Bank of Baroda ATM pin generate कैसे करे? -2023| बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम पिन कैसे बनाये?

नमस्कार दोस्तों आपका हमारी वेबसाइट पर स्वागत है। दोस्तों क्या आपने बैंक ऑफ़ बड़ौदा का नया एटीएम कार्ड लिया है और आप इसका पिन बनाना चाहते है। तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पढ़ रहे है। हमने इस आर्टिकल में आपको बताया है Bank of Baroda ATM pin generate कैसे करे ?

This is a featured image which describes that this article is on Bank of Baroda ATM pin generate कैसे करे ?

बैंक ऑफ बड़ौदा भारत की एक मशहूर सरकारी बैंक है। जो अपने कस्टमर को कई सुविधा देती है जैसे फाइनेंसियल, इनटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, लोन आदि। अगर आपका अकाउंट भी इसी बैंक में है और आपने अपने अकाउंट का एटीएम कार्ड बनाया है। तो फिर आपकी भी यही समस्या होगी की Bank of Baroda ATM pin generate कैसे करे ? पहले बैंक एटीएम पिन खुद बना के देती थी परन्तु सुरक्षा नियमो से अब ऐसा नहीं होतो। तो इस समस्या के हल आप हमारा पूरा आर्टिकल जरूर पढ़े।

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है कि Bank of Baroda ATM pin generate कैसे करे ? बैंक हमें एटीएम पिन बनाने के तरीके देती है। हमने इस आर्टिकल में इन तरीकों के बारे में बताया है। आप अपने नजदीकी एटीएम जाकर अपना Bank of Baroda ATM pin generate कर सकते हैं या फिर आप मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करके अपना नया एटीएम पिन बना सकते हैं। हमने इन दोनों ही तरीको की स्टेप्स इस आर्टिकल में बताई है।

SBI Fastag recharge कैसे करे ?

Bank of Baroda ATM activate कैसे करे?

बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम को एक्टिवेट करने के लिए कोई अलग प्रोसेस नहीं है। यह एटीएम पिन बनाने बनाने पर एक्टिवेट हो जाता है। जब भी आपका नया BOB एटीएम आए तो आप उसका एटीएम पिन नीचे दी गई किसी भी मेथड से बना ले। एटीएम पिन बन जाने के बाद पहले लेनदेन करने पर आपका एटीएम खुद ब खुद एक्टिवेट हो जाएगा।

Bank of Baroda ATM pin generate करने के लिए आवश्यक

दोस्तों बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम पिन बनाने के लिए आपको नीचे दि हुई चीजों की आवश्यकता होगी। आप इन चीजों के बिना अपना Bank of Baroda ATM pin generate नहीं कर पाओगे इसलिए इन सब चीजों का ध्यान जरूर रखे। आपके पास पिन बनाने के लिए ये सब होना अनिवार्य है। हमने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीको के लिए आवश्यक चीजे बताई है।

Offline

  • एटीएम कार्ड
  • अकाउंट नंबर
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर

Online

  • bob World app
  • बैंक ऑफ बड़ौदा मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट होना।

Bank of Baroda ATM pin generate कैसे करे ?

हमने आपको Bank of Baroda ATM pin generate करने के लिए दो तरीके बताये है। आप इन दोनों तरीको में से अपनी सुविधा के अनुसार किसी से भी अपना पिन बना सकते है। इन दोनों ही तरीको में हमने आपको अपना एटीएम पिन बनाना स्टेप बाई स्टेप समझाया है। आप इन 2021 अपडेटेड प्रोसेस की मदद से अपना एटीएम पिन आसानी से बना पाएंगे।

Bank of Baroda ATM pin generation offline

आप अपने नजदीकी बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम जाकर नीचे दी हुई स्टेप्स को फॉलो करके अपना Bank of Baroda ATM pin offline generate कर सकते हैं। अगर आपको पिन बनाने में मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करना है तो यह सबसे आसान तरीका है।

Steps:

  • सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में जाएं।
  • अब आप एटीएम मशीन में अपना एटीएम कार्ड (लगाए) स्वाइप करें।
  • थोड़े समय प्रोसेसस्सिंग होने के बाद स्क्रीन पर आपसे आपकी भाषा सिलेक्ट करने का पूछा जाएगा। आप English को सेलेक्ट कर ले।
  • इसके बाद एटीएम स्क्रीन पर 3 ऑप्शन आ जाएंगे। इनमे से आपको Set/generate ATM PIN के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपसे आपका 14 अंकों का अकाउंट नंबर पूछा जाएगा। आप अपने अकाउंट नंबर को को लिख दीजिये और फिर CORRECT के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • आपको दोबारा से अपना अकाउंट नंबर डालना होगा। अपना अकाउंट नंबर लिखकर फिर से CORRECT के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपसे आपका 10 अंकों का मोबाइल नंबर पूछा जाएगा। आप अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर लिख दीजिये और फिर Press If Correct के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी गया होगा। आप उस ओटीपी को स्क्रीन पर डाल दीजिए।
  • अब आपके सामने ATM पिन बनाने का ऑप्शन आ जायेगा। स्क्रीन पर आप अपना पिन दाल दीजिये। आपको एक बार फिर से नया एटीएम पिन डालना होगा। यह पिन आपके एटीएम कार्ड के लिए सेट हो जाएगा।

तो देखा दोस्तों इस तरह से आपने बड़े ही आसानी से अपना Bank of Baroda ATM pin generate कर लिया है। आपको इसे बनाने के लिए ज्यादा कुछ करने की आवश्यकता नहीं है।

Bank of Baroda ATM pin generation online

अगर आपको घर बैठे बिना एटीएम जाए अपना एटीएम पिन बनाना है तो आप ऑनलाइन तरीका उपयोग कर सकते हो। इस तरीके में आपको सिर्फ अपना मोबाइल उपयोग करना है। आप बैंक ऑफ़ बरोदा के मोबाइल बैंकिंग ऐप से बड़ी आसानी से अपना Bank of Baroda ATM pin generate कर पाओगे।

इस तरीके से पिन बनाने के लिए आपको ध्यान रखना होगा कि आपका बैंक ऑफ बड़ौदा का मोबाइल बैंकिंग ऐप bob World एक्टिवेट होना चाहिए।

Steps:

  • सबसे पहले आप अपना (m-Connect plus) bob World ऐप को खोल लीजिये। इसके बाद अपना पासवर्ड डालकर इसमें लॉगिन कर ले।
  • इसके बाद आपको नीचे की तरफ Cards का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आप Set debit card pin के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अब आपको Set pin पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आ जाएगा। उस ओटीपी को लिख दीजिये और Ok पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने एटीएम पिन बनाने का ऑप्शन आ जाएगा। आपको स्क्रीन पर दो बार अपना नया एटीएम पिन लिखना है। एटीएम पिन लिखकर, Procced पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपको अपना mPin लिखना है। अपना mPin लिखकर, Ok पर क्लिक करे।

इसके बाद आपका एटीएम पिन सक्सेसफुली बन जाएगा। तो देखा दोस्तों आपने ऑनलाइन बड़ी आसानी से Bank of Baroda ATM pin generate कर लिया है।

FAQ: बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कैसे चालू करे

बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम पिन भूल जाने पर क्या करे?

अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम पिन भूल गए है तो आप अपने नजदीकी एटीएम जाकर नया एटीएम पिन बना सकते है। यह करने के लिए हमने इस आर्टिकल में सम्पूर्ण स्टेप्स बताई है। एटीएम पिन जेनेरेट करना और भूल जाने पर नया पिन बनाने का सामान तरीका है। आप bob World मोबाइल ऐप से भी नया एटीएम पिन ऑनलाइन बना सकते है।

एटीएम चालू कैसे करते हैं?

आजकल सभी बैंक के एटीएम पहले से ही चालू होते है बस आपको अपने एटीएम कार्ड का पिन एटीएम जाकर बनाना होता है। एटीएम कार्ड का पिन बनाने के लिए ओटीपी का इस्तेमाल होता है जोकि आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आता है।

क्या मैं बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम पिन ऑनलाइन जनरेट कर सकता हूं?

हां, आप मोबाइल बैंकिंग ऐप बॉब वर्ल्ड के माध्यम से अपना बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम पिन ऑनलाइन जनरेट कर सकते हैं। बीओबी एटीएम पिन ऑनलाइन जनरेट करने के लिए इस आर्टिकल में स्टेप बाई स्टेप पूरी प्रक्रिया दी गई है।

ATM से पैसे कैसे निकाले?

निष्कर्ष

तो दोस्तों यह आर्टिकल यहीं समाप्त होता है। आज के इस आर्टिकल में हमने बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम पिन बनाने की संपूर्ण जानकारी बताइए। हमें सबसे पहले एटीएम पिन बनाने के लिए आवश्यक चीजों के बारे में बताया। इसके बाद हमने आपको बताया कि आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से एटीएम पिन बना सकते हैं। हमने Bank of Baroda ATM pin generate करने की स्टेप आसान भाषा में बताई।

तो उम्मीद है दोस्तों आपने इस आर्टिकल को पढ़कर अपना BOB ATM pin generate कर लिया होगा और आप बैंक की सुविधा का लाभ ले रहे होंगे। इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।

यह भी पढ़े –

Leave a Comment