बैंक से पैसे निकालने का फॉर्म कैसे भरे? | Bank se paise kaise nikale

बैंक से पैसे निकालने का फॉर्म कैसे भरे, Bank se paise kaise nikale, Bank se paise nikalne ka form bharne ka tarika, ग्रामीण बैंक निकासी फॉर्म कैसे भरे, बैंक से पैसे निकालने के लिए क्या करें

नमस्कार दोस्तों आपका हमारी वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है| दोस्तों आज का यह ब्लॉग आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगा। दोस्तों आपको कई बार पैसे निकालने की आवस्यकता पड़ी होगी और उसी समय आप एटीएम से पैसे नहीं निकल पा रहे होंगे।

तो दोस्तों में आपको बता दू की आप बैंक से डायरेक्ट एक फॉर्म भरकर भी पैसे निकाल सकते हो। परन्तु आपको पता नहीं है की बैंक से पैसे निकालने का फॉर्म कैसे भरे? तो दोस्तों चिंता मत कीजिए आज के इस ब्लॉग में हम आपको बताएँगे की आप अपने पैसे अपने बैंक अकाउंट से निकालना चाहते हो तो कैसे उसके लिए बैंक की Cash withdrawal slip भरे।

This is a featured image which tells this article is on बैंक से पैसे निकालने का फॉर्म कैसे भरे

बैंक से पैसे निकालने वाले फॉर्म को Cash withdrawal slip (नकद निकासी पर्ची) कहते है।

आप जिन्हे नहीं पता उन्हें हम बतादे की आपको अगर अपना पैसा निकालना हो तो आपको एक फॉर्म भरना होता है जो की आपको बैंक की तरफ से ही मिलता है| और अगर आप यह सोच रहे होंगे की आप क्या यह चीज़ ऑनलाइन नहीं कर सकते है, तो इसका जवाब होगा बिलकुल भी नहीं! आप इस प्रकार का फॉर्म  ऑनलाइन नहीं भर सकते आपको बैंक ही जाना होगा और बैंक कर्मचारी से फॉर्म लेकर आपको भरना होगा|

वैसे तो बैंक से पैसे निकालने का फॉर्म भरना बहुत ही आसान होता है और ज़्यादातर हर कोई इस प्रकार का फॉर्म भरने में सक्षम रहता है लेकिन कभी कभी कुछ छोटी सी गलती या फिर कभी कभी फॉर्म भरते समय आपको कुछ डाउट भी आते होंगे जिनका शायद आपको जवाब नहीं मिलता और फिर आप फॉर्म नहीं भर पाते है| तो इस ब्लॉग में हम आपको हर एक चीज़ के बारे में बताएँगे और आप फिर बहुत ही आसानी से और जल्दी फॉर्म भर पाएंगे|

वैसे तो हर एक बैंक का अलग अलग फॉर्म होता है| ऐसा कोई फॉर्म नहीं है जिसे भरने के बाद आप किसी भी बैंक में अपना पैसा निकाल सकते हो| लेकिन ज़्यादार बैंक से पैसे निकालने का फॉर्म एक ही प्रकार के सवाल पूछते है, फॉर्म भरवाते समय| इसलिए हम आपको इस ब्लॉग में SBI बैंक से पैसे निकालने का फॉर्म का उदाहरण देके आपको फॉर्म भरने का तरीका बताएँगे| उससे पहले आपको कुछ ज़रूरी बाते बताते है जिसकी मदद से आप सफलतापूर्वक फॉर्म भर पाएंगे| तो चलिए इस ब्लॉग को शुरू करते है|

बैंक में पैसे जमा करने के फॉर्म को भरना सीखने के लिए ये जरूर पढ़े :- बैंक में पैसे जमा करने का फॉर्म कैसे भरे?

Overview

आर्टिकल का विषयबैंक से पैसे निकालने का फॉर्म कैसे भरे?
बैंक का नामकोई भी बैंक (उदा. SBI)
उद्देश्नकद निकासी पर्ची भरना सीखना

नकद निकासी पर्ची भरते समय ध्यान रखें इन महत्वपूर्ण बातों का

  • पहली बात जो आपको विशेष ध्यान रखनी है वो यह है की आप किसी भी बैंक में फॉर्म भरने जा रहे हो तो आपको सबसे पहले आपको अपना पासबुक ज़रूर से ले जाना होगा क्योकि अगर आप अपना पासबुक साथ में लेकर नहीं जाते है तो आप अपना पैसा निकालने में असमर्थ रहेंगे और आप अपना नहीं निकाल पाएंगे| इसलिए आपको अपना पासबुक ले जाना होगा|
  • आप जब फॉर्म में हस्ताक्षर करेंगे तो इस बात का ध्यान रखे की आपने जो हस्ताक्षर बैंक में पहले से ही करवाया होगा उसी प्रकार का हस्ताक्षरआपको इस फॉर्म में करना होगा अगर आपके हस्ताक्षर जो की आपने फॉर्म में करे है वो आपके बैंक में पहले से ही रखे हुए हस्ताक्षर से मैच नहीं करता हो तो आप अपना पैसा नहीं निकाल पाएंगे और आपका फॉर्म रिजेक्ट हो जाएगा|
  • जब भी आप फॉर्म भरेंगे तो आप इस बात का ध्यान रखे की आप फॉर्म में किसी भी प्रकार की गलती न करे न ही करेक्शन करे, आप पहली बार में ही अपना फॉर्म बिलकुल सही से भरिये क्योकि अगर आप ऐसा करेंगे तो आपको फिर से फॉर्म लेना होगा क्योकि आपका वो वाला फॉर्म रिजेक्ट हो जाएगा|
  • आप किसी भी भाषा में अपना फॉर्म भर सकते है| आप चाहें तो हिंदी में और चाहें तो आप अंग्रेजी में भी अपना फॉर्म भर सकते है लेकिन आप जिस भी भाषा में भरे उसमें आप बिलकुल सही फॉर्म भरे|

बैंक से पैसे निकालने का फॉर्म कैसे भरे?

SBI cash withdrawal slip (SBI नकद निकासी पर्ची)

अब आप जो पिक्चर ऊपर देख रहे होंगे वो SBI बैंक से पैसे निकालने का फॉर्म है जो की SBI खुद अपने ग्राहकों को देता है बैंक से पैसे निकालने के लिए| तो चलिए अब हम आपको स्टेप बाय स्टेप आपको इसे भरने का तरीका बताते है|

आपको जैसे की फोटो में #1, #2 जैसे नंबर दे रखे है उसका मतलब है की स्टेप नंबर 1 और 2 में इसको समझाया गया है और आपको जो उस स्टेप में बताया गया होगा आपको उसी नंबर पर, दी गयी जगह पर, वो ही इनफार्मेशन भरनी होगी| वैसे तो पहले और आखिरी स्टेप का लेना देना नहीं है फॉर्म से वो तो आपको फॉर्म कैसे लेना है और जमा कैसे करना है उस बारे में है इसलिए आपको जो स्टेप नंबर दो में बताया है वो आपको #1 वाले में लिखना है|

तो चलिए जानते है की कैसे इस फॉर्म को भरे|

  • सबसे पहले तो आप अपने बैंक की शाखा पर जाए और फिर आप बैंक कर्मचारी से पैसे निकालने वाला फॉर्म मांगे जिसे आप (Money withdrawal form) भी कह  सकते है|
  1. उसके बाद आप अपना नाम लिखे| आप वही नाम लिखे जो की आपके बैंक में रजिस्टर्ड है|
  1. फिर आप बैंक का ब्रांच लिखिए जैसे की अगर आप अलीगढ के है तो आप आप अपना बैंक ब्रांच अलीगढ SBI लिखेंगे|
  1. उसके बाद आप उस दिन का दिनांक लिखे जिस दिन आप इस फॉर्म को भर रहे हो|
  1. उसके बाद आप अपना बैंक अकाउंट नंबर लिखे| आप अपना अकाउंट नंबर अपने पासबुक में से भी देख सकते हो अगर आपको याद न हो तो|
  1. उसके बाद आप जितने पैसे निकलवाना चाहते हो उसे आप अंको में लिखे जैसे की अगर आप पाँच हज़ार निकालना चाहते हो तो आप  5000 लिखेंगे|
  1. फिर उसके बाद आप जितने पैसे निकालना चाहते थे उसको आप शब्दों में लिखे जैसे की “Five thousand only”|
  1. उसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर लिखे जो की आपके बैंक में रजिस्टर्ड है क्योकि अगर आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत आती हो तो आपको आपके मोबाइल नंबर से आपको सूचित किया जाएगा|
  1. फिर उसके बाद आपको हस्ताक्षर करने होंगे| आप ध्यान रखे की आपके हस्ताक्षर आपके बैंक में रजिस्टर्ड हस्ताक्षर से मिलान हो वरना आपका फॉर्म रिजेक्ट हो जाएगा|
  • फिर उसके बाद आपको फॉर्म देना होगा और फिर कुछ घंटे के बाद आपके पैसे दे दिए जाएंगे|

FAQ

बैंक से पैसे निकालने वाले फॉर्म को क्या कहते है?

बैंक से पैसे निकालने वाले फॉर्म को Cash withdrawal slip (नकद निकासी पर्ची) कहते है।

बैंक से पैसे निकालने को English में क्या कहते है?

Withdraw of money from bank

SBI बैंक से पैसे कैसे निकाले?

दोस्तों आप किसी भी बैंक से तीन तरीकों से पैसे निकाल सकते हो – ATM, चेक और नकद निकासी पर्ची (Cash Withdrawal Slip) के उपयोग से।

पैसे निकालने के लिए फॉर्म कैसे भरा जाता है?

पैसे निकालने वाले फॉर्म में आपको अपने बैंक अकाउंट की जानकारी भरनी होती है। हमने इस आर्टिकल में स्टेप बाई स्टेप यह जानकारिया भरना सिखाया है।

दोस्तों अगर आपको अपना बैंक खाता बंद करना हो तो ये जरूर पढ़े:- बैंक अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?

निष्कर्ष

दोस्तों ये आर्टिकल यही समाप्त होता है। आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बैंक से पैसे निकलने के फॉर्म को भरने की पूरी प्रक्रिया को स्टेप बाई स्टेप बताया। साथ ही हमने फॉर्म भरते समय ध्यान रखने वाली बाते भी बताई, जिनसे की आपको फॉर्म भरने में कोई तकलीफ नहीं होगी।

तो उम्मीद है दोस्तों आप हमारा ये आर्टिकल पढ़कर अपनी नकद निकासी पर्ची भरना सिख गए होंगे और इसके इस्तमाल से बैंक से पैसे निकाल लिए होंगे। यह आर्टिकल अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment