[CBI] Central Bank of India CIF number कैसे पता करे -6 तरीके

नमस्कार दोस्तों आपका हमारी वेबसाइट पर स्वागत है। दोस्तों क्या आपको इंटरनेट बैंकिंग चलाने के लिए Central Bank के CIF नंबर की जरुरत है। पर आपको पता नहीं है की ये कहा से मिलेगा, तो आप यह आर्टिकल पूरा जरूर पढ़े। हमने इस आर्टिकल में आपको बताया है की Central Bank of India CIF number कैसे पता करे।

This is a featured image which describes that this article is on Central Bank of India CIF number कैसे पता करे ?

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में सीआईएफ नंबर क्या है और सीआईएफ नंबर की हमें कहा आवयश्कता होती है। साथ ही हम उन सभी तरीकों के बारे में बात करेंगे जिनसे हम Central Bank of India CIF number का पता कर सकते हैं। आप अपना CBI CIF number ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से पता कर सकते हैं। हमने इस आर्टिकल में इन दोनों के बारे में बताया है।

Central Bank of India CIF number क्या है ?

Customer Identification File या CIF number, बैंक द्वारा प्रत्येक खाताधारको की व्यक्तिगत जानकारी रखने के लिए एक अद्वितीय 11 अंकों की संख्या है। जब भी बैंक प्राधिकरण को आपकी व्यक्तिगत जानकारी की आवश्यकता होती है, वे इस नंबर का उपयोग करते हैं। ये नंबर बैंक के उपभोक्ता द्वारा बनाए गए सभी खातों में loan, KYC, Identity proof और demat account की जानकारी रखता है।

  • CIF का फुल फॉर्म है Customer Identification File
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सीआईएफ नंबर 11 अंकों की अद्वितीय संख्या है।

HDFC customer Id कैसे पता करे?

CIF number की हमें कहा आवश्यकता होती है ?

CIF नंबर कि हमें सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में इंटरनेट बैंकिंग चलाने के लिए जरूरत होती है। CBI इंटरनेट बैंकिंग एक्टिवेट करने के दौरान हमसे सीआईएफ नंबर पूछा जाता है।

तो आइए अब जानते हैं हम किन-किन तरीकों से अपना Central Bank of India CIF number पता कर सकते हैं।

Central Bank of India CIF number कैसे पता करे?

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मिलाके 6 तरीके बताएं है जिनसे कि आप अपना सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सीआईएफ नंबर पता कर सकते हैं। आपको बस इन तरीकों को फॉलो करना है और आपको अपना सीआईएफ नंबर पता चल जाएगा। हमने इन तरीको को बहुत ही आसान भाषा में बताया है।

CBI CIF number offline पता करना

1 – Customer care पर फोन लगाकर पता करना

यह सबसे आसान तरीका है अपना CBI CFI number पता करने का। आपको सिर्फ सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया कस्टमर केयर नंबर पर फोन लगाना है और उन्हें अपना अकाउंट नंबर और बाकि जानकारी जो पूछी जाए वह देना है। इसके बाद वह आपको आपका सीआईएफ नंबर बता देंगे।

Customer care number – 1800 22 1911

2 – Passbook से पता करना

पासबुक से भी आप अपना सीआईएफ नंबर पता कर सकते हैं। सभी खाताधारकों की पासबुक के पहले पेज पर यह जानकारी लिखी हुई होती है।

3 – Account statement से पता करना

अगर आपके पास बैंक अकाउंट का Account statement है तो आप उस पर भी अपना सीआईएफ नंबर देख सकते हैं।

4 – Cheque book से पता करना

चेक बुक के पहले पेज पर भी आपके अकाउंट की सारी जानकारी लिखी हुई होती है। आप यहां से अभी अपना सीआईएफ नंबर पता कर सकते हैं

CBI CIF number online पता करना

अगर आपने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग पर आईडी बना रखी है तो आप इन 2 तरीकों से भी अपना Central Bank of India CIF number online पता कर सकते हैं।

1 – Internet banking से पता करना

  • सबसे पहले आप किसी भी ब्राउज़र में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की इंटरनेट बैंकिंग की वेबसाइट को खोल लीजिए और उस पर अपने आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर ले।
  • अब आपके सामने आपका होम पेज खुल जाएगा। इसमें आपके नाम के नीचे आपका सीआईएफ नंबर लिखा हुआ मिल जाएगा।

2 – Mobile app से पता करना

  • सबसे पहले आप अपने फोन में Cent m-passbook ऐप को खोल लीजिए। अगर आपके पास यह ऐप नहीं है तो इसे डाउनलोड कर ले। [Download]
  • अब आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे। इनमें से आपको यूजर प्रोफाइल पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने आपका CIF नंबर आ जाएगा

तो दोस्तों हमने आपको सारे तरीके बता दिए हैं जिनसे कि आप अपना सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सीआईएफ नंबर पता कर सकते हैं। आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों में से किसी भी तरीके से अपना सीआईएफ नंबर पता कर सकते है।

निष्कर्ष

दोस्तों यह आर्टिकल यही समाप्त होता है। इस आर्टिकल में हमने सबसे पहले जाना की CBI CIF नंबर क्या होता है और इसकी हमें कहा जरुरत होती है। इसके बाद हमने 4 ऑफलाइन और 2 ऑनलाइन तरीके जाने जिनसे हम अपना Central Bank of India CIF number पता कर सकते है।

तो उम्मीद है दोस्तों अपने यह आर्टिकल पढ़कर अपन CIF नंबर पता कर लिया होगा और फिर आसानी से सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के इंटरनेट बैंकिंग को एक्टिवेट कर लिया होगा। यह आर्टिकल अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment