Allahabad bank balance check कैसे करे ? [2023] Enquiry number

दोस्तों क्या आपका बैंक अकाउंट Allahabad बैंक में है और क्या आप भी अपना अकाउंट बैलेंस चेक करना चाहते है ? परन्तु आपको समझ नहीं आ रहा यह कैसे करे। तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पढ़ रहे है। इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है की Allahabad bank balance check कैसे करे ? और Allahabad bank balance enquiry number क्या है ?

This is a featured image which describes that this article is on Allahabad bank balance check कैसे करे ?

भारत की कुछ सबसे पुरानी बैंकों में से एक Allahabad बैंक की स्थापना 18 अप्रैल सन 1865 में हुई थी। यह बैंक इंडियन बैंक की सहायक बैंक है, जिसका मुख्यालय कोलकाता में है। Allahabad बैंक की पूरे भारत में 3245 से अधिक शाखाएं है।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको आपके अकाउंट बैलेंस चेक करने की समस्या का समाधान बताएंगे। हम आपको 4 ऑफलाइन और 2 ऑनलाइन तरीके बताएंगे जिनसे की आप बड़ी आसानी से अपना Allahabad bank balance check कर सकते है। तो दोस्तों आप अपना अकाउंट बैलेंस जानना चाहते हो तो आप यह पूरा आर्टिकल जरूर पढ़िएगा।

Allahabad bank balance check कैसे करे ?

दोस्तों हमने आपको 6 तरीके बताए हैं जिनसे कि आप अपना Allahabad bank balance check कर सकते हैं। इन सभी तरीको को हमने आपको आसान भाषा में समझाया है। आपको बस इन तरीको को फॉलो करना है और आपका अकाउंट बैलेंस पता चल जाएगा। यह तरीके है – Missed call on enquiry number, SMS, Passbook, ATM/Debit card, Internet banking और Mobile banking.

Central Bank of India CIF number कैसे पता करे 

Offline तरीके

1. Missed call (Allahabad bank balance enquiry number)

आप नीचे दिए गए नंबर पर मिस कॉल लगाकर आसानी से अपना Allahabad bank balance enquiry number से चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस अपने फोन से इस टोल फ्री नंबर पर मिस कॉल देना है और आपके अकाउंट का बैलेंस आपके फोन पर SMS कर दिया जाएगा। आप वहां से आसानी से अपना बैलेंस देख पाएंगे।

Balance enquiry number 9224150150

Customer care number 18005722000

2. SMS द्वारा बैलेंस चेक करना

खाताधारक अपना बैंक अकाउंट बैलेंस SMS के द्वारा भी चेक कर सकते हैं। इसे करने के लिए आपको सिर्फ अपने बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक मैसेज टाइप करके भेजना है। यह SMS भेजने के बाद बैंक द्वारा आपके मोबाइल पर अकाउंट बैलेंस की जानकारी भेज दी जाएगी।

यह करने के लिए आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से “BALAVL <Account Number>” यह एसएमएस टाइप करें और फिर इसे 9223150150 इस नंबर पर भेज दे। SMS जाने के बाद बैंक से आपके अकाउंट बैलेंस की जानकारी SMS द्वारा आपके पास आ जाएगी।

3. Passbook entry से बैलेंस चेक करना

अगर आपको बैलेंस चेक करने के लिए मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करना है और ऑनलाइन भी नहीं देखना है तो आपके लिए पासबुक एंट्री सबसे आसान तरीका है Allahabad bank balance check करने का।

इसके लिए आपको अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाना है और अपनी बैंक पासबुक को अपडेट करवाना है। बैंक पासबुक अपडेट करवाने पर आप की सारी लेनदेन और बैलेंस की जानकारी उस पर प्रिंट हो जाएगी। आप पासबुक देखकर अपना बैलेंस चेक कर पाएंगे।

4. ATM/Debit card से बैलेंस चेक करना

एटीएम/डेबिट कार्ड से भी आप अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं। यह थोड़ा टेक्निकल तरीका है पर आपको मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करना है तो आप इस तरीके से अपना बैलेंस चेक कर सकते है।

Steps:
  1. यह करने के लिए आप सबसे पहले अपने नजदीकी एटीएम जाए।
  1. इसके बाद अपने एटीएम कार्ड को मशीन में स्वाइप करें और अपना एटीएम पिन डाल दे।
  1. अब आप को स्क्रीन पर Bank Enquiry का ऑप्शन दिखाई देगा आप इस पर क्लिक करे।
  1. यह करने के बाद स्क्रीन पर आपका अकाउंट बैलेंस दिखाई देगा। आप इसे प्रिंट भी कर सकते हैं, प्रिंट करने के लिए Print ऑप्शन पर क्लिक करें।

Online तरीके

1. Internet Banking से बैलेंस चेक करना

अगर आप Allahabad बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सेवाएं उपयोग करते हैं तो आप यहां से भी अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आप नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करे।

Steps:
  1. सबसे पहले आप अपने ब्राउज़र में इलाहाबाद बैंक की इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट को खोल लीजिये। https://www.indianbank.net.in/jsp/startIBPreview.jsp
  1. अब आप अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर इसमे लॉगिन कर ले।
  1. इसके बाद आप Balance query ऑप्शन पर क्लिक करें। इस पर क्लिक करने से आपके सामने अपना अकाउंट बैलेंस आ जाएगा। यहां से आप अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं।

2. Mobile Banking से बैलेंस चेक करना

अगर आप इलाहाबाद बैंक के ऐप से मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो यहां से भी आप अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं। यह करने के लिए आप नीचे दी गई स्टेप्स फॉलो करे। Allahabad बैंक इंडियन बैंक की एक सहायक बैंक है इसलिए इसके मोबाइल ऐप बैंकिंग की सुविधा आप इंडियन बैंक के मोबाइल ऐप IndOASIS से ले सकते है।

Steps:
  1. सबसे पहले आप अपना IndOASIS ऐप ओपन कर ले।
  1. अब आप अपना पिन डालकर लॉगिन कर ले।
  1. इसके बाद आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आ जाएंगे। इनमे से आपको Account ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  1. अब आपको अपना अकाउंट टाइप सेलेक्ट करना है जैसे सेविंग अकाउंट है तो Savings Account सेलेक्ट करें। इसके बाद आपका अकाउंट नंबर आ जाएगा आपको उसके आगे बने हुए Refresh बटन पर क्लिक करना है।
  1. इसके बाद आपके सामने आपका अकाउंट बैलेंस आ जाएगा। आप यहां से अपना Allahabad bank balance check कर सकते हैं।

आप इन सभी तरीकों में से किसी भी तरीके से बड़ी आसानी से अपना Allahabad bank balance check कर पाएंगे।

निष्कर्ष

आज हमने जाना
Allahabad bank enquiry number
मिस कॉल से बैलेंस चेक करना
SMS बैलेंस चेक करना
पासबुक से बैलेंस चेक करना
एटीएम/डेबिट कार्ड से बैलेंस चेक करना
इंटरनेट बैंकिंग से बैलेंस चेक करना
मोबाइल बैंकिंग से बैलेंस चेक करना

तो दोस्तों ये आर्टिकल यही समाप्त होता है। आज के इस आर्टिकल में हमें सिखा की Allahabad bank balance check कैसे कर सकते हैं और Allahabad bank enquiry number क्या है ? हमने आपको 4 ऑफलाइन और 2 ऑनलाइन तरीके बताएं जिससे कि आप अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं।

उम्मीद है दोस्तों आपने इस आर्टिकल को पढ़कर और इन तरीकों को सीखकर अपना बैंक बैलेंस चेक करना जान लिया होगा। यह आर्टिकल अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment