे आपका पता पूछा जाएगा। आपसे जो भी डिटेल्स पूछी जाए उन्हें डाल दीजिए और फिर Next पर क्लिक करे। इसके बाद Confirm की बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको ₹450 पेमेंट करना है इन पैसो में से कुछ रिफंड हो जायेंगे और ₹200 फास्टैग बैलेंस में चले जायेंगे। इसके लिए सबसे पहले आप I agree वाले बॉक्स को चेक कर लें और फिर Proceed to pay की बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको अपना यूपीआई पिन या फिर mPIN डालना है। यह डालकर राइट के निशान पर क्लिक करे।

आपके वाहन के लिए एयरटेल फास्टैग आर्डर हो गया है। कुछ दिनों में यह आपके दिए गए पते पर आ जाएगा।

Steps: Airtel Fastag activate करना

अब आपके पास एयरटेल फास्टैग आ गया है तो चलिए अब सीखते हैं कि इसे एक्टिवेट कैसे करे ? आपको अपने फास्टैग को एयरटेल थैंक्स एप एक्टिवेट से करना होगा। इसके लिए निचे दी गई स्टेप्स फॉलो करे।

  • सबसे पहले आप अपना एयरटेल थैंक्स ऐप खोल लीजिए। इसके बाद आपको स्क्रीन पर NETC FASTag के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपसे स्क्रीन पर Delivered लिखा हुआ आ जाएगा। आपको इसके नीचे ACTIVATE NOW के ऑप्शन पर क्लिक करना है। और फिर OK पर क्लिक करे।

आपका एयरटेल फास्टैग एक्टिवटे हो गया है। अब आपको इसे अपने गाड़ी के विंडस्क्रीन पर चिपका लेना है और फिर जब भी आप टोल नाके से गुजरेंगे तो आप का टोल टैक्स एयरटेल फास्टैग की मदद से सीधे आपके एयरटेल अकाउंट से कट जाएगा। airtel से fastag recharge करना सीखने के लिए आगे का आर्टिकल जरूर पढ़े।

Airtel Fastag recharge कैसे करे

दोस्तों अब आप सब अपनी गाड़ी के लिए फास्टैग उपयोग करने लग गए होंगे। इसकी मदद से आप आसानी से टोल प्लाजा पर अपना टोल टैक्स बिना रुके दे रहे होंगे। परंतु आपका एक जरुरी सवाल होगा की airtel fastag balance खत्म हो जाने पर आप अपने airtel fastag recharge कैसे कर सकते हैं।

दोस्तों में आपको बता दू की यह बहुत आसान प्रक्रिया है। आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने Airtel Fastag को आसानी से recharge कर पाएंगे।

Steps:

एयरटेल फास्टैग बैलेंस में हमेशा ₹150 होते हैं। आप जब भी किसी टोल प्लाजा से जाते हैं तो इस बैलेंस में से आपका टैक्स कट जाता है और आपका फास्टैग बैलेंस ₹150 से कम हो जाता है। एयरटेल फास्टैग आपके एयरटेल वॉलेट या एयरटेल पेमेंट बैंक से सीधे जुड़ा होता है।

जैसे ही आपके एयरटेल फास्टैग बैलेंस में ₹150 से काम बैलेंस होता है तो यह ऑटोमेटेकली आपके वॉलेट या बैंक अकाउंट से पैसे लेकर वापस से अपना बैलेंस ₹150 कर लेता है। अगर आपको अपना Airtel fastag recharge करवाना है तो अपने एयरटेल वॉलेट में या एयरटेल पेमेंट बैंक में रिचार्ज कर दें। इसके लिए ये स्टेप्स फॉलो करे।

  • सबसे पहले आप अपना एयरटेल थैंक्स ऐप खोल लीजिए। इसके बाद आपको स्क्रीन पर NETC FASTag के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको Recharge Now के ऑप्शन पर क्लिक करना है। फिर जितने का रिचार्ज करना है उतना अमाउंट दाल दे और राइट के निशान पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपको अपना पेमेंट मेथड सिलेक्ट करना है। आप यूपीआई आईडी या डेबिट / क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं। इनमे से कोइ सा भी पेमेंट मेथड सेलेक्ट कर ले।
  • अगर यूपीआई आईडी सिलेक्ट कर रहा है तो उसका पिन डाल दें या फिर जो भी पेमेंट मेथड सिलेक्ट किया है उसका पिन डालकर पेमेंट कर दें।

आपका airtel fastag ऑटोमेटेकली airtel wallet से recharge हो जाएगा।

निष्कर्ष

दोस्तों आज तो यह आर्टिकल यहीं समाप्त होता है हमने इस आर्टिकल में एयरटेल फास्टैग कैसे ख़रीदे और इसे अपनी गाड़ी के लिए एक्टिवेट करने की प्रक्रिया सीखी। इसके बाद हमने अपना Airtel fastag recharge karna सीखा।

उम्मीद है दोस्तों अपने हमारा यह आर्टिकल पढ़कर अपना एयरटेल फास्टगे रिचार्ज करना सिख लिया होगा और आप एयरटेल फास्टगे का बैलेंस कैसे आता है ये जान गए होंगे। यह आर्टिकल अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment