Canara bank ATM Pin generate कैसे करे?

Canara bank ATM Pin generate कैसे करे, Canara bank atm pin generation online, केनरा बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाए, Canara bank new atm activation

नमस्कार दोस्तों आपका हमारी वेबसाइट पर स्वागत है। दोस्तों क्या आपने अपने केनरा बैंक अकाउंट के लिए नया एटीएम कार्ड मंगवाया है। परन्तु इसे उपयोग करने के लिए आपको अपने एटीएम का पिन बनाना होता है और आपको इसकी प्रोसेस नहीं पता है। तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पढ़ रहे है। हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताया है की Canara bank ATM Pin generate कैसे करे?

This is a featured image which describes that this article is on Canara bank ATM Pin generate कैसे करे ?

केनरा बैंक भारत का तीसरा सबसे बड़ा राष्ट्रीयकृत बैंक है। यह भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के स्वामित्व में है। इसका मुख्यालय बैंगलोर में है। 1906 में मैंगलोर में अम्मेम्बल सुब्बा राव पाई द्वारा केनरा बैंक की स्थापना की गई। केनरा बैंक के एटीएम कार्ड को आप अपने बैंक ब्रांच जाकर या ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से भी अप्लाई कर सकते है।

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है कि Canara bank ATM Pin generate कैसे करे? हम अपने एटीएम पिन अपने बैंक के नजदीकी एटीएम जाकर बना सकते है। हमने इस आर्टिकल में एटीएम मशीन से एटीएम पिन बनाने की प्रोसेस के बारे में बताया है।

Candi app में registration कैसे करे?

Overview

आर्टिकल का विषयCanara bank ATM Pin generate कैसे करे?
बैंक का नामCanara Bank
उद्देश्एटीएम पिन बनाना
बैंक की वेबसाइटWebsite

Canara bank ATM Pin generate कैसे करे ?

दोस्तों हमने आपके साथ Canara bank atm pin generate करने की पूरी स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस आगे साझा की है। साथ ही हमने आपको एटीएम पिन बनाने के लिए एटीएम पर ले जाने वाली जरुरी चीजे भी बताई है। इसके बाद आप पिन बनाने की प्रोसेस पढ़ सकते है। यदि आपको अपने केनरा बैंक एटीएम पिन बनाने में कोई तकलीफ आती है तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछे।

जरूरी चीजें

एटीएम कार्ड

अकाउंट नंबर

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर

Steps

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी Canara बैंक एटीएम में जाना है और फिर एटीएम मशीन में एटीएम कार्ड को लगा दीजिए। पूरी प्रोसेस होने तक एटीएम कार्ड मशीन से ना निकाले।
  • आपको कुछ क्षण इंतज़ार करना होगा और फिर आपको भाषा चुनने का ऑप्शन दिया जाएगा। आपको इन पर ध्यान नहीं देना है और नीचे दिए ऑप्शन Green Pin/Forget Pin पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद अगले पेज में आपको Generate OTP ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद अगले पेज में आपको अपने केनरा बैंक का अकाउंट नंबर लिखना है और फिर Correct ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए।
  • अगले पेज में आपको OTP डालना है। बैंक द्वारा आपको आपके अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। आप इसे अपने स्क्रीन पर लिख दीजिए और फिर Correct पर क्लिक कर दे।
  • अब आपको कुछ क्षण इंतज़ार करना होगा और फिर Canara bank ATM pin generate करने का ऑप्शन आ जाएगा। आप जो भी 4 अंको का एटीएम पिन बनाना चाहते है उसे स्क्रीन पर दाल दीजिए।
  • एटीएम पिन डालने के बाद अगले पेज में आपको एक बार ओर पिन डालना होगा।
  • अब आपको कुछ क्षण इंतज़ार करना है और फिर जब आपके स्क्रीन पर Your PIN is changed successfully लिखा हुआ आ जाए तो मतलब है आपका एटीएम पिन बन गया है।
  • इसके बाद आप अपना एटीएम कार्ड मशीन से निकल सकते हो।

तो दोस्तों इस तरह से हमने अपना Canara bank ATM pin generate का लिया है। आप ये प्रोसेस फॉलो करके अपने नए एटीएम का पिन बना लीजिए।

Canara bank balance check कैसे करे?

FAQ

क्या डेबिट कार्ड के लिए कोई लेनदेन सीमा है?

केनरा बैंक डेबिट कार्ड के लिए – Standard / Classic कार्ड के एटीएम से नकद निकासी प्रति दिन 40,000 रुपये तक सीमित है और खरीद लेनदेन के लिए 1,00,000 रुपए प्रति दिन सिमित है।

केनरा बैंक का एटीएम पिन भूल जाने पर क्या करे?

केनरा बैंक का एटीएम पिन भूल जाने पर आप उसे एटीएम मशीन द्वारा और इंटरनेट बैंकिंग द्वारा नया एटीएम पिन बना सकते है। इसकी पूरी प्रोसेस इस आर्टिकल में साझा की गई है।

निष्कर्ष

तो दोस्तों यह आर्टिकल यहीं समाप्त होता है। आज के इस आर्टिकल में हमने Canara bank ATM Pin generate करने की संपूर्ण जानकारी बताइ है। हमें सबसे पहले एटीएम पिन बनाने के लिए आवश्यक चीजों के बारे में बताया। इसके बाद हमने आपको केनरा बैंक एटीएम पिन बनाने की स्टेप्स बताई हैं। यदि आप अपना एटीएम पिन भूल गए है तो भी इस तरीके से नया पिन बना सकते है।

तो उम्मीद है दोस्तों आपने इस आर्टिकल को पढ़कर अपना Canara bank ATM pin generation कर लिया होगा और आप बैंक की सुविधा का लाभ ले रहे होंगे। यदि पिन बनाने में कोई परेशानी आती है तो निचे कमेंट करके अवश्य पूछे। इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment