बैंक ऑफ़ इंडिया BOI मोबाइल बैंकिंग कैसे चालू करे? – 2023

बैंक ऑफ़ इंडिया के मोबाइल एप्लीकेशन में खुद को कैसे रजिस्टर्ड करें, BOI मोबाइल बैंकिंग कैसे चालू करे?, BOI मोबाइल बैंकिंग में लॉगिन कैसे करे, Boi mobile banking login

नमस्कार दोस्तों आपका हमारी वेबसाइट पर स्वागत है| अगर आप बैंक ऑफ़ इंडिया के खातराथक है और आप अपने आप को बैंक ऑफ़ इंडिया के मोबाइल बैंकिंग के ग्राहक भी बनना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है| आज के इस ब्लॉग में हम आपको बताएँगे की आप बैंक ऑफ़ इंडिया के मोबाइल एप्लीकेशन पर खुद कैसे रजिस्टर्ड कर सकते है|

रजिस्ट्रेशन करने का तरीका बहुत ही सरल है| बस आप यह सुनिश्चित करले की आप इस ब्लॉग को आखिर तक पढ़े और फिर उसके बाद आप काफी जल्दी और आसानी से अपने आप को बैंक ऑफ़ इंडिया के BOI मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन में रजिस्टर्ड कर लेंगे| आपको यहाँ पर खुद को रजिस्टर करने के लिए कुछ अन्य डाक्यूमेंट्स की भी ज़रूरत नहीं पड़ेगी| बस आपका अकाउंट बैंक ऑफ़ इंडिया में होना चाहिए और उसके बाद आप बेहद ही आसानी से खुद को रजिस्टर्ड कर लेंगे|

आपको खुद को रजिस्टर करने से पहले हम आपको बैंक ऑफ़ इंडिया के मोबाइल ग्राहक बनने के कुछ फायदे भी बताना चाहते है| वैसे तो जैसे जैसे डिजिटल का ज़माना चल रहा है और आने वाले समय पर तो और भी जाता चलेगा तो वैसे तो आपको खुद को ज़रूर इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग से जुड़े रहना चाहिए लेकिन तभी हम आपको मोबाइल बैंकिंग के कुछ फायदों के बारे में बताते है|

Overview

आर्टिकल का विषयBOI मोबाइल बैंकिंग कैसे चालू करे?
बैंक का नामबैंक ऑफ़ इंडिया
उद्देश्मोबाइल बैंकिंग चालू करना
बैंक की वेबसाइटWebsite
एप का नामBOI Mobile
डाउनलोड

BOI मोबाइल बैंकिंग के फायदे

तो चलिए अब हम आपको बताते है की मोबाइल बैंकिंग के ग्राहक बनने से आपको कौन कौन से फायदे मिलेंगे? तो चलिए जानते है उन फायदों के बारे में|

  • सबसे पहला फायदा तो यह है की बैंक के काम अब आप सिर्फ अपनी उंगलिओ से कही भी कभी भी कर सकते है| मतलब आप अपना बैंक बैलेंस, बैंक स्टेटमेंट, अपने बिलो का भुक्तान, अपने पैसो को ट्रांसफर करना यह साड़ी सुविधाएं आप मोबाइल बैंकिंग से बहुत ही आसानी से कर सकते है|
  • यदि आप मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करते हैं तो आपका बैंक अकाउंट और आपका व्यक्तिगत जानकारी पूरी तरह से सुरक्षित है। बैंक आपको लॉग-इन क्रेडेंशियल का एक सेट देगा जिसका उपयोग आप अपने अकाउंट में साइन इन करने और ट्रांन्जेक्शन करने के लिए कर सकते हैं। ये लॉग-इन क्रेडेंशियल आपको सुरक्षित रूप से दिए जाते हैं और चूंकि आप केवल वही हैं जो आपकी लॉग-इन आईडी और पासवर्ड जानते हैं, इसलिए आपका अकाउंट हमेशा सुरक्षित रहता है। अधिकांश बैंक आपको दो–चरणीय सत्यापन सक्षम करने की अनुमति देते हैं, जहां आप केवल अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए वन–टाइम पासवर्ड (OTP) दर्ज करने पर बैंकिंग ट्रांन्जेक्शन कर सकते हैं।
  • आप कुछ अन्य फायदो  का भी लाभ उठा सकते है जैसे की आपको बहुत ही आसानी से घर बैठे बैठे अपनी एटीएम पिन को बदल कर नहीं एटीएम पिन बना सकते है, आप अपनी पासबुक को घर बैठे बैठे चेक कर सकते है और कई बैंक तो अपने ग्राहकों को जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने की भी अनुमति देते है तो आप उसका भी लाभ उढा सकते है|

5 तरीकों से Union bank balance check करे

BOI मोबाइल बैंकिंग चालू करने की प्रक्रिया

अब हम आपको बैंक ऑफ़ इंडिया के मोबाइल एप्लीकेशन में रजिस्टर्ड होने का तरीका बताएँगे| हम आपको स्टेप बी स्टेप यह पूरी प्रक्रिया आपको बताएँगे| बस आप यह सुनिश्चित करे की आप इसको आखिर तक पढ़े और फिर पढ़ने के बाद आप अपने आप फिर कुछ ही मिनट्स में बैंक ऑफ़ इंडिया के मोबाइल एप्लीकेशन में रेजिस्ट्रेड हो जाएंगे|

Step 1: App download & registeration

  • सबसे पहले आप प्ले स्टोर से बैंक ऑफ़ इंडिया के आधिकारिक मोबाइल एप्लीकेशन को इनस्टॉल करले|
  • उसके बाद आपको next पर क्लिक करने के बाद proceed पर क्लिक करे| उसके बाद बैंक आपसे कुछ अनुमतियाँ मांगेगा, आपको बस allow ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|
  • उसके बाद वो आपसे सिम को चुनने के लिए कहेगा| आपको उस सिम कार्ड को चुनना होगा जो की आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो|
  • उसका बाद आपको proceed पर क्लिक करके आपको थोड़ी देर बाद वो नंबर डिटेक्ट करके आपके सामने दिखाएगा और फिर आपको proceed  ऑप्शन पर क्लिक करना होगा| 

Step 2: यूजर आईडी और पासवर्ड बनाना

  • उसके बाद आपको अपनी user id बनानी होगी| आप कुछ भी user id बना सकते है और फिर उसके बाद अगर आपकी user id उपलब्ध होगी तो आप नेक्स्ट पर क्लिक करे वार्ना आपके सामने आपकी user id के अनुसार उब्लब्ध user id दिखाएगा, आपको बस उन में से एक को चुनकर next पर क्लिक करे|
  • उसके बाद आपको एक Login pin डालना होगा, Login pin 6 डिजिट्स का होना चाहिए और कुछ कंडीशंस और भी है जो की ढीक उसके नीचे दी होगी, आपको उसके अनुसार अपना Login pin बनाना होगा| उसके बाद आप फिर से अपना Login pin को डालें और फिर टर्म्स एंड कंडीशन पर क्लिक  submit ऑप्शन पर क्लिक करे|
  • उसके बाद आपको अपनी बैंक में रजिस्टर्ड customer Id को डालना होगा और फिर submit पर क्लिक करे|
  • उसके बाद आपको अपना अकाउंट नंबर डालना होगा और फिर आपको submit पर क्लिक करना होगा|
  • उसके बाद आपको अपने डेबिट कार्ड की इनफार्मेशन डालने के लिए proceed पर क्लिक करना होगा|
  • उसके बाद आपको अपनी डेबिट कार्ड की डिटेल्स भर देनी है, उसमें आपको अपना डेबिट कार्ड नंबर, उसकी एक्सपायरी डेट और अपना एटीएम पिन टाइप करके submit ऑप्शन पर क्लिक करे|
  • उसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा आपको बस उसको टाइप करना होगा और फिर verifyपर क्लिक करना होगा|
  • उसके बाद आपको ट्रांसक्शन पासवर्ड सेट करना होगा| पासवर्ड सेट करने की टर्म्स एंड कंडीशन आपको उसके नीचे दी गयी होगी, आपको बस उस हिसाब से अपना ट्रांसक्शन पासवर्ड सेट करना है| उसके बाद आपको इसी पासवर्ड को फिर से नीचे दिए गए बॉक्स पर टाइप करना है और फिर submit पर क्लिक करना है|

उसके बाद अब आप सफलतापूर्वक बैंक ऑफ़ इंडिया के BOI मोबाइल बैंकिंग ग्राहक बन चुके है| अब आप काफी सारे फायदे जो की हमने आपको पहले ही बताया था उनका लाभ ले सकते है| उम्मीद है की यह आर्टिकल आपके काम आया होगा|

Leave a Comment