Airtel Payment bank account close कैसे करे? [2023]

नमस्कार दोस्तों आपका हमारी वेबसाइट पर स्वागत है। दोस्तों क्या आप एयरटेल पेमेंट बैंक का उपयोग कर रहे थे पर अब किसी वजह से अपना अकाउंट बंद करना चाहते है। तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पढ़ रहे है। इस आर्टिकल में हमने बताया है Airtel Payment bank account close कैसे करे?

This is a featured image which describes that this article is on Airtel Payment bank account close कैसे करे

दोस्तों एयरटेल ने अपने ग्राहकों को पेमेंट बैंक की बहुत ही अच्छी सुविधा दी है। इसकी मदद से आप सभी ग्राहक घर बैठे बैंक अकाउंट का लाभ ले रहे है। परन्तु आप एयरटेल की सर्विस से संतुस्त नहीं है या फिर किसी ओर वजह से अपना एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट बैंक करना चाहते है। लेकिन आपको पता नहीं है की इसे कैसे बंद किया जाए। तो आप हमारा ये आर्टिकल पूरा जरूर पढ़े।

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Airtel Payment bank account close कैसे करे के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है। हमने एक-एक विषय को बहुत अच्छे से बताया है। सबसे पहले हमने आपको Airtel Payment bank account close कैसे करे के दो तरीके बताए है। आप इनको पढ़कर और स्टेप फॉलो करके आसानी से अपना एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट बंद कर सकते है। उसके बाद हमने कुछ अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब दिए हैं।

Paytm Payments bank account कैसे खोले [10 मिनटों में]

तो आइए जानें Airtel payment bank account close कैसे करें?

Airtel Payment bank account close कैसे करे?

हमने आपके एयरटेल पेमेंट बैंक खाते को बंद करने के लिए दो तरीके साझा किए हैं। इन दोनों तरीकों में आपको कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा और आपका अकाउंट कुछ ही समय में बंद हो जाएगा। दो तरीके हैं – कॉल और ईमेल।

कॉल के माध्यम से एयरटेल बैंक खाता बंद कैसे करे?

आप कॉल के माध्यम से अपना एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट बंद करवा सकते है। इस तरीके में आपको बस अपने एयरटेल कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करना होता है और फिर अकाउंट बंद करने की रिक्वेस्ट करना है। इस माध्यम से अपना बैंक अकाउंट बंद करने के लिए निचे दी गई स्टेप्स फॉलो करे।

Steps

  • सबसे पहले एयरटेल कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करें। एयरटेल सिम कार्ड यूजर के लिए अलग और बाकी के लिए अलग नंबर है।

Airtel Users – 400

Other Users – 8800688006

  • इसके बाद आपका कॉल एयरटेल एजेंट से कनेक्ट हो जाएगा। अब आपको एजेंट से एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट बंद करने की रिक्वेस्ट करना है। साथ ही बंद करने का कारण भी बताना है। इसके बाद एजेंट आपको वेरीफाई करेगा। अपनी पहचान और पता सत्यापित करवा ले।
  • अब आपका अनुरोध स्वीकार कर लिया जाएगा और आपको एक reference नंबर दी गई जाएगी जो आपके अनुरोध को दर्शाती है। कुछ समय के बाद आपका एयरटेल पेमेंट बैंक बैंक अकाउंट स्थायी रूप से बंद हो जाएगा।

ईमेल के माध्यम से एयरटेल बैंक खाता बंद कैसे करे?

आप कॉल के अलावा ईमेल के माध्यम से भी अपना एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट बंद करवा सकते है। इस तरीके में आपको बस अपने एयरटेल कस्टमर केयर ईमेल ( [email protected] )पर अकाउंट बंद करने का मेल करना होगा और फिर एयरटेल द्वारा आपकी पहचान और पता वेरीफाई करने का मेल आएगा। आप आधार कार और पैन कार्ड से वेरीफाई कर सकते है। आपको अकाउंट बंद करने के मेल में अकॉउंट बंद करने का कोई ठोस कारण लिखना होगा। इसके बाद कुछ समय में एयरटेल आपका बैंक अकाउंट स्थाई रूप से बंद कर देगा।

तो दोस्तों आपको इन दोनों ही तरीको से आपके प्रश्न Airtel Payment bank account close कैसे करे? का जवाब मिल गया होगा।

FAQ: Airtel Payment bank account close कैसे करे?

  • मैं अपनी एयरटेल यूपीआई आईडी कैसे हटा सकता हूं?

    आप एयरटेल थैंक्स ऐप में भीम यूपीआई ऑप्शन के अंदर जाकर Deregister UPI पर क्लिक करके आसानी से अपना एयरटेल यूपीए आईडी हटा सकते हो।

  • एयरटेल पेमेंट बैंक में मिनिमम बैलेंस क्या है?

    पहली नकद जमा के लिए न्यूनतम राशि 50 है। बचत खातों में किसी प्रकार का मिनिमम बैलेंस नहीं है।

  • एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट क्या है?

    एयरटेल पेमेंट बैंक एयरटेल द्वारा शुरू किया गया एक डिजिटल बैंक है। इस बैंक का इस्तेमाल हम एयरटेल थैंक्स ऐप के जरिए कर सकते हैं। यह बैंक जीरो बैलेंस खाता खोलने की सुविधा देता है। इस बैंक में हमें वर्चुअल डेबिट कार्ड/एटीएम कार्ड मिलता है। आप इसकी मदद से घर बैठे अपना बैंक अकाउंट खोल सकते हैं।

  • एयरटेल पेमेंट बैंक के सीईओ कौन हैं?

    अनुब्रत विश्वास एयरटेल पेमेंट बैंक के सीईओ हैं।

  • एयरटेल के संस्थापक कौन है?

    एयरटेल के संस्थापक सुनील भारती मित्तल हैं और इसका मुख्यालय नई दिल्ली, भारत में है।

निष्कर्ष

दोस्तों यह आर्टिकल यहीं समाप्त होता है। आज इस आर्टिकल में हमने घर बैठे अपना Airtel Payment Bank account close कैसे करे 2022 में, यह सीखा। हमने आपको 400 पर कॉल करके या [email protected] ईमेल पर मेल करके अपना एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट बंद करना सिखाया। साथ ही आपके कुछ प्रश्नो के जवाब दिए।

तो उम्मीद है दोस्तों आपने अपना एयरटेल पेमेंट बैंक खता बंद कर लिया होगा और इस आर्टिकल को पढ़कर आपको अपने Airtel Payment bank account close कैसे करे से सम्बंधित सभी प्रश्नो के उत्तर मिल गए होंगे। अगर आपको हमारी इस जानकारी से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो निचे कमेंट जरूर करे। यह आर्टिकल अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।

9 thoughts on “Airtel Payment bank account close कैसे करे? [2023]”

    • यदि आपको 400 पर कॉल करके अकाउंट बंद करने में कोई समश्या आ रही है तो आप दूसरे नंबर का उपयोग करे।

      Reply
  1. Mera Airtel pement benk akaunt khul nahi raha he to kay kare kolne jata hu to khula batata he To me kaya karu

    Reply
    • आप या तो अपने एयरटेल ऐप को अपडेट कर लीजिये या फिर एक बार अनइंस्टाल करके दोबारा इनस्टॉल करके देख लीजिए। यदि ये करने पर भी आपको समस्या आती है तो हमें बताना हम इसका उपाय खोजने की कोशिश करेंगे।

      Reply
  2. Vikram so jogiram jheel jind haryana mo.9671833905 sir mera airtel payment bank khola tha rittelar ne mujse puche bagair sir ye account mere aadhar se link h main majduri krta hu meri majduri ki kopy ke paise mere account me aate h ji airtel account ke karn mere khate me paise nhi panhuch rhe h ji sir aapki bhut meharbani hogi mera ye account band krwayen ji bhut bhut dhanywad hoga ji

    Reply
  3. प्लीज मेरा खाता बंद करना है हमें इसमें लेनदेन करना नहीं आता है

    Reply

Leave a Comment