बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन, Bank account transfer application in Hindi, Bank account transfer karne ke liye application, Bank account transfer letter
नमस्कार दोस्तों, आपका हमारी वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है| आज के इस ब्लॉग में हम आपको फिर एक ओर बैंक एप्लीकेशन लिखना सिखाएंगे जो की आपके लिए बोहोत उपयोगी रहेगी। इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की आप बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिख सकते हो? वैसे तो एप्लीकेशन लिखना बहुत ही आसान है लेकिन कभी-कभी एप्लीकेशन लिखते समय बहुत सारे डाउट होते है जैसे की फॉर्मेट क्या होना चाहिए, शब्दों को कैसे सही से चुने, और भी बहुत कुछ|

आप में से बहुत से लोग यह भी सोच रहे होंगे की क्या हम यह काम ऑनलाइन नहीं कर सकते है| तो इसका जवाब है, नहीं| आप ऐसा काम ऑनलाइन नहीं कर सकते है| आपको बैंक जाना ही होगा और आपको बैंक मैनेजर को एक एप्लीकेशन ही देनी पड़ेगी| यह समस्या तक आती है तब आपका कही ट्रांसफर हो गया हो और आपका जो खाता जिस बैंक की ब्रांच से लिंक्ड था वो आपके अब घर से काफी दूर हो तो इस प्रकार की समस्या के लिए लोग अपना बैंक अकाउंट अपने घर के पास वाली ब्रांच में ट्रांसफर करवाना चाहते हो|
तो आज के इस ब्लॉग हम आपको दोनों भाषाएँ हिंदी और अंग्रेजी में बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन लिखना बताएँगे| उसे पहले हम आपको बताएँगे की आपको किन किन बातो का ध्यान रखना होगा एप्लीकेशन लिखते समय और फिर उसके बाद हम आपको एप्लीकेशन लिखने का फॉर्मेट भी बताएँगे| बस आप इस ब्लॉग को आखिर तक पढ़ना और फिर उसके बाद आप बहुत ही आसानी से और जल्दी अपनी एप्लीकेशन लिख सकेंगे| तो चलिए इस ब्लॉग को शुरू करते है|
बैंक अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?
Application लिखते समय ध्यान रखने योग्य बातें
अब हम आपको बताएँगे की आपको बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन लिखते समय किन किन बातो का ध्यान रखना चाहिए| जो भी चीज़े हम आपको बताएँगे वो चीज़े न की सिर्फ बैंक एप्लीकेशन के समय बल्कि हर प्रकार की एप्लीकेशन में इन चीज़ो का ध्यान रखना पड़ेगा|
- आप इस बात का सुनिश्चित करले की आप बैंक को किस भाषा में एप्लीकेशन देंगे|
- आप किसी भी प्रकार की कटा पिटी अपने एप्लीकेशन लेटर पर न करे|
- आप अपनी लिखावट को सही रखे|
- आप जिस पेज पर एप्लीकेशन लिखें वो पेज बिलकुल सही हो उसमें किसी भी प्रकार के दाग या गन्दगी न हो|
- और अगर आप कंप्यूटर से टाइप कर रहे हो तो आप इस बात का ध्यान रखे की आप जिस फॉण्ट में लिख रहे हो वो फॉर्मल लगे|
Bank account transfer application लिखने का format
- सबसे पहले तो आप बैंक मैनेजर को सम्बोधित करे|
- उसके बाद आप अपने बैंक का नाम और पता लिखे|
- फिर आप दिनांक डाले| आप वो दिनांक डालें जिस दिनांक पर आप यह एप्लीकेशन लिखेंगे|
- उसके बाद आप विषय डालेंगे| आप विषय में अपना बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने को लिखेंगे| |
- उसके बाद आप सर या मैडम को इज़्ज़त देते हुए अपने एप्लीकेशन की शुरुआत करेंगे|
- फिर उसके बाद आप तीन पैराग्राफ में अपनी एप्लीकेशन को लिखेंगे
- उसके बाद आप अंत में एक धन्यवाद करते हुए कुछ अक्षर लिखेंगे|
- फिर आखिर में आप अपना नाम लिखेंगे|
ATM card बनवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?
उदाहरण – बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन हिंदी और अंग्रेजी में
अब हम आपको बताएँगे की आप कैसे अंग्रेजी और हिंदी में बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखेंगे| आप इसको एक तरह के उद्धारण मान सकते है की जो की हम आपको दे रहे है की आप कैसे अपना बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए इंग्लिश आय हिंदी में कैसे एप्लीकेशन लिख सकते है| वैसे यो आप अपने हिसाब से भाषा चुनना जिसमें आप सक्षम हो लेकिन कभी कबर बैंक या तो सिर्फ अंग्रेजी या हिंदी में एप्लीकेशन को एक्सेप्ट करता है इसलिए आपको हम दोनों भाषाओ में एप्लीकेशन लिखने का तरीका बताएँगे|
बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन हिंदी में
सेवा में
श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (यहाँ पे आप अपने बैंक का नाम लिखे)
अलीगढ ,उत्तर प्रदेश (यहाँ पे आप अपने बैंक का एड्रेस डालें)
विषय – बैंक खाता स्थानांतरण करवाने हेतु
महोदय,
सविनय निवेदन है की मेरा नाम परम(यहाँ पे आप अपना नाम डालें) है| में आपके बैंक का खातारथक हूँ और मेरा खाता नंबर 1234567890 (यहाँ पे आप अपना खाता नंबर डालेंग) है| मेरा ट्रांसफर इस समय दिल्ली हो गया है तो में आपसे गुज़ारिश करता हूँ की आप मेरे बैंक अकाउंट को अलीगढ से दिल्ली ट्रांसफर करदिजिये|
मेरे बैंक का खाता डिटेल्स कुछ इस प्रकार है:-
खाता नंबर – 1234567890
नाम – परम
मोबाइल नंबर = XXXXXXXXX (यहाँ पे आप अपना मोबाइल नंबर डालेंगे जो की आपके बैंक अकाउंट से लिंक्ड है)
पता – (यहाँ पे आप अपना पता डालेंगे)
अतः मेरा आपसे निवेदन है की आप मेरा बैंक अकाउंट जल्द से जल्द दिल्ली की ब्रांच में करदे|
धन्यवाद
आपका विश्वासी
परम वशिष्ठ
दिनांक – XX-XX-XXXX (यहाँ आप उस दिन की दिनांक डालेंगे जिस दिन आप यह एप्लीकेशन लिखे)
हस्ताक्षार – परम (यहाँ पे आप अपना हस्ताक्षार करेंगे)
Bank account transfer application in English
To
The bank Manager
Bank Name
Branch Name
Date – XX-XX-XXXX
Subject – Transfer of bank account to another branch
Sir/Madam,
With due respect I wants to say that my name is (Your name). I am an account holder in your bank and my account number is (type your account number).
Due to my job transfer/address change. I would like to transfer my bank account from your branch to (type your new bank account name) and its IFSC code is (type your new bank branch IFSC code).
So, I request you to transfer my bank account to the other bank account branch whose details are given above.
Thanking you
Yours Sincerely,
Name – (Type your name here)
Address – (Type your address)
Mobile number – (Type your registered mobile number)
Signature – (Do your signature)