Canara bank balance check कैसे करे? Enquiry number 2023

नमस्कार दोस्तों आपका हमारी वेबसाइट पर स्वागत है। दोस्तों क्या आपका बैंक अकाउंट Canara बैंक में है और आप भी अपना अकाउंट बैलेंस चेक करना चाहते है ? परन्तु आप बैंक जाकर बैलेंस चेक करके परेशान हो गए हो और नए तरीके जनना चाहते हो। तो आप यह आर्टिकल जरूर पढ़े। इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है की Canara bank balance check कैसे करे ? और Canara bank balance enquiry number क्या है ?

This is a featured image which describes that this article is on Canara bank balance check कैसे करे ?

कैनरा बैंक भारत की तीसरी सबसे बड़ी सरकारी बैंक है। इसकी स्थापना सन 1906 में मैंगलोर में हुई थी। इस बैंक का मुख्यालय बेंगलुरु में है। अगर आपका अकाउंट भी कैनरा बैंक में है और आप अब भी अपना अकाउंट बैलेंस बैंक जाकर पता करते है। तो आप ये जरूर पढ़े। इसे पढ़कर आप बैंक बैलेंस चेक करने के सरे तरीके जान सकते है।

आज के इस आर्टिकल में हमने Canara bank balance check कैसे करें के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है। हमने आपको Canara bank balance (enquiry number) check no. करने का नंबर भी बताया है। इस आर्टिकल में आपको तीन ऑफलाइन और दो ऑनलाइन तरीके पता चलेंगे जिनसे की आप आसानी से अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं। ऑनलाइन बैलेंस चेक करने के लिए आपको पहले केनरा बैंक के इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग को एक्टिवेट करना होगा।

Allahabad bank balance check कैसे करे ?

Canara bank balance check कैसे करे ?

Canara bank balance check करने के लिए हमने आपको 6 तरीके बताए हैं। इन सभी तरीको को हमने आपको बहुत ही आसान भाषा में बताया है जिससे की आप इनको पढ़कर अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते है। यह तरीके है – Missed call on enquiry number, Passbook, ATM/Debit card, Internet banking और Mobile banking.

Offline तरीके

Missed call – Canara bank balance enquiry number

सभी बैंक अपने कस्टमर को बैलेंस चेक करने के लिए एक enquiry number देता है। आप इस नंबर पर मिस कॉल लगाकर आसानी से अपना Canara bank balance check कर सकते हैं।

इसके लिए आपको बस अपने फोन से इस नंबर पर कॉल कर देना है, यह कॉल अपने आप कट हो जायेगा। थोड़े समय बाद बैंक द्वारा आपके फ़ोन पर एक SMS आएगा। इस SMS में बैंक ने आपके अकाउंट बैलेंस की जानकारी दी होगी, यह से आप अपना बैलेंस पता कर सकते है।

Canara bank balance check number in English

0-9015-483-483

हिंदी में केनरा बैंक बैलेंस चेक करने का नंबर

0-9015-613-613

ATM card से कैनरा बैंक बैलेंस चेक करना

आप अपने एटीएम/डेबिट कार्ड से भी अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको एटीएम मशीन का उपयोग करना होगा। यह थोड़ा टेक्निकल तरीका है पर इससे भी आप आसानी से अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं।

Steps:
  1. यह करने के लिए आप सबसे पहले अपने नजदीकी कैनरा बैंक एटीएम जाए।
  1. इसके बाद अपने कैनरा बैंक के एटीएम कार्ड को मशीन में स्वाइप करें और अपना एटीएम पिन डाल दे।
  1. अब आप को स्क्रीन पर BALANCE ENQUIRY का ऑप्शन दिखाई देगा, आप इस पर क्लिक करे।
  1. इसके बाद आपको अपना अकाउंट टाइप सेलेक्ट करना है। जैसे हमारा सेविंग्स अकाउंट है तो Savings सेलेक्ट करेंगे।
  1. यह करने के बाद स्क्रीन पर आपका अकाउंट बैलेंस दिखाई देगा।

Passbook से कैनरा बैंक बैलेंस चेक करना

अगर आपको बैलेंस चेक करने के लिए मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करना है तो आपके लिए पासबुक एंट्री करवाना सबसे आसान तरीका है Canara bank balance check करने का।

इसके लिए आपको अपने नजदीकी कैनरा बैंक शाखा में जाना है और अपनी बैंक पासबुक को अपडेट करवाना है। बैंक पासबुक अपडेट होने पर आप की सारी लेनदेन और बैलेंस की जानकारी उस पर प्रिंट हो जाएगी। आप यहां से अपना बैलेंस चेक कर पाएंगे।

Online तरीके

अगर आपको घर बैठे इंटरनेट के इस्तेमाल से अपना Canara bank balance check करना है तो आप इन तरीकों तो जरूर पढ़ें। इन तरीकों में हमने मोबाइल के उपयोग से अपना बैंक बैलेंस चेक करना बताया है। इंटरनेट के माध्यम से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपके फ़ोन में केनरा बैंक की इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग की सुविधा होना अनिवार्य है। इसके बिना आप ऑनलाइन केनरा बैंक बैलेंस चेक नहीं कर पाएंगे।

Internet Banking से कैनरा बैंक बैलेंस चेक करना

केनरा बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सुविधा से अपना अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए आप नीचे दी गई स्टेप को फॉलो करें।

Steps:
  1. सबसे पहले आप अपने ब्राउज़र में केनरा बैंक की इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट को खोल लीजिये। https://netbanking.canarabank.in/entry/ENULogin.jsp
  1. इसके बाद अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर ले।
  1. अब आपके सामने केनरा बैंक कि इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। इसमें आपको Bank Details के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  1. इसके बाद आपको Bank Balance and Statement का ऑप्शन दिखाई देगा, आप इस पर क्लिक कर दे।
  1. अब आपके सामने अकाउंट बैलेंस और लेन-देन की जानकारी आ जाएगी। आप यहां से अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है।

Mobile Banking से कैनरा बैंक बैलेंस चेक करना

केनरा बैंक की मोबाइल बैंकिंग (mobile app) सुविधा से अपना अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए आप नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें।

Steps:
  1. सबसे पहले आप अपना केनरा बैंक मोबाइल ऐप CANDI खोल लीजिये। इसके बाद अपना पासवर्ड डालकर लॉगिन कर ले।
  1. अब आपको सबसे ऊपर View balance का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा, इस पर क्लिक कर दें।
  1. इसके बाद आपके बैंक अकाउंट का बैलेंस स्क्रीन पर आ जाएगा।

आप इन दोनों तरीकों से आसानी से ऑनलाइन अपना Canara bank balance check कर पाएंगे।

FAQ: Canara bank balance check कैसे करे?

  1. केनरा बैंक मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?

    केनरा बैंक अकाउंट का मिनिमम बैलेंस शहरी और ग्रामीण बैंक शाखाओ के लिए अलग-अलग है। यदि आपका अकाउंट ग्रामीण शाखा में है तो मिनिमम बैलेंस 500 रुपए है और शहरी शाखा में है तो 1000 रुपए मिनिमम बैलेंस है।

  2. केनरा बैंक का अकाउंट नंबर कितने अंको का होता है?

    केनरा बैंक का अकाउंट नंबर 13 अंको का होता है।

  3. केनरा बैंक का पासबुक कैसे चेक करें?

    Canara e-Passbook ऐप को डाउनलोड कर, उसपर रजिस्टर करके आप आसानी से अपनी केनरा बैंक पासबुक को चेक कर सकते है।

  4. केनरा बैंक अकाउंट नंबर कैसे पता करें?

    आप अपना केनरा बैंक अकाउंट नंबर को पासबुक, चेक बुक, अकाउंट स्टेटमेंट या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से आसानी से पता कर सकते है। अगर आपके पस्स ये सब सुविधा नहीं है तो आप बैंक शाखा में जाकर भी अपना अकाउंट नंबर पता कर सकते है।

निष्कर्ष: Canara bank balance check kaise karen

दोस्तों यह आर्टिकल यहीं समाप्त होता है। आज के इस आर्टिकल में हमने Canara bank balance check कैसे करे के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी। हमने आपको 6 तरीको से अपना केनरा बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करना बताया। साथ ही हमने Canara bank balance enquiry number भी बताया। आपके पास ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके हैं, अपना बैलेंस चेक करने के।

तो उम्मीद है दोस्तों आपने इस आर्टिकल को पढ़कर अपना केनरा बैंक बैलेंस चेक कर लिया होगा। यह आर्टिकल अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment

3 तरीके Canara बैंक बैलेंस चेक करने के
3 तरीके Canara बैंक बैलेंस चेक करने के