बैंक अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन 2023 | Application to close bank account in Hindi

बैंक अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे, Bank account band karne ke liye application in English, Bank account band karne ki application in Hindi, Bank account close application format, application to close bank account in Hindi,

नमस्कार दोस्तों आपका हमारी वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है| आज के इस ब्लॉग में हम आपको डिजिटल बैंकिंग से अलग कुछ बताएँगे जो की आपके काफी काम आने वाला है| तो आज के इस ब्लॉग में हम आपको बताएँगे की आप कैसे अपना बैंक अकाउंट बंद करवा सकते है| देखिये अगर आपको अपना अकाउंट बंद करवाना हो तो आपको अपनी बैंक को एक एप्लीकेशन लिखनी होगी, आपको अपने बैंक के बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन को लिखनी होगी| तो इसलिए हम आपको बताएँगे की कैसे आप बैंक अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन लिख सकते है?

हम आपको इस ब्लॉग में हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओ में बैंक अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे वो आपको बताएँगे? वैसे तो एप्लीकेशन लिखना बहुत ही सरल होता है लेकिन बहुत सारे लोगो को यह काफी मुश्किल लगता है क्योकि या तो वो एप्लीकेशन लिखने के फॉर्मेट को नहीं जानते या फिर यह भी हो सकता है की वो एप्लीकेशन का लिखने का तरीका भी न जानते हो|

आपकी चाहे कोई भी वजह हो इस ब्लॉग को पढ़ने की लेकिन हम आपको इस बात की गारंटी देते है की आप इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ने के बाद आपको बैंक अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन लिखने में कोई दिक्कत नहीं आएगी|

हम आपको बताये की आप एप्लीकेशन कैसे लिखे उससे पहले हम आपको एप्लीकेशन का फॉर्मेट और कुछ जरुरी बातो को भी बताएँगे जिन्हे आपको ध्यान में रखना होगा एप्लीकेशन लिखते समय| तो चलिए जानते है उन बातो के बारे में और साथ ही आपको एप्लीकेशन लिखने का फॉर्मेट भी बताएँगे|

HDFC bank account online close कैसे करे ?

Application लिखते समय ध्यान रखने योग्य बातें

अब हम आपको बताएँगे की आपको किन किन बातो का ध्यान रखना चाहिए एप्लीकेशन लिखते समय| जो भी चीज़े हम आपको बताएँगे वो चीज़े न की सिर्फ बैंक एप्लीकेशन के समय बल्कि हर प्रकार की एप्लीकेशन में इन चीज़ो का ध्यान रखना पड़ेगा|

  • आप इस बात का सुनिश्चित करले की आप बैंक को किस भाषा में एप्लीकेशन देंगे|
  • आप किसी भी प्रकार की कटा पिटी अपने एप्लीकेशन लेटर पर न करे|
  • आप अपनी लिखावट को सही रखे|
  • आप जिस पेज पर एप्लीकेशन लिखें वो पेज बिलकुल सही हो उसमें किसी भी प्रकार के दाग या गन्दगी न हो|
  • और अगर आप कंप्यूटर से टाइप कर रहे हो तो आप इस बात का ध्यान रखे की आप जिस फॉण्ट में लिख रहे हो वो फॉर्मल लगे|

Application लिखने का फॉर्मैट

  • सबसे पहले तो आप बैंक मैनेजर को सम्बोधित करे|
  • उसके बाद आप अपने बैंक का नाम और पता लिखे|
  • फिर आप दिनांक डाले| आप वो दिनांक डालें जिस दिनांक पर आप यह एप्लीकेशन लिखेंगे|
  • उसके बाद आप विषय डालेंगे| आप विषय में अपना बैंक अकाउंट बंद करने के बारे में डालेंगे|
  • उसके बाद आप सर या मैडम को इज़्ज़त देते हुए अपने एप्लीकेशन की शुरुआत करेंगे|
  • फिर उसके बाद आप तीन पैराग्राफ में अपनी एप्लीकेशन को लिखेंगे
  • उसके बाद आप अंत में एक धन्यवाद करते हुए कुछ अक्षर लिखेंगे|
  • फिर आखिर में आप अपना नाम लिखेंगे|

उदाहरण – बैंक अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन हिंदी और अंग्रेजी में

अब हम आपको बताएँगे की आप कैसे बैंक अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन बिलकुल ठीक ढंग से लिख सकते है| इसको आप कुछ इस प्रकार भी मान सकते है की जैसे की हमने आपको एक पूरा उदहारण दिया हो| हम आपको इंग्लिश और हिंदी दोनों भाषाओ में आपको सैंपल दिखाएंगे| तो चलिए जानते है|

बैंक अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन हिंदी में

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक,

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया(यहाँ पे आप अपने बैंक का नाम लिखियेगा)

अलीगढ, उत्तर प्रदेश(यहाँ पे आप अपने बैंक शाखा का पता लिखिए)

विषय – खाता बंद करने हेतु पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है की मैं परम(यहाँ पे आप अपना नाम डालियेगा) आपके बैंक का खातारथक हूँ जिसका खाता नंबर – 12345678 (यहाँ पे आप अपना खाता नंबर डालें) तथा मेरा एटीएम पिन नंबर – 908656897579(यहाँ पे आप अपना एटीएम पिन नंबर डालें)| में कुछ निजी कारणों के वजह से अपना खाता चलने में असमर्थ हूँ| 

अतः महोदय से नम्र निवेदन है कि वह मेरा खाता बंद करदे और मेरे बैंक खाते में बची हुई राशि को मुझे वापिस करदे| मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा|

   धन्यवाद

आपका विश्वासी,

नाम – परम

अकाउंट नंबर – 123456789 (वो अकाउंट नंबर जिसमें आप अपने पैसे वापिस करवाना चाहते है)

मोबाइल नंबर – 1234567890 (वो मोबाइल नंबर डालें जो की आपके इस वाले बैंक से लिंक्ड हो)

दिनांक – 3/3/2022 (वो दिनांक डालियगा जिस दिनांक को आप यह एप्लीकेशन सबमिट करेंगे)

हस्ताक्षर – परम

Application to close bank account in English

To

The Bank Manager

State bank of India

Aligarh, Uttar Pradesh

Date – 9/9/2022

Subject – Application for closing saving account

Sir/Madam,

I have opened a saving account here 10 years ago. My account number is 123456789 (Type your account number). I am unable to maintain this account due to some personal issues.

Therefore, I request you to please close this bank account as soon as possible and transfer the account balance in another account whose details are given below. It would be highly appreciable if you do the needful to initiate the process as soon as possible.

Bank name – [name the bank in which money will transfer]

Account number – [of that bank in which you wants to transfer the money]

IFSC code- [of that bank in which you wants to transfer your money]

You’re faithful

Name – Param

signature – Param

UPI भुगतान के दौरान ध्यान रखने योग्य 8 बातें

Leave a Comment