Airtel Payment Bank से लोन कैसे ले?

नमस्कार दोस्तों आपकी हमारी वेबसाइट में स्वागत है| अगर आप एयरटेल पेमेंट्स बैंक के कस्टमर है और आप एयरटेल पेमेंट्स बैंक की मदद से लोन के लिए अप्लाई करना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है| आज के इस ब्लॉग में आपको बताऊंगा की आप कैसे Airtel payment bank से लोन ले सकते है| लोन लेने का तरीका, करने और समझने में बहुत ही सरल है| बस आप यह सुनिश्चित करले की आप इस ब्लॉग को आखिर तक पढ़े|

इससे पहले हम आपको एक बात बताना चाहते है की यह जो लोन है वो आपको एयरटेल पेमेंट्स बैंक नहीं देंगे| यह लोन आपको उनके लोन पार्टनर्स देंगे लेकिन अब आपके मन में एक सवाल आया होगा की फिर आप डायरेक्ट इन वेबसाइट पर लोन क्यों नहीं ले लेते| तो इसका जवाब ये है की अगर आप इन वेबसाइट पर  लोन के लिए अप्लाई करेंगे तो आप को बहुत अलग अलग डाक्यूमेंट्स और डिटेल्स को भरना होगा और वही आप अगर एयरटेल पेमेंट्स बैंक से करेंगे तो यह तरीका आसान और करने में कम समय भी लगेगा|

तो हम Airtel payment bank से लोन को अप्लाई करने का तरीका जानने से पहले हम आपको लोन अप्लाई करने के लिए कुछ डाक्यूमेंट्स और आपकी क्या क्या योग्यता होनी चाहिए यह जान लेते है| तो आइये जानते है डाक्यूमेंट्स और योग्यता के बारे में|

Airtlel Payment bank से लोन लेने की पात्रता

तो आपको एयरटेल पेमेंट्स बैंक से लोन लेने के लिए कुछ नियम और शर्तो को मानना होगा और अगर आप इन नियम पर अमल करते हो तो फिर आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हो| तो आइए जानते है कौन कौन  सी योग्यता होनी चाहिए अगर आप एयरटेल पेमेंट्स बैंक की मदद से लोन लेना चाहते है|

  • आपकी आयु 21 वर्ष या फिर उसके अधिक होनी चाहिए|
  • सिर्फ भारतीय ही लोन के लिए अप्लाई कर सकते है और यदि आप NRI है तो भी आप लोन के अप्लाई नहीं कर सकते|
  • आपकी मासिक आय 10000 रुपए से ज़्यादा होनी चाहिए तभी आप किसी भी प्रकार के लोन के लिए eligible होंगे वरना आप लोन के लिए अप्लाई नहीं कर पाएंगे|
  • आपका सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए|
  • आप सेल्फ एंप्लॉयड या फिर किसी कार्य में कार्यरत होने चाहिए|
  • अधिकतम लोन के लिए ITR, GST बिल की आवश्यकता पड़ सकती है.

एयरटेल पेमेंट बैंक से लोन लेने के लिए कौन कौन से डाक्यूमेंट्स की जरुरत है?

अब हम आपको बताएँगे की आपको कौन कौन से डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ेगी लोन लेने के लिए| उससे पहले यदि आप एयरटेल पेमेंट्स बैंक के ग्राहक नहीं है तो अपना खाता खुलवाने के लिए आपको किन किन डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ेंगी एक बार उन पर भी नज़र डाल लेते है|

एयरटेल पेमेंट बैंक खाता कैसे खोलें?

एयरटेल पेमेंट बैंक में खता खुलवाने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स:-

  • आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए|
  • आपके पास आधार कार्ड भी होना चाहिए और कुछ अन्य सरकारी डाक्यूमेंट्स जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड आदि भी होने चाहिए|
  • आपके पास एयरटेल का नंबर भी होना चाहिए और फिर आपको उसी नंबर से अपना खाता खुलवाना होगा|

लोन लेने के लिए कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स:-

  • आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए|
  • आपके पास आधार कार्ड की फोटोकॉपी भी होनी चाहिए| आपके पास आधार कार्ड की दोनों तरफ की फोटोकॉपी होनी चाहिए|
  • यदि आपके पास आधार कार्ड न हो तो आप एड्रेस प्रूफ के लिए अपना ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी जैसे डाक्यूमेंट्स को अपलोड कर सकते है|
  • आपके पास अपनी खुद की पासपोर्ट साइज फोटो और अपना ईमेल एड्रेस भी होना चाहिए|
  • आपको अपनी सैलरी स्लिप भी अपलोड करनी होगी और पिछले महीने का अपना बैंक स्टेटमेंट भी अपलोड करना होगा|

Airtel Payment Bank से लोन लेना का तरीका

अगर आपके पास ऊपर दिए गए सभी डाक्यूमेंट्स उपलब्ध है और आप अकाउंट खुलवाने के लिए दिए गयी योग्यता में आप योग्य भी है तो अब हम आपको बताएँगे की आप एयरटेल पेमेंट्स बैंक की मदद से लोन कैसे ले सकते है| हलाकि कुछ टेक्निकल टर्म्स भी होंगे जिन्हे आपको समझना होगा लेकिन हम आपको सुनिश्चित करते है की हम उन टेक्निकल टर्म्स को बेहद ही आसान शब्दों में आपको समझायेंगे| तो चलिए जानते है लोन लेने के तरीके को|

  • सबसे पहले आप Airtel thanks app को खोले|
  • उसके बाद आपको नीचे दिए गए ऑप्शन  में से एक ऑप्शन जिसका नाम Bank ऑप्शन है उस पर आप क्लिक करें|
  • उसके बाद आपको फाइनेंसियल सर्विस के अंदर काफी सारे ऑप्शन मिलेंगे उसी में से एक ऑप्शन होगा Get loan| आपको बस उस पर क्लिक करना होगा|
  • उसके बाद आपको कुछ ऑप्शन दिखेंगे जिसपे आप क्लिक करके लोन ले सकते है| आपको उन में से एक ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|
  • इसके बाद आपको लोन राशि समय और पिन कोड को सबमिट करे|
  •  इसके बाद सेलेक्ट पर क्लिक करें और Terms of Conditions को अक्सेप्ट करें.
  • उसके बाद आपको proceed पर क्लिक करना होगा| उसके बाद आपने जिस ऑप्शन पर क्लिक किया था उसकी वेबसाइट पर पर पहुँच जाएंगे|
  • उसके बाद आपको फ़ोन नंबर डालना होगा और फिर आपको  Get OTP ऑप्शन  पर क्लिक करना है|
  • उसके बाद OTP डालकर प्रोसीड पर क्लिक करना है|
  • आप 3000 से 500000 तक के लिए लोन के लिए अप्लाई कर सकते है| आप समय ३ महीने से 36 महीने तक कर सकते है और फिर उसके बाद आपको हर महीने कुछ रकम जमा करनी होगी और आपको लोन 16 प्रतिशत से 60 प्रतिशत के बीच के ब्याज पर मिल सकता है|

उसके बाद लगभग 24 से 48 घंटो के बीच आपको पता लग जायेगा की आपका लोन approved हुआ है या नहीं| अगर आपका लोन approved हो जाता है तो जितनी भी राशि आपने लोन के रूप में मांगी थी वो सभी आपके एयरटेल थैंक्स एप्प  पर ट्रांसफर हो जायेंगे और फिर हर महीने जितनी रकम ब्याज पर लेनी को कंपनी ने कही होगी उतनी रकम आपके एयरटेल पेमेंट से कटती रहेगी|

Leave a Comment