ATM (Cash Deposit Machine) में पैसे कैसे जमा करें? – 2023

कॅश डिपाजिट मशीन क्या है, Cash deposit machine kaise use kare, ATM में पैसे कैसे जमा करें, Cash deposit machine hindi

नमस्कार दोस्तों, आपका हमारे ब्लॉग में हार्दिक स्वागत है| दोस्तों, आज के इस ब्लॉग में हम आपको कैश डिपाजिट मशीन के बारे में बताएँगे| हम आपको इस ब्लॉग में हर एक चीज़ बताएँगे कैश डिपाजिट मशीन के बारे में| हम आपको हर एक चीज़ बहुत ही सरल भाषा में बताएँगे जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से और जल्दी कैश डिपाजिट मशीन को इस्तेमाल कर पाएंगे| बस आप इस ब्लॉग को आखिर तक पढ़ना और फिर उसके बाद आप काफी आसानी से और बेफिक्र मशीन का इस्तेमाल कर पाएंगे|

हम आपको इस ब्लॉग में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की कैश डिपॉज़िट मशीन को कैसे इस्तेमाल करे इसके बारे में बताएँगे| वैसे तो हर एक बैंक का कैश डिपॉज़िट मशीन को इस्तेमाल करने का तरीका एक जैसा ही है इसलिए चाहे आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के कैश डिपॉज़िट मशीन को कैसे इस्तेमाल करें जाने या फिर आप किसी और बैंक के मशीन का, हर एक बैंक में कैश डिपॉज़िट करने का तरीका एक जैसा ही है बस कुछ एक दो स्टेप अलग हो सकते है लेकिन ज़्यादातर में एक सामान ही है|

वैसे तो यह मशीन 2013 में ही आ गयी थी और काफी शहरो में यह मशीन को इस्तेमाल करना भी काफी आम बात हो गयी थी और ज़्यादातर लोग इसको इस्तेमाल भी करते है लेकिन कुछ शहरो में यह मशीन कुछ एक दो साल पहले ही आयी होगी और इसके वजह से बहुत से लोग इसको इस्तेमाल नहीं करते है क्योकि यह उनके लिए नया है|

लेकिन वह लोग यह नहीं जानते होंगे की इसके कितने फायदे है और कुछ लोग इसको पूरी तरह से भी नहीं जानते होंगे की यह मशीन क्या है और इसका कैसे इस्तेमाल करते है| तो हम इस ब्लॉग में न ही सिर्फ आपको कैश डिपॉज़िट मशीन को कैसे इस्तेमाल करे यह बताएँगे बल्कि हम आपको इसके फायदे और इसके बारे और भी काफी चीज़े हम बताएँगे|

तो अब हम बात करें की हमने आज के ब्लॉग को कैसे बाटा है तो सबसे पहले हम आपको कैश डिपॉज़िट मशीन है क्या और इसे कब इस्तेमाल किया था इसके बारे में बताएँगे| फिर हम आपको इसके फायदे बताएँगे और फिर अंत में आपको इसको करने का तरीका बताएँगे| तो चलिए अब इस ब्लॉग को शुरू करते है|

ATM से पैसे कैसे निकाले?

कैश डिपॉज़िट मशीन क्या है?

कैश डिपॉज़िट मशीन एक प्रकार की मशीन है जिसकी मदद से आप अपने बैंक खाते के साथ-साथ दुसरो के भी खाते में पैसे जमा जमा कर सकते हो जिसकी वजह से आपको बैंक जाने की भी ज़रूरत नहीं है| आप इसकी मदद से कभी भी अपने पैसे अपने खाते में या फिर दुसरो के खाते में पैसे जमा कर सकते है|

कैश डिपॉज़िट मशीन भारत में सबसे पहले स्टेट बैंक के द्वारा मंगलौर के शहर में लागू करी गयी| इसके बाद फिर बैंक ऑफ़ बड़ोदरा और आई.सी.आई बैंक जैसे भी कुछ बड़े बैंक भी इस मशीन को अपने बैंक शाखाओं में लागू करने लगे| उसके बाद यह मशीन बड़े बड़े शहरो में लागो होने लगी और लोग फिर इस मशीन का इस्तेमाल करके अपने पैसो को अपने बैंक खाते में जमा करने लगे|

लेकिन अभी तक इस मशीन को सिर्फ शहरों तक ही लागू कर पाए है| अभी भी इसको किसी भी गाँव या कुछ बहुत चीते शहरो में अभी तक लागू नहीं किया है लेकिन मन जा रहा है की अगले 5 से 10 के अंदर ही यह मशीन पूरे भारत में लागू हो जायेगी और हर कोई इसका इस्तेमाल कर पायेगा|

कैश डिपॉज़िट मशीन के फायदे

  • आपको इसकी मदद से बैंक जाने की कोई ज़रूरत नहीं पड़ेगी|  आप बहुत ही आसानी से अपने पैसे जमा कर सकते है|
  • यह सर्विस 24*7 दिन उपलब्ध रहती है जिसका मतलब है की आप  कभी भी किसी भी समय और दिन में अपना पैसा जमा कर सकते है|
  • यह बहुत ही फास्ट सर्विस है जिसकी मदद से मात्र कुछ ही मिनटों में आपका पैसा आपके खाते में या फिर किसी और के खाते में जमा हो जाता है|
  • आपको इसके लिए किसी भी प्रकार का फॉर्म नहीं भरना होगा|
  • आप एटीएम या डेबिट कार्ड के साथ भी और बिना किसी कार्ड के भी पैसे जमा कर सकते है लेकिन अगर आप बिना कार्ड के पैसे जमा करेंगे तो फिर आपको कुछ फीस देनी होगी और अगर नहीं करते है तो आप बिना कुछ फीस दिए पैसे जमा कर पाएंगे|

ATM card बनवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?

Cash Deposit Machine (ATM) में पैसे कैसे जमा करें?

अब हम आपको बताएँगे की आप कैसे कैश डिपॉज़िट मशीन की मदद से किसी भी बैंक खाते में पैसे कैसे जमा करे| जैसे की मैंने पहले ही आपको बताया था की पैसे जमा करने के दो तरीके होते है|

  • कार्ड के बिना
  • कार्ड के साथ

तो हम आपको इन दोनों तरीको की मदद से पैसे जमा करने का तरीका बताएँगे| तो सबसे पहले हम जानते है की कार्ड के बिना आप कैसे अपने पैसो को जमा कर पाएंगे| जैसे की हमने पहले ही बताया था की हम स्टेट बैंक के कैश डिपॉज़िट मशीन की मदद से पैसे जमा करे इसके बारे में बताएँगे| तो चलिए इसको शुरू करते  है|

कार्ड के बिना ATM में पैसे कैसे जमा करें?

  • सबसे पहले आप अपने बैंक के कैश डिपॉज़िट मशीन पर जाए और फिर आप  Card Less Deposit ऑप्शन को चुने|
  • इसके बाद आप हिंदी और इंग्लिश में से एक भाषा को चुने|
  • अब आप उस बैंक का नाम चुने जिस बैंक में आप अपना पैसा जमा करना चाहते हो|
  • अब आप जिस खाते में अपना पैसा जमा करना चाहते है उसका मोबाइल नंबर डालें| मतलब की जो नंबर इस खाते से लिंक हो उस नंबर को आपको टाइप करना होगा| उसके बाद फिरसे आपको वो मोबाइल नंबर टाइप करना होगा|
  • फिर आप जिस खाते में पैसे करना चाहते है उस खाते का नंबर आप टाइप करें| उसके बाद आपको फिर से यही अकाउंट नंबर टाइप करना होगा|
  • इसके बाद तुरंत ही आपको जिस खाते में आप अपने पैसे जमा करना चाहते है उसकी बैंक डिटेल्स आ जाएगी| अगर डिटेल्स सही हो तो आप confirm पर क्लिक करदे|
  • अब कैश स्लॉट खुलेगा और आपको उसमें कैश डालना है और कन्फर्म पर क्लिक करना है|
  • मशीन अब कैश को गिनेगी और कुछ ही सेकण्ड्स के बाद आपने जितना कैश जमा किया होगा उसकी डिटेल आएगी जिसमें उसका अमाउंट और कितने नॉट है उसके बारे में दिखायेगा| अगर सब ढीक है तो आप कन्फर्म पर क्लिक करें|
  • उसके बाद मशीन आपके पैसे जमा करदेगा और आपको एक  Deposit Receipt देगा जो की आपको जरूर लेके जाना होगा|

कार्ड के साथ ATM में पैसे कैसे जमा करे|

  • सबसे पहले आप अपना एटीएम कार्ड कैश डिपाजिट मशीन में स्वाइप करले|
  • अब आप Banking ऑप्शन को चुने|
  • फिर आप भाषा को चुने|
  • अब आप अपने एटीएम पिन को डालें|
  • इसके बाद आप deposit ऑप्शन को चुने|
  • इसके बाद आप cash ऑप्शन को क्लिक करे|
  • फिर आपक एक मैसेज आएगा जिसमें यह लिखा होगा की आप एक बार में 200 से ज़्यादा नोट और 49900 से ज़्यादा पैसे जमा नहीं कर सकते है| इस मैसेज को आप पूरा पढ़े और [हीर कन्फर्म पर क्लिक करे|
  • अब आप अकाउंट टाइप को चुने जिस अकाउंट में आप अपना पैसा जमा करना चाहते हो|
  • फिर उसके बाद cash slot खुल जाएगा, आपको उसमें पैसे जमा करने होंगे|  उसके बाद आपको कन्फर्म पर क्लिक करें|
  • फिर स्क्रीन पर आपके कॅश की डिटेल दिखाई देंगी जिसमें नोट कितने है और इसका कुल कितना अमाउंट है वो दिखाया जाएगा|
  • अब आप बस कन्फर्म पर क्लिक करे और उसके बाद आपका पैसा जमा हो जाएगा|

Leave a Comment