Candi app में registration कैसे करे? Canara bank mobile banking

Candi app में registration कैसे करे, Candi app registration, Canara bank mobile banking, Candi app me register kaise kare

नमस्कार दोस्तों आपका हमारी वेबसाइट पर स्वागत है। क्या आप अपने केनरा बैंक अकाउंट के लिए मोबाइल बैंकिंग चालू करना है? परन्तु आपको इसकी प्रोसेस नहीं पता है। तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पढ़ रहे है। आप इस आर्टिकल को पढ़कर आसानी से अपने केनरा बैंक अकाउंट के लिए मोबाइल बैंकिंग चालू कर पाएंगे।

This is a featured image which describes that this article is on Candi app में registration कैसे करे ?

दोस्तों मोबाइल बैंकिंग चालू करने के लिए हमें बैंक के ऑफिसियल मोबाइल बैंकिंग ऐप की आवश्यकता होती है। सभी बैंक के पास अपने ग्राहकों को मोबाइल बैंकिंग की सुविधा प्रदान करने के लिए मोबाइल एप्लीकेशन होती है। Canara बैंक ने अपने ग्राहकों को मोबाइल बैंकिंग की सुविधा देने के लिए CANDI ऐप दिया है। इस ऐप को अपने फ़ोन डाउनलोड करके और इसमें रजिस्टर कर के Canara bank की मोबाइल बैंकिंग का आनंद ले सकते है। पर आप सोच रहे होंगे की ये कैसे करे, तो इसके आप ये आर्टिकल पूरा जरूर पढ़े।

इस आर्टिकल में हमने आपको CANDI app में registration कैसे करे की सम्पूर्ण प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताई है। सबसे पहले आपको केनरा बैंक के मोबाइल बैंकिंग ऐप CANDI के बारे में जानेंगे और इसे download करना सीखेंगे। इसके बाद हम आपको CANDI app में register करने की प्रोसेस बताएंगे। साथ ही आप इस ऐप के फीचर और फायदे को भी इस आर्टिकल में पढ़ सकते हो। तो चलिए शुरू करते है।

Overview

आर्टिकल का विषयCandi app में registration कैसे करे?
बैंक का नामCanara Bank
उद्देश्मोबाइल बैंकिंग चालू करना
मोबाइल बैंकिंग एपCANDI
बैंक की वेबसाइटWebsite

Canara bank passbook online देखे.

Candi app

CANDI एक केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग ऐप है जो विभिन्न बैंकिंग सुविधाएं और सेवाएं प्रदान करता है जैसे बैलेंस पूछताछ, मिनी स्टेटमेंट, फंड ट्रांसफर, उपयोगिता बिल भुगतान और बहुत कुछ। इस ऐप के माध्यम से आप केनरा बैंक के ऑनलाइन बैंकिंग का लाभ ले सकते है।

Candi app download कैसे करे?

दोस्तों आप केनरा बैंक के मोबाइल बैंकिंग ऐप को हमारी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है। CANDI ऐप डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दी गई बटन पर क्लिक करे और इसके बाद आपको Install की बटन पर क्लिक करना है। यह करने पर आपके फ़ोन में CANDI app download हो जाएगा –

दोस्तों आप CANDI ऐप को प्ले स्टोर में जाकर भी डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए आप अपना प्ले स्टोर खोलकर CANDI ऐप सर्च करे और फिर Install की बटन पर क्लिक करके, इसे अपने फ़ोन में डाउनलोड कर ले।

Candi app में registration कैसे करे?

CANDI app में रजिस्टर करने के लिए हमने आपको कुछ आसान की स्टेप की प्रोसेस बताई है। आप अपने CANDI ऐप में रजिस्टर करने के लिए निचे दी गई स्टेप्स को एक के बाद एक फॉलो करते जाईए और आपकी केनरा बैंक की मोबाइल बैंकिंग चालू हो जाएगी। अगर आपको कोई तकलीफ आती है तो निचे कमेंट में अवश्य पूछे।

Steps:

  • सबसे पहले आप अपने केनरा बैंक के मोबाइल ऐप CANDI को खोल लीजिए।
  • आपको अपने फ़ोन नंबर को वेरीफाई करना है। इसके लिए स्क्रीन पर अपने सिम कार्ड को सेलेक्ट करना, जिसका नंबर आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर हो। सेलेक्ट करने के बाद Next पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके फोन नंबर पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी अपने आप भर जाएगा। अगर आपके फोन में ऐसा नहीं होता है तो आप ओटीपी भरें।
  • आप आपको CANDI ऐप के लिए लॉगिन पासवर्ड बनाना है। इसके लिए आप एक पासवर्ड सोचकर स्क्रीन पे दाल देना है। वेरीफाई के लिए आपको एक बार फिर से लॉगिन पासवर्ड डालना होगा।
  • यह करते ही आप ऐप में रजिस्टर हो जाओगे। अब आपको बैंक अकाउंट ऐड करना है। इसके लिए अपना लॉगिन पासवर्ड डालकर ऐप में लॉगिन कर लीजिए।
  • आपके सामने Term & Conditions का पेज खुल जाएगा, इसमें आप I Agree पर क्लिक करे।
  • इसके बाद CANDI ऐप का होम पेज खुल जाएगा। इस पेज में आपको View Your Balance पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपना MPIN बनाना है। इसके लिए 6 अंकों का कोई भी मुश्किल पासवर्ड सोचकर स्क्रीन पर लगाएं। आपको यह पासवर्ड दो बार दर्ज करना होगा। अंत में Confirm पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने MPin Set Successfully का मैसेज आ जाएगा। इस मैसेज में आपको Validate Now पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद फिर से एक मैसेज बॉक्स आएगा। इसमें आपको सेलेक्ट करना है की आप अकाउंट को डेबिट कार्ड या बैंक ब्रांच से लाए एक्टिवेशन कोड से लिंक करना चाहते है। यहा आप Debit Card सेलेक्ट करे।
  • अब आपको अपने एटीएम कार्ड की डिटेल डालना है। सबसे पहले आपको अपना एटीएम कार्ड नंबर, फिर expiry date और एटीएम पिन डालना है। अंत में Next पर क्लिक करे।
  • अब आपको अपना बैंक अकाउंट सेलेक्ट करना है और फिर Activate क्लिक कर दीजिए।

आपने CANDI ऐप में सफलतापूर्वक रजिस्टर कर लिया है और आपकी Canara bank की मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट हो गई है।

Canara bank balance check कैसे करे?

FAQ:

मैं अपने कैंडी मोबाइल ऐप को कैसे एक्टिवेट करूं?

Candi ऐप को एक्टिवेट करने के दो तरीके है – डेबिट/एटीएम कार्ड और Activation कोड। दोस्तों अपने एटीएम कार्ड की मदद से आप घर बैठे अपना Candi ऐप एक्टिवेट कर सकते हो। दूसरे तरीके में आपको अपने बैंक ब्रांच जाकर मोबाइल बैंकिंग चालू करने के लिए एक्टिवेशन कोड लेना पढ़ेगा और फिर इस कोड से ऐप एक्टिवेट करना होगा।

क्या CANDI केनरा बैंक का ऐप है?

हाँ, CANDI केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग सेवाओं की एक आधिकारिक ऐप है।

मैं अपने कैंडी एपीपी बैलेंस की जांच कैसे करूं?

CANDI ऐप में केनरा बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपको इस ऐप के होम स्क्रीन पर दिख रहे View Balance ऑप्शन का उपयोग करना हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों यह आर्टिकल यहीं समाप्त होता है। इस आर्टिकल में हमने आपको घर बैठे केनरा बैंक की मोबाइल बैंकिंग सुविधा को इस्तेमाल करने के ऐप CANDI app में registration कैसे करे, ये बताया। सबसे पहले हमने Candi ऐप के बारे में जाना। उसके बाद हमने इसको डाउनलोड करना और इस पर रजिस्ट्रेशन करने की पूरी प्रोसेस बताई। साथ ही हमने CANDI ऐप के फायदे भी साझा किए है।

तो उम्मीद है दोस्तों आपने CANDI app में register कर लिया होगा। अगर आपको अभी भी इस पर रजिस्टर करने में या हमारी दी गई जानकारी में कोई दिक़्क़त है तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे। यह आर्टिकल अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment