नमस्कार दोस्तों, आपका हमारे ब्लॉग पर स्वागत हैl अगर आप बैंक ऑफ़ बरोदा के खाताधारक हैं और आप बिना बैंक जाए घर बैठे, अपना Bank of Baroda बैंक बैलेंस चेक करना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है आज हम आपको इस ब्लॉग में कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बतायेगे जिससे आप अपना बैंक बैलेंस बहुत ही आसानी से घर बैठे बैठे चेक कर सकते है|
कुछ ऐसे तरीके भी होंगे जिसमे आप बिना इंटरनेट के मदद से भी आप अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है| इन तरीको को करने के स्टेप्स भी बहुत ही आसान है| कुछ ऐसे भी तरीके होंगे जिसमें आपको स्मार्टफोन तक की जरुरत भी नहीं होगी | आप उन तरीको को अपने कीपैड मोबाइल पर भी बड़े ही आसानी से कर सकते हैं|
तो अब हम आपको बता देते हैं की यह ब्लॉग कैसे होगा? तो सबसे पहले हम आपको दो तरीको के बारे में बताएँगे जिसमें आपको इंटरनेट की जरुरत नहीं होगी| इन तरीको को हम ऑफलाइन मेथड्स कहेंगे| फिर हम आपको तीन ऐसे तरीको के बारे में बताएँगे जिसमें आपको इंटनरेट की जरुरत होगी लेकिन आप इन तरीको से सिर्फ एक क्लिक पर अपना बक बैलेंस चेक कर सकते हैं| तो चलिए इस ब्लॉग को शुरू करते है|
जानिए Bank of Baroda passbook online कैसे देखे?
Bank of Baroda बैंक बैलेंस चेक कैसे करे?
Offline तरीके
तो अब हम आपको बताएँगे की आप अपना बैंक बैलेंस बिना इंटरनेट चलाये कैसे चेक कर सकते हैं? इन दो तरीको को करने का तरीका बेहद ही सरल और समझने में बहुत ही आसान है| बस आपको एक चीज़ का ध्यान रखना हैं और वह चीज़ यह हैं की आप जिस मोबाइल पर यह प्रक्रिया कर रहे हैं वह आपके बैंक अकाउंट से लिंक होगा चाहिए अन्यथा आप इन तरीको को कर नहीं पाओगे|
Balance Enquiry Number
अब हम आपको बताएँगे की आप अपना बैंक बैलेंस सिर्फ एक मिस्ड कॉल से कैसे चेक कर सकते हैं? बहुत सारे लोग एक गलती करते हैं की वह नंबर को सेव नहीं करते. सका मतलब है कि अगर आप अपना बैंक बैलेंस चेक करने के लिए कॉल करते हैं, तो आप कॉन्टैक्ट को सेव नहीं करते हैं और नंबर खोजने के लिए Google पर सर्च करते हैं, तो इस बात की अधिक संभावना है कि आपको गलत नंबर मिल गया है जिसमें कुछ गलत नंबर हैं और कुछ ऐसे हैं गलत नंबर जो आपके खाते को हैक कर सकता है, इसलिए सावधान रहें!
Steps:
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल का डायल पैड खोलना होगा|
- फिर आपको एक नंबर टाइप करना होगा जो की है 8648009999| आपको सिर्फ इस नंबर पर मिस्ड कॉल देनी है|
- अब आपको कुछ सेकण्ड्स इंतज़ार करना होगा और फॉर उसके बाद आपको एक बैंक ऑफ़ बरोदा से मैसेज आएगा जिसमें वह आपका बैंक बैलेंस वो भी रियल टाइम मे दिखाएंगे|
SMS Number
अब हम आपको दूसरा तरीका बताएँगे जिससे आप बिना इंटरनेट की मदद से अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसमें बस आपको एक नंबर पर मैसेज भेजना होगा| आपको एक ख़ास चीज़ मैसेज में टाइप करनी होगी अगर आप अपना बैंक बैलेंस चेक करना चाहते है| एक चीज़ आपको ध्यान रखनी होगी की आप जिस नंबर पर मैसेज भेज रहे हैं, वो नंबर आपके बैंक से लिंक्ड होना चाहिए वरना आप अपना बैंक बैलेंस चेक नहीं कर पाएंगे|
Steps:
- सबसे पहले आप को अपने मोबाइल फ़ोन पर मैसेज ऐप्प को खोले|
- फिर उसके बाद आप 8422009988नंबर पर सेंड करे|
- अब आपको मैसेज पर BALऔर उसके बाद स्पेस देकर आपकोआपके बैंक अकाउंट नंबर के आखिरी चार डिजिट्स को टाइप करना है| फिर आपको सेंड ऑप्शन पर क्लिक करना है|
- फिर आपको कुछ सेकंड बाद बैंक ऑफ़ बरोदा से मैसेज आएगा जिससे आप अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकेंगे|
Online तरीके
अब हम आपको बताएँगे की आप इंटरनेट की मदद से अपना बैंक बैलेंस कैसे चेक कर सकते हैं? बैलेंस चेक करने का तरीका बड़ा ही आसान है| आप बस एक क्लिक से ही अपना बैंक बैलेंस कुछ सेकंड में ही चेक कर सकते हैं| तोह चलिए जानते है कोनसे है वह तीन ऑनलाइन तरीके जिससे आप अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हो?
Internet Banking
अगर आप बैंक ऑफ़ बरोदा के इंटरनेट बैंकिंग ग्राहक है तो आप अपना बैंक बैलेंस कुछ ही सेकण्ड्स में पता लगा सकते हैं| आपको बस बैंक ऑफ़ बरोदा के ऑफिसियल इंटरनेट बैंकिंग साइट पर विजिट करे और फिर उसके बाद एक ऑप्शन होग बैंक बैलेंस चेक करने का| आपको बस उस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और उसके बाद आप अपना बैंक बैलेंस देख पाएंगे|
अगर आप इंटरनेट बैंकिंग पर रजिस्टर्ड नहीं है तो हम आपको सुझाव देंगे की आप अपना अकाउंट बैंक ऑफ़ बरोदा के इंटरनेट बैंकिंग साइट पर रजिस्टर्ड करे क्योकि इससे आप ना ही सिर्फ अपना बैंक बैलेंस चेक कर पाएंगे बल्कि आप ट्रांसक्शन, पासबुक चेक करना, इ-स्टेटमेंट्स को डाउनलोड करना आदि काम कर सकेंगे|
Mobile Banking
अगर आप बैंक ऑफ़ बरोदा के ऑफिसियल app पर रजिस्टर है तोह आप बेहद ही आसानी से अपना बैंक अकाउंट चेक कर सकते हैं| आपको सिर्फ अपना बैंक बैलेंस चेक करने के लिए app पर लॉगिन करे और उसके आप बैलेंस चेक के ऑप्शन पर क्लिक करके सिर्फ कुछ ही सेकण्ड्स में आप अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकेंगे|
अगर आप बैंक ऑफ़ बरोदा के ऑफिसियल app पर रजिस्टर नहीं है तोह आप को ज़रूर रजिस्टर्ड होना चाहिए | बैंक ऑफ़ बरोदा के app पर अकाउंट बनाना बड़ा ही आसान है| इस app की मदद से आप नाही सिर्फ बैंक बैलेंस चेक कर पाएंगे बल्कि आप मनी ट्रांसफर, ट्रांसक्शन , आदि चीज़े कर सकेंगे|
Digital Payment Apps
अगर आपका बैंक ऑफ़ बरोदा का अकाउंट किसी भी डिजिटल पेमेंट app जैसे की Phonepe, Paytm से लिंक्ड है तोआप अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं | हर डिजिटल पेमेंट्स app में एक ऑप्शन होता है जिसकी मदद से आप अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है|