[Price] Airtel new recharge plan 2023 | जानिए एयरटेल के नए रिचार्ज प्लान

नमस्कार दोस्तों आपका हमारी वेबसाइट पर स्वागत है। दोस्तों एयरटेल ने अपने सभी रिचार्ज प्लान की कीमते बढ़ाने की घोसना है। एयरटेल ने अपने प्लान कभी ज्यादा बढ़ा दिए है। अगर आपको Airtel new recharge plan के बारे में जानना है तो हमारा ये सम्पूर्ण आर्टिकल जरूर पढ़े।

एयरटेल भारत की दूसरी सबसे बड़ी दूरसंचार (टेलीकॉम) कंपनी है। इसका भारत में 29.82% मार्केट शेयर जो की जिओ (36.98%) के बाद सबसे ज्यादा है। भारती एयरटेल भारत के साथ साथ 18 अलग देशो में भी अपनी सुविधाए देती है। एयरटेल यूजर के लिए अभी एक बुरी खबर आई है।

एयरटेल ने 27 नवंबर से अपने सभी रिचार्ज प्लान 25% से बढ़ाने की घोसना की है। अगर आप थोड़े दिन में एयरटेल में रिचार्ज करने की सोच रहे है तो 27 नवंबर से पहले करवा ले। आप अपने रिचार्ज में काफी पैसे बचा सकते है।

इस आर्टिकल को पढ़कर आप Airtel new recharge plan के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है। हमने आपके लिए एयरटेल के नए रिचार्ज प्लान के पुराने price और नए price की पूरी लिस्ट साझा की है। साथ इस आर्टिकल से आप एयरटेल और अन्य ऑपरेटर के रिचार्ज प्लान में अन्तर भी जाना सकते है। यह सब जानकारी प्राप्त करने के लिए सम्पूर्ण आर्टिकल जरूर पढ़े।

Overview

आर्टिकल का विषयAirtel new recharge plan 2022
रिचार्ज प्लान कब बढ़ेंगे27 November 2021
रिचार्ज प्लान बढ़ाने की वजह5जी में निवेश
एयरटेल कस्टमर केयरWebsite

एयरटेल का नंबर पता करने के लिए यह क्लिक करे

एयरटेल के नए रिचार्ज प्लान क्या है?

भारती एयरटेल के सभी रिचार्ज प्लान की price में 25 परसेंट की बढ़ोतरी हुई है। टॉक-टाइम, डाटा प्लान और अनलिमिटेड डाटा प्लान के पैसो में इजाफा हुआ है। इस आर्टिकल में हमने सभी नए रिचार्ज प्लान की कीमतों के बारे में बताया है। साथ ही कुछ लोकप्रिय रिचार्ज प्लान को विस्तार से समझाया है।

[List] Airtel new recharge plan 2022

Only Data Plan

Plan No.Old PriceNew PriceDataValidity
148583 GB dataUnlimited
29811812 GB dataUnlimited
325130150 GB dataUnlimited

एयरटेल के सिर्फ डाटा प्लान की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है। पहले हमें एयरटेल का सबसे सस्ता डाटा प्लान 48 रूपए में मिलता था जिसमे हमें 3GB इंटरनेट डाटा मिलता था। वही अब 58 रूपए का हो गया है परन्तु एयरटेल ने इन सभी डाटा प्लान की वैधता बढ़ाकर अनलिमिटेड कर दी है, जोकि काफी फायदेमंद होगा।

Unlimited Data Plan

PlanOld PriceNew PriceValidityData
114917928 days2 GB data
100 SMS/day
Unlimited calls
221926528 days1 GB data/day
100 SMS/day
Unlimited calls
324929928 days1.5 GB data/day
100 SMS/day
Unlimited calls
429835928 days2 GB data/day
100 SMS/day
Unlimited calls
539947956 days1.5 GB data/day
100 SMS/day
Unlimited calls
644954956 days2 GB data/day
100 SMS/day
Unlimited calls
737945584 days6 GB data
100 SMS/day
Unlimited calls
859871984 days1.5 GB data/day
100 SMS/day
Unlimited calls
914981799365 days24 GB data
100 SMS/day
Unlimited calls
1024982999365 days2 GB data/day
100 SMS/day
Unlimited calls

सभी को अनलिमिटेड डेटा प्लान चाहिए रहता है। पहले एयरटेल के अनलिमिटेड डेटा प्लान काफी अच्छे थे। लेकिन डेटा रिचार्ज की कीमत में बढ़ोतरी के बाद यह रिचार्ज प्लान सभी के लिए बजट फ्रेंडली नहीं होगा। हमने निचे कुछ एयरटेल के लोकप्रिय डेटा प्लान की सुविधाओं को विस्तार में बताया है।

1.5 GB/day in Rs 299 :-

एयरटेल के बजट फ्रेंडली रिचार्ज में यह सबसे लोकप्रिय है। इस रिचार्ज में हमें सभी चीजे मिल जाती है जैसे 1.5 GB डेटा/day, अनलिमिटेड कालिंग और 100 SMS/day. रोजमर्रा के कामो के लिए ये रिचार्ज सबसे सही है। पहले इसकी कीमत 249 रूपए थी लेकिन अब बढ़ोतरी के बाद इसकी कीमत 299 हो जाएगी। देखते है लोगो की इस रिचार्ज प्लान के प्रति क्या प्रतिक्रिया होगी।

2 GB/day in Rs 549 :-

ऐसे यूजर जिनको रोजाना ज्यादा इंटरनेट की आवश्यकता होती है उनके लिए ये रिचार्ज सबसे श्रेष्ठ है। इस रिचार्ज प्लान में हमको 2 GB डेटा/day, 100 SMS/day और अनलिमिटेड कालिंग की सुविधा मिलती है। पहले इसकी कीमत 449 रूपए थी बढ़ोतरी के बाद इसकी कीमत 549 रूपए हो जाएगी।

2 GB/day for 365 days :-

यदि आप पूरे साल का रिचार्ज एक साथ करते है तो आपके लिए ये डेटा प्लान बेस्ट है। इस प्लान में हमको 2 GB डेटा/day, 100 SMS/day और अनलिमिटेड कालिंग की सुविधा मिलती है। इस रिचार्ज की कीमत पहले 2498 रूपए थी जो अब बढ़कर 2999 हो जाएगी।

एयरटेल ने अपने रिचार्ज प्लान क्यों बढ़ाए?

एयरटेल के अनुसार वह अपने नए रिचार्ज प्लान की मदद से प्रति यूजर 300 रूपए ज्यादा कामना चाहती है जिसको वह एयरटेल 5G लाने में निवेश करेगी। आपको बता दू की भारत में कुछ ही सालो में 5G आने वाला है। सभी मोबाइल ऑपरेटर अपना 5G पहले लाने की होड़ में लगा है। सरकार ने अगले 6 महीनो तक ओर इसकी टेस्टिंग का समय दिया है।

Airtel new recharge plan vs Jio or VI

एयरटेल रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी के कुछ ही दिनों के भीतर VI और Jio ने भी अपने रिचार्ज प्लान महंगे कर दिए हैं। Airtel और Vodafone Idea ने अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में लगभग समान बढ़ोतरी की है। वही Jio का प्लान इन दोनों से थोड़ा कम है। लेकिन अगर आप किसी भी ऑपरेटर के यूजर हैं, फिर भी महंगे मोबाइल रिचार्ज से आपका मासिक बजट जरूर खराब हो जाएगा।

PlanAirtel (Rs.)VI (Rs.)Jio (Rs.)
Data add-on plan58
(3 GB)
(existing)
19
(1 GB)
(1 day)
15
(1 GB)
(existing)
1.5 GB/day
Validity – 28 days
299299239
2 GB/day
Validity – 28 days
359359299
1.5 GB/day
Validity – 56 days
479479479
2 GB/day
Validity – 56 days
549539533
1.5 GB/day
Validity – 84 days
719719666
2 GB/day
Validity – 84 days
839839719
1.5 GB/day
Validity – 365 days
299928992545
(Validity -336 days)
Airtel vs Jio vs Vi – digimoneyhindi.com

FAQ:

  • एयरटेल के नए रिचार्ज प्लान से पैसे कैसे बचाएं?

    अभी तक बाकी टेलीकॉम कंपनी (जैसे VI और Jio) ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमते नहीं बड़ाई है। तो आप एयरटेल को VI और Jio में sim port कराकर सस्ते रिचार्ज प्लान का लुफ्त ले सकते है।

  • एयरटेल अपने रिचार्ज प्लान की कीमत कब बढ़ाएगी?

    एयरटेल अपने मोबाइल रिचार्ज प्लान की कीमत 27 नवंबर 2021 से बढ़ाने जा रही है।

निष्कर्ष

तो दोस्तों यह आर्टिकल यही समाप्त होता है। आज के इस आर्टिकल (Airtel new recharge plan 2022 list) में हमने आपको एयरटेल के नए रिचार्ज प्लान के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है। हमने आपको नए डेटा प्लान की पूरी लिस्ट प्रदान की है जिसमे आपको डेटा, वैधता और कीमत की जानकारी मिलेगी।

हमने आपको एयरटेल के नए रिचार्ज प्लान 2022 को ठीक से बताया होगा। तो उम्मीद है दोस्तों आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। साथ ही आपने अपने एयरटेल को अभी से रिचार्ज कर लिया होगा। यह आर्टिकल पढ़कर आपके मन में Airtel new recharge plan से सम्बंधित कोई प्रश्न नहीं रह गए होंगे।

अगर अभी भी आपके मन में इससे जुडी किसी जानकारी को लेकर कोई प्रश्न है तो निचे कमेंट जरूर करे। हम आपके कमेंट का रिप्लाई अवश्य देंगे। यह आर्टिकल अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment