Google Pay UPI pin change या reset कैसे करे

नमस्कार दोस्तों आपका हमारी वेबसाइट पर स्वागत है। आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे की Google pay UPI pin change कैसे करें और Google pay में UPI pin reset कैसे करें। अंग्रेजी में How to change UPI pin in Google pay in Hindi ?

This is a featured image which describes that this article is on How to change UPI pin in Google pay in Hindi

दोस्तों अक्सर हम अपना पिन या पासवर्ड भूल जाते है क्योकि इतने सारे पासवर्ड याद रखना आसान चीज नहीं है। पर आप इन सभी UPI Pin को फिर से बना सकते हैं। आज हम इसी पर बात करेंगे। यदि आपको अपना pin भूल जाते हो और उसे बदलना चाहते हो, तो नया पिन बनाने की प्रक्रिया हमने इस आर्टिकल बताई है।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको सिखाएंगे की Google pay UPI pin change कैसे करते हैं और फिर इसके बाद हम आपको बताएंगे Google pay मैं UPI pin reset कैसे करते हैं। यह सब जानने के लिए पूरा आर्टिकल जरूर पढ़े। Google pay में आप बड़ी आसानी से अपना UPI पिन change और reset कर सकते हो। इसके लिए हमने निचे पूरी जानकारी दी है।

दोस्तों अगर आपको अपना पुराना यूपीआई पिन नहीं आता है आप उसे भूल गए हैं। तो आप उसे चेंज कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने एटीएम कार्ड की जरूरत होगी। यदि आपको अपना पुराना यूपीआई पिन याद है पर आपको उसे बदलना है तो इसके लिए आपको अपने एटीएम कार्ड की आवश्यकता नहीं है। आप आसान तरीके से इसे बदल सकते हैं।

Google pay UPI pin change और reset करना

तो दोस्तों बिना किसी देरी के अब सीखते हे की Google pay में अपना UPI pin कैसे change करें और reset करें। इसके लिए हमने निचे स्टेप बाये स्टेप प्रोसेस बताई है। आपको बस यह प्रक्रिया को पढ़ना है और फिर अपने Google pay ऐप में इस्तमाल करके अपना UPI पिन बदल लेना है।

यहा Google pay UPI pin change का मतलब है नया UPI पिन बनाना जब आप पुरान पिन भूल गए हो।

और Google pay UPI pin reset का मतलब है पुराने पिन के इस्तमाल से नया UPI पिन बनाना। यूपीआई पिन बदलना।

Google Pay UPI Pin Change करना

दोस्तों अगर आप अपना Google pay का यूपीआई पिन भूल गए हो और अब आपको इसे इस्तेमाल करने के लिए नया पिन बनाना है। इसके लिए आपको अपने एटीएम कार्ड की जरूरत होगी। एटीएम कार्ड को अपने पास रख लें और नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें।

Steps:

  • सबसे पहले आप अपना Google pay ऐप खोल ले।
  • अब आपको अपने प्रोफाइल सेक्शन में जाना है। इसके लिए आप सबसे ऊपर अपने प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें। अगर फोटो नहीं लगाया हुआ है तो एक गोल आकर का फोटो होगा, उस पर क्लिक करें।
  • यह करने के बाद आपका प्रोफाइल सेक्शन खुल जाएगा। इसमें आपको Bank Account के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सारे बैंक अकाउंट आ जाएंगे जो कि Google pay से लिंक है। इनमें से आपको उस बैंक अकाउंट को सिलेक्ट करना है जिसका आपको नया यूपीआई पिन बनाना है।
  • अब आपके सामने आपके उस बैंक अकाउंट की डिटेल्स खुल जाएगी। इसमें आपको Forgot UPI Pin के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है।
  • इसके बाद आपसे आपके एटीएम कार्ड की डीटेल्स पूछी जाएंगी। इसमें आपको सबसे पहले अपने एटीएम कार्ड की आखरी 6 संख्या को डालना है और फिर अपने एटीएम कार्ड की expiry (Valid up to) date को डालना है। इसके बाद नीले रंग के निशान पर क्लिक कर दें।
  • अब आपके फोन नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस OTP को यहां डाल दीजिए।
  • इसके बाद आपसे आपका एटीएम पिन मांगा जाएगा आप अपना एटीएम पिन डाल दीजिए और राइट निशान पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपना नया यूपीआई पिन बनाना है। इसके लिए आप स्क्रीन पर अपना नया यूपीआई पिन डाल दीजिए और राइट निशान पर क्लिक करें। आपसे नए यूपीआई पिन एक बार फिर से पूछा जाएगा तो फिर से डाल दीजिए और राइट निशान पर क्लिक करें।

आपका Google pay UPI pin change हो गया है। अब आप इसकी मदद से Google pay में पैसे ट्रांसफर और बिल पेमेंट कर सकते हैं। एक बात ध्यान रखिए की नया UPI पिन बनाने पर आपकी ट्रांजैक्शन लिमिट कम हो जाएगी आप सिर्फ 5000 रुपये तक पैसे भेज सकते हैं। 24 घंटे पूरे होने के बाद आप वापस अपने पुराने लिमिट पर पहुंच जाएंगे।

Google pay से बिजली बिल कैसे भरे

Google Pay UPI Pin reset करना

दोस्तों कभी आपको अपने UPI पिन को बदलने की आवश्यकता होगी ही। आप सिक्योरिटी कारणों से या फिर किसी अन्य कारण से इसे बदलना चाहते हैं, तो चलिए अब सीखते हे इसे कैसे बदले।

Google pay UPI pin reset करने के लिए आपको अपने एटीएम कार्ड की आवश्यकता नहीं है। इसके लिए बस आपको अपना पुराना पिन याद होना चाहिए। आप अपने पुराने UPI Pin की मदद से अपना नया पिन बना सकते हो। यह करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Steps:

  • सबसे पहले आप अपना Google pay ऐप खोल ले।
  • अब आपको अपने प्रोफाइल सेक्शन में जाना है। इसके लिए आप सबसे ऊपर अपने प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें। अगर फोटो नहीं लगाया हुआ है तो एक गोल आकर का फोटो होगा, उस पर क्लिक करें।
  • यह करने के बाद आपका प्रोफाइल सेक्शन खुल जाएगा। इसमें आपको Bank Account के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सारे बैंक अकाउंट आ जाएंगे जो कि Google pay से लिंक है। इनमें से आपको उस बैंक अकाउंट को सिलेक्ट करना है जिसका आपको नया यूपीआई पिन बनाना है।
  • यहा पर आपको उपर की तरफ 3 बिंदु के निशान पर क्लिक करना है। और फिर Change UPI Pin पर क्लिक करना है।
  • अगले पेज में आपको अपना पुराना यूपीआई पिन डालना है। और फिर राइट के निशान पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको अपना नया यूपीआई पिन बनाना है। इसके लिए आप स्क्रीन पर अपना नया यूपीआई पिन डाल दीजिए और राइट के निशान पर क्लिक करें। आपको यहां फिर से नया यूपीआई पिन डालना है और राइट के निशान पर क्लिक करना है।

आपका नया यूपीआई पिन सक्सेसफुली बन गया  है। आप इसका इस्तेमाल कर के Google pay से पेमेंट कर सकते हो।

निष्कर्ष

तो दोस्तों यह आर्टिकल यहीं समाप्त होता है आज हमने Google pay में UPI pin के बारे में बात करी। हमने पहले जाना की UPI पिन भूल जाने पर नया UPI पिन कैसे बनाएं। इसके बाद हमने सिखा की Google pay में UPI पिन बदला कैसे जाता हे पुराने पिन की मदद से।

उम्मीद हे दोस्तों आपने यह आर्टिकल पढ़कर अपना Google pay UPI pin change या reset कर लिया होगा और आपको समझने में कोई परेशानी नहीं आई होगी। यह आर्टिकल How to change UPI pin in Google pay in Hindi यहां तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment