Amazon Pay से बिजली बिल कैसे भरे [2021] | How to pay electricity bill Amazon

नमस्कार दोस्तों आपका हमारी वेबसाइट पर स्वागत है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको सिखाएंगे की Amazon Pay से बिजली बिल कैसे भरे। दोस्तों आप भी अपना बिजली बिल का ऑनलाइन भुगतान करना चाहते ही होंगे। इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको अपना electricity bill ऑनलाइन Amazon Pay से भरना सिखाया है। तो पूरा आर्टिकल जरूर पढ़े।

This is a featured image which describes that this article is on How to pay electricity bill Amazon in Hindi

आजकल हर जगह ऑनलाइन पेमेंट होने लग गया है और बिजली बिल के लिए भी हम ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं। आज के इस युग में हर काम ऑनलाइन या मोबाइल से हो जाता है। सब मोबाइल से ही अपने सारे बिल पेमेंट कर सकते हैं।

अब कोई भी बिजली का बिल भरने के लिए बिजली ऑफिस में लंबी लाइन में खड़ा नहीं होता हैं। सब अपने मोबाइल में अपने समय पर बिल भुगतान कर सकते हैं। आप भी Amazon pay की मदद से अपना electricity bill का भुगतान आसानी से कर सकते हैं। इस आर्टिकल को पढ़कर आप Amazon Pay से बिजली बिल कैसे भरे सिख जाओगे।

तो चलिए बिना देरी के अब हम सीखते हे की Amazon Pay से बिजली बिल कैसे भरे।

Amazon Pay से बिजली बिल कैसे भरे?

अब हम आपको Amazon pay की मदद से स्टेप बाय स्टेप अपना बिजली का बिल भरना सिखाएंगे। इसके लिए आप अपना electricity bill अपने पास रख ले और नीचे दिए गए स्टेप को एक बाद एक फॉलो करके बड़े ही आसानी से अपना बिजली का बिल भुगतान कर ले।

Step 1:

  • सबसे पहले आप अपने फोन में अमेजॉन ऐप ओपन कर लीजिए। शॉपिंग करने के लिए और बिल पेमेंट के लिए अमेजॉन ने अपना एक ही ऐप बनाया है जो कि Amazon नाम से है।
  • अब आपको अपना Amazon pay अकाउंट खोलना है। Amazon pay ओपन करने के लिए आपको स्क्रीन पर Amazon pay का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करें।

Amazon pay account बनाना सीखिए

  • अब आपका Amazon pay अकाउंट ओपन हो गया है। इसके बाद आपको Bills के ऑप्शन पर जाना है।
  • इसके बाद आपको स्क्रीन पर सभी तरह के बिल पेमेंट करने के ऑप्शन दिखाई देंगे। इसमें से आपको Electricity ऑप्शन पर क्लिक करना है। इस ऑप्शन से आप अपना बिजली का बिल भर सकते हैं।

Step 2:

  • अब आपके फोन में इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट की स्क्रीन खुल जाएंगी। इसमें आपको  सबसे पहले अपना राज्य चुनना है। जैसे मेरा राज्य मध्य प्रदेश हे, मुझे मप्र सरकार द्वारा बिजली मिलती हे। इसी प्रकार आप भी अपना राज्य चुन ले।
  • इसके नीचे आपको अपना Electricity Board या फिर बिजली कंपनी को सिलेक्ट करना है। आपके घर में जिस भी बिजली कंपनी या बोर्ड द्वारा बिजली आती है वह सिलेक्ट करना हे। आपको यह अपने बिजली बिल के सबसे ऊपर लिखा हुआ दिख जायेगा, आप वहा से देख कर इसे सेलेक्ट कर ले।
  • इसके नीचे आपको अपना कस्टमर नंबर और बाकी सारी बिजली बिल की जानकारी डालना है। यह सारी जानकारी आपको अपने बिजली बिल में मिल जाएंगी, वहां से देखकर इसे भर दीजिए। और फिर Fetch bill पर क्लिक करे।

(अगर आपने यह सारी जानकारी गलत भर दीया तो आपका बिल आपको नहीं दिखाई देगा और error बता देगा। इसलिए ध्यान से सारी जानकारी भरिये।)

  • सभी डिटेल्स सही होने के बाद, अब आपके सामने आपका नाम, भुगतान तिथि और बिल अमाउंट आ जायेगा। आप इसे चेक कर लीजिए। और फिर Continue पर क्लिक करें। अब आपके सामने Swipe to pay का ऑप्शन आ जाएगा। इसमें आपको निचे दिए गए arrow को अपने left side से खींचकर right side लाना है।
  • अब आपको बहुत सारे पेमेंट ऑप्शन दिए जाएंंगे। जैसे यूपीआई, अमेजॉन पे बैलेंस, नेट बैंकिंग और क्रेडिट / डेबिट कार्ड। आपको इनमें से अपना पेमेंट ऑप्शन सेलेक्ट करना हे। हम Amazon pay UPI सेलेक्ट करेंगे। आपको जिस भी तरीके से अपना बिल पेमेंट करना हे उसे सेलेक्ट कर ले और फिर Place Order and Pay पर क्लिक करे।
  • उसके बाद आपको अपना यूपीआई पिन डालना है। यूपीआई पिन डालकर OK पर क्लिक कर दे।

आपका बिजली बिल का पेमेंट successful हो गया।  चेक करिये आपको cash back या अन्य offer मिले या नहीं। तो उम्मीद है दोस्तों आपके सवाल Amazon Pay से बिजली बिल कैसे भरे का जवाब आपको मिल गया होगा।

Amazon electricity bill payment offers

फिलहाल अमेजन यूजर्स को अमेजन पे के जरिए बिजली बिल का भुगतान करने के लिए दे रहा है ये ऑफर्स –

  • 1 जनवरी तक आपके पहले बिल भुगतान पर 30 रुपये वापस। प्रति उपयोगकर्ता के लिए 1 बार मान्य।
  • बिल का भुगतान करें और स्क्रैच कार्ड जीतें जो कैशबैक और ऑफर्स प्रदान करता है।

FAQ: Amazon Pay से बिजली बिल कैसे भरे

अमेजन पे से कौन कौन से बिल का भुगतान कर सकते है?

अमेज़न पे की मदद से आप बिजली बिल, मोबाइल पोस्टपेड बिल, क्रेडिट कार्ड बिल, लैंडलाइन बिल और मोबाइल रिचार्ज अदि का भुगतान बड़ी आसानी से कर सकते हो।

क्या हम Amazon वॉलेट से बिलों का भुगतान कर सकते हैं?

जी हा आप अमेज़न पे बैलेंस से बिलो का भुगतान कर सकते हो।

निष्कर्ष

तो देखा दोस्तों आपने कितनी आसानी से amazon pay की मदद से अपना बिजली का भुगतान कर दिया। अब आपको बिजली बिल भरने के लिए लंबी कतार में खड़ा होने की कोई जरूरत नहीं है। अब आप अपने घर से बिजली बिल भर सकते हे।

इसके साथ साथ आपको एक और फायदा भी हे। आप ऑनलाइन बिजली बिल भुगतान करने से बोहोत सरे offers और cash back भी पा सकते हे। तो हेना double मुनाफा। उम्मीद है अपने इस आर्टिकल को पढ़कर अपना Amazon Pay से बिजली बिल कैसे भरे सिख लिया होगा। यह आर्टिकल यह तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment