बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे, Bank statement application Hindi, Bank statement application format, Bank statement ki application hindi mein, बैंक स्टेटमेंट के लिए आवेदन पत्र
नमस्कार दोस्तों आपका हमारी वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है| अगर आप एक ऐसे ब्लॉग की तलाश में है जिसकी मदद से आप बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन बिलकुल सही तरीके से लिख पाए तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है| आज के इस ब्लॉग में हम आपको बताएँगे की आप बैंक स्टेटमेंट के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे? हम आपको इस ब्लॉग में न ही सिर्फ एप्लीकेशन लिखना बल्कि हर एक चीज़ बताएंगे जो की आपको एप्लीकेशन लिखते समय जरूर पता होनी चाहिए उसको हम इस ब्लॉग में बताएँगे|

वैसे तो एप्लीकेशन लिखना कोई मुश्किल काम नहीं है और वैसे भी ज़्यादातर लोग एप्लीकेशन काफी आसानी से लिख लेते है लेकिन उन्ही में से बहुत सारे लोग कभी कभी कुछ ऐसी छोटी गलती कर देते है, एप्लीकेशन लिखते समय जो की उन्हें लगता है की यह कोई गलती नहीं है लेकिन उसकी वजह से आपकी एप्लीकेशन के रिजेक्ट होने के संभावना काफी बढ़ जाती है|
इसलिए हम आपको इस ब्लॉग मे कुछ ऐसे चीज़ो के बारे में भी बताएँगे जिन्हे आपको ध्यान रखना चाहिए एप्लीकेशन लिखते समय| अगर आप इन चीज़ो को ध्यान में रखकर एप्लीकेशन नहीं लिखेंगे तो शायद आपकी एप्लीकेशन रिजेक्ट भी हो सकती है| और हम आपको बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन लिखने का फॉर्मेट भी बताएँगे जो की आपको ज़रूर देखना चाहिए|
तो चलिए अब हम बात करते है की हमने इस ब्लॉग को कैसे बांटा है| तो सबसे पहले हम आपको बताएँगे की आपको किन किन चीज़ो पर ध्यान देना पड़ेगा एप्लीकेशन लिखते समय और फिर उसके बाद हम आपको एप्लीकेशन लिखने का फॉर्मेट भी बताएँगे| उसके बाद हम अंग्रेजी और हिंदी में आपको लिखकर भी दिखाएंगे जिन्हे आप ऐसा कह सकते है की हम आपको बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन लिखने का उद्धारण दे रहे है की आपको इन एप्लीकेशन को कैसे लिखना है| तो चलिए इस ब्लॉग को शुरू करते है|
नई पासबुक प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?
Bank Statement application लिखते समय ध्यान रखने योग्य बातें
अब हम आपको बताएँगे की आपको बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन लिखते समय किन किन बातो का ध्यान रखना चाहिए| जो भी चीज़े हम आपको बताएँगे वो चीज़े न की सिर्फ बैंक एप्लीकेशन के समय बल्कि हर प्रकार की एप्लीकेशन में इन चीज़ो का ध्यान रखना पड़ेगा|
- आप इस बात का सुनिश्चित करले की आप बैंक को किस भाषा में एप्लीकेशन देंगे|
- आप किसी भी प्रकार की कटा पिटी अपने एप्लीकेशन लेटर पर न करे|
- आप अपनी लिखावट को सही रखे|
- आप जिस पेज पर एप्लीकेशन लिखें वो पेज बिलकुल सही हो उसमें किसी भी प्रकार के दाग या गन्दगी न हो|
- और अगर आप कंप्यूटर से टाइप कर रहे हो तो आप इस बात का ध्यान रखे की आप जिस फॉण्ट में लिख रहे हो वो फॉर्मल लगे|
बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन लिखने का फॉर्मेट
अब हम आपको बताएँगे की बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन को लिखने का क्या फॉर्मेट होता है?
- सबसे पहले तो आप बैंक मैनेजर को सम्बोधित करे|
- उसके बाद आप अपने बैंक का नाम और पता लिखे|
- फिर आप दिनांक डाले| आप वो दिनांक डालें जिस दिनांक पर आप यह एप्लीकेशन लिखेंगे|
- उसके बाद आप विषय डालेंगे| आप विषय में बैंक स्टेटमेंट प्राप्त को लिखेंगे|
- उसके बाद आप सर या मैडम को इज़्ज़त देते हुए अपने एप्लीकेशन की शुरुआत करेंगे|
- फिर उसके बाद आप तीन पैराग्राफ में अपनी एप्लीकेशन को लिखेंगे
- उसके बाद आप अंत में एक धन्यवाद करते हुए कुछ अक्षर लिखेंगे|
- फिर आखिर में आप अपना नाम लिखें|
बैंक चेक बुक प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?
उद्धारहण – हिंदी और अंग्रेजी में बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?
अब हम आपको बताएँगे की आप कैसे बैंक स्टेटमेंट के लिए बिलकुल सही एप्लीकेशन कैसे लिखे? हम आपको हिंदी और अंग्रेजी दोनों में बताएँगे की आपको इस प्रकार की एप्लीकेशन कैसे लिखनी है, आप इसको एक तरह से उद्धारण बता रहे है| ऐसा हम इसलिए कर रहे है क्योकि कुछ बैंक एक तरह की ही भाषा में एप्लीकेशन एक्सेप्ट करते है इसलिए हम आपको दोनों भाषाओ में बता रहे है| तो चलिए इस ब्लॉग को शुरू करते है|
बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन हिंदी में
सेवा में
श्रीमान बैंक प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (यहाँ पे आप अपने बैंक का नाम लिखे)
अलीगढ, उत्तर प्रदेश(यहाँ पे आप अपने बैंक की शाखा का नाम लिखे)
दिनांक – 29/05/2022
विषय – बैंक स्टेटमेंट के हेतु पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है की मेरा नाम परम (यहाँ पे आप अपना नाम लिखे)है| में आपके बैंक एक खाताधारक हूँ और मेरा बैंक अकाउंट नंबर 1234567890(यहाँ पे आप अपना बैंक अकाउंट नंबर डालें) है| दरअसल मुझे इनकम टैक्स भरना है और उसके लिए मुझे अपने बैंक सटटेमनेट की ज़रूरत है|
अतः मेरा आपसे अनुरोध है की आप मुझे 1 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 के समय तक बैंक स्टेटमेंट प्रदान करदिजिये| में आपका हमेशा आभारी रहूँगा|
आपका विश्वासी
नाम – परम(यहाँ पे आप अपना नाम लिखे)
मोबाइल नंबर – 7908767856 (यहाँ पे आप अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर लिखे)
पता – अलीगढ (यहाँ पे आप पूरा पता डालें)
हस्ताक्षर – (यहाँ पे आप अपने हस्ताक्षर करें जैसे की आपने अपने बैंक अकाउंट में किए होंगे)
Bank Statement application English
To
The Bank Manager
State bank of India (Write your bank name)
Aligarh, Uttar Pradesh (Write your bank branch)
Date – XX-XX-XXXX
Subject – Requesting for issuing bank statement
Dear sir/madam
With due respect I beg to state that my name is Param (write your name here). I am an account holder in your bank and my account number is 1234567890 (type your account number here). As I have to pay income tax so, I have to submit the bank statement of my account.
So, I would highly request you to provide bank statement of my account from 1-04-2021 to 31-03-2022 as soon as possible. I will be thankful to you
Yours faithful
Name-[Write your name here]
Phone number – [Write your registered phone number]
Address – [Write your address here]
Signature – [Do your signature here as you did in your bank account]
Mpin bhul Gaye he acounta closes Karna
आप forgot mpin करके नया एमपिन बना सकते है।
आपको कोन सा अकाउंट बंद करना है ??
Mpin bhul Gaye he
Good post. I learn something new and challenging on blogs I stumbleupon everyday. Its always useful to read articles from other writers and use something from their web sites.