Amazon pay से recharge कैसे करे [2021]

नमस्कार दोस्तों आपका हमारी वेबसाइट पर स्वागत है। क्या आप Amazon pay से मोबाइल रिचार्ज करना सीखना चाहते हो ? तो आप यह आर्टिकल जरूर पढ़े। आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे Amazon pay से recharge कैसे करें ?

This is a featured image which describes that this article is on Amazon pay से recharge कैसे करे

आजकल सारी दुनिया ऑनलाइन की तरफ जा रही हे। सभी काम ऑनलाइन संभव हे। आप मोबाइल रिचार्ज ऑनलाइन कर सकते हो। आपको अपना मोबाइल रिचार्ज करवाने के किसी दुकान पर जाने की आवस्यकता नहीं हे। आप यह काम घर बैठे कर सकते हे।

आप Amazon pay की मदद से अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते हे। आज हम इस आर्टिकल में यही सीखेंगे की Amazon pay से अपना mobile recharge कैसे करे। हम आपको कुछ आसान स्टेप्स में यह बताएंगे, जिनकी मदद से आप अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते हे। इसके लिए आपको Amazon pay app डाउनलोड करना होगा और उस पर अकाउंट बनाना होगा। हमने निचे इसके बारे में बताया हे।

Amazon pay के बारे में

अमेज़न (Amazon) एक ऑनलाइन शॉपिंग ऐप है। जो की हमें ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा भी प्रदान करता है। इसे Amazon pay नाम से जाना जाता है। हम इसकी मदद से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर, मोबाइल रिचार्ज और बिल पेमेंट कर सकते हैं।

Amazon app download

अगर आपके पास Amazon app पहले से नहीं है और आप इसको डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं। बस आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें और आप प्ले स्टोर पर चले जायेंगे। प्ले स्टोर पे install की बटन पर क्लिक करने पर ये ऐप आपके फोन में डाउनलोड हो जायेगा।

Amazon pay account बनाना

अगर आपके पास Amazon pay अकाउंट नहीं है और आप इसे बनाना चाहते हैं जो कि आपको मोबाइल रिचार्ज करने के लिए बनाना पड़ेगा। तो आप निचे दिया हुआ आर्टिकल को पढ़ सकते हे। 

इस आर्टिकल में हमने आपको Amazon pay account बनाना सिखाया हे। आप इसे पढ़कर आसानी से अपना amazon pay अकाउंट बना पाएंगे। इसके लिए निचे दी गई लिंक पर क्लिक करे।

सीखे Amazon pay account कैसे बनाये

Amazon pay से recharge कैसे करे

तो चलिए बिना किसी देरी के अब सीखते हैं Amazon pay से recharge कैसे करें। हमने नीचे कुछ आसान स्टेप बताई है जिसको आप फॉलो करके अपना फोन रिचार्ज कर पाएंगे। आपको amazon pay से मोबाइल रिचार्ज करने के कई फायदे भी हे इसके बारे में हम अंत में बात करेंगे।

Steps:

  • सबसे पहले आप अपना अमेजॉन ऐप ओपन कर लीजिए और फिर स्क्रीन पर Amazon pay के ऑप्शन पर क्लिक करें। आपका अमेज़न पे अकाउंट ओपन हो जाएगा।
  • अब आपको स्क्रीन के नीचे साइड जाने पर Recharge का ऑप्शन दिखेगा। Recharge के अंतर्गत Mobile Recharge पर क्लिक करे।
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है जिस मोबाइल नंबर पर रिचार्ज करना हे – वह। इसके बाद आपकी सिम कंपनी और राज्य का नाम आ जायेगा आप इसे चेक कर ले और गलत हो तो सही कर दे।
  • इसके निचे आपको अपना मोबाइल रिचार्ज का प्लान डालना हे। आप View plans पर क्लिक करके सभी प्लान को देख सकते और फिर अपना पसंदीदा प्लान सेलेक्ट कर ले। इसके बाद आप Continue पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने आपका बैंक अकाउंट से लिंक UPI ID आ जाएगी जिससे की आपके पैसे कटने वाले हैं। आप इसे बदल भी सकते हो। इसके लिए Change payment method पर क्लिक करे। इसमें आप Amazon pay wallet, UPI, और डेबिट/क्रेडिट कार्ड सेलेक्ट कर सकते हो। अपना पेमेंट मेथड सेलेक्ट करने के बाद Place Order and Pay पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आप अपना यूपीआई पिन डाल दीजिए। यूपीआई पिन डालने के बाद राइट के निशान पर क्लिक करे। आपका मोबाइल रिचार्ज सक्सेसफुल हो जायेगा।

आप इन आसान steps को फॉलो करके अपना मोबाइल रिचार्ज कर पाएंगे और आपको अपना मोबाइल रिचार्ज करने के लिए किसी दुकान पर जाकर परेशान होना नहीं पड़ेगा।

Amazon pay से mobile recharge करने के फायदे

Instant cashback:- अगर आप amazon pay के नए यूजर हैं और आप ने अभी-अभी अमेज़न इस्तेमाल करना चालू किया हे। तो आप अमेजॉन से मोबाइल रिचार्ज करने पर ₹30 से लेकर ₹100 तक का cash back पा सकते हैं।

Offers:- आपको अमेजॉन से मोबाइल चार्ज करने पर कई ऑफर्स भी मिलते हैं। आप Swiggy, Zomato, Lenskart और इन जैसे कई कंपनी के प्रोडक्ट खरीदने पर आप इन ऑफर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Special discount (Airtel, Jio, VI):- आपको amazon pay का इस्तमाल मोबाइल रिचार्ज करने पर आपके सिम ऑपरेटर द्वारा स्पेशल डिस्काउंट भी मिलते हैं। जैसे जुलाई के महीने में एयरटेल ने अमेजॉन पर कस्टमर को काफी offers दिए थे।

निष्कर्ष

तो दोस्तों यह आर्टिकल यही समाप्त होता है। आज हमने सीखा कि हम Amazon pay की मदद से अपना मोबाइल रिचार्ज कैसे करते है। हमने आपको Amazon pay से recharge करने के फायदे भी बताये। उम्मीद हे अपने इस आर्टिकल को पढ़कर घर बैठे अपना मोबाइल रिचार्ज करना सिख लिया होगा। यह आर्टिकल यहा तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment