नमस्कार दोस्तों आपका हमारी वेबसाइट पर स्वागत है। आज के इस आर्टिकल में हम सीखेंगे कि आप अपना Phonepe UPI Pin change या reset कैसे करे। अंग्रेजी में How to change/reset phonepe upi pin in hindi.

अगर आप भी अपना Phonepe यूपीआई पिन भूल गए हैं या आप किसी वजह से उसे बदलना चाहते हैं या आप अपने security कारणों से अपना Phonepe UPI Pin reset करना चाहते हैं । तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए है।
आज के इस आर्टिकल में हम पूरी डिटेल में बात करेंगे कि कैसे आप अपना Phonepe UPI Pin change कर सकते हो। हम इस आर्टिकल में step by step यह जानेगे की phonepe app पर कहा से अपना UPI पिन चेंज कर सकते हे । यह बहुत आसान प्रोसेस है जो कि आप एक बार पढ़ कर अपने द्वारा स्वयं कर सकते हैं।
Table of Contents
Phonepe UPI Pin change करना और reset करना
तो चलिए बिना बिना किसी देरी के अब हम सीखते हैं कि Phonepe UPI Pin change / reset कैसे करें। अगर आपको पुराना UPI pin याद है तो आप उसे बदलना सकते है। पुराना UPI Pin याद नहीं हे तो घबराइये मत आप इसे reset कर सकते हो। इसके लिए आप Phonepe UPI Pin reset कैसे करे की स्टेप्स को फॉलो करे।
UPI pin change करने के लिए हमने नीचे स्टेप by स्टेप प्रोसेस बताया है। जिसमें हम आपके साथ हमारा UPI Pin भी change करेंगे। आप अपने पुराने पिन की मदद से Phonepe यूपीआई पिन चेंज कर सकते हैं। तो चलिए पहले हम अपना UPI पिन change करना सिख लेते हे।
PhonePe UPI pin change कैसे करे
अगर आपको अपना पहला यूपीआई पिन याद है तो आप उसकी मदद से अपना नया यूपीआई पिन बना सकते हैं।
- सबसे पहले आप अपना Phonepe ऐप ओपन कर लीजिए और फिर My Money के ऑप्शन पर क्लिक करें। यह आपको नीचे की तरफ दिख जाएगा।
- इसके बाद आपको Payments के अंतर्गत Bank Accounts के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने आपके सारे बैंक अकाउंट आ जाएंगे। अगर आपने Phonepe से एक ही बैंक अकाउंट लिंक किया है तो वह आ जाएगा। आपको जिस बैंक अकाउंट का यूपीआई पिन चेंज करना है आप उस बैंक अकाउंट पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद आपके सामने आपके बैंक अकाउंट की डिटेल्स आ जाएगी। अपना UPI pin change करने के लिए आप यूपीआई पिन के सामने Change के बटन पर क्लिक करें।
- अब आपको UPI पिन चेंज करने के लिए सबसे पहले Enter UPI Pin के अंदर अपना पुराना UPI Pin लिखना है। इसके बाद Set UPI Pin के अंदर अपना नया यूपीआई पिन लिखना है और फिर राइट के निशान पर क्लिक करना हे।
यह करने के बाद आपका UPI pin सक्सेसफुली change हो गया है। अब आप अपने पैसे ट्रांसफर या मोबाइल रिचार्ज नए यूपीआई पिन के जरिये कर पाएंगे।
Phonepe UPI pin reset कैसे करे
अगर आप अपना पुराना यूपीआई पिन भूल गए हैं और अब आपको अपना Phonepe UPI pin reset करना है या नया बनाना हे, तो आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।
- सबसे पहले आप अपना Phonepe ऐप ओपन कर लीजिए और फिर My Money के ऑप्शन पर क्लिक करें। यह आपको नीचे की तरफ दिख जाएगा।
- इसके बाद आपको Payments के अंतर्गत Bank Accounts के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने आपके सारे बैंक अकाउंट आ जाएंगे। अगर आपने Phonepe से एक ही बैंक अकाउंट लिंक किया है तो वह आ जाएगा।आपको जिस बैंक अकाउंट का यूपीआई पिन reset करना है आप उस बैंक अकाउंट पर क्लिक कर दें।
- अब आपके सामने आपके बैंक अकाउंट की डिटेल्स आ जाएगी। अपना नया Phonepe यूपीआई पिन बनाना के लिए आप UPI pin के सामने Reset के बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको अपने एटीएम कार्ड की details डालना है। सबसे पहले अपने एटीएम कार्ड की आखरी 6 संख्या डालनी है और फिर अपने एटीएम कार्ड की expiry date (Valid Upto) डालनी है। इसके बाद Proceed वाले बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आ जाएगा। आप उस OTP को डाल दीजिए और फिर Set UPI Pin में अपना नया यूपीआई पिन लिख दीजिए। राइट के बटन पर क्लिक करने के बाद आपको confirmation के लिए फिर से आपना नया यूपीआई पिन डालना है और फिर राइट के बटन पर क्लिक करना है।
यह करने के बाद आपका Phonepe UPI pin reset हो जाएगा। आपने अपना नया UPI Pin बना लिया है बिना पुराने UPI पिन को इस्तमाल करे।
Phonepe से related आर्टिकल
दोस्तों हमने Phonepe की complete details के लिए अलग आर्टिकल बनाया है। हमने उस आर्टिकल में आपको Phonepe इस्तेमाल करना सिखाया है। आप उस आर्टिकल की मदद से Phonepe app चलाना आसानी से सीख सकते हैं।
उन आर्टिकल में हमने आपको Phonepe डाउनलोड करना और Phonepe अकाउंट कैसे बनाएं यह सिखाया है। आपने अगर Phonepe app के सारे feature के बारे में अभी तक नहीं जाना है तो आप उन आर्टिकल तो पढ़ सकते हैं। अगर आपको यह सब आर्टिकल पढ़ना है तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
PhonePe से पैसे ट्रांसफर कैसे करे
निष्कर्ष
तो देखा दोस्तों हमने इतनी आसानी से अपना Phonepe UPI pin change करना और reset करना सीख लिया है। अगर आपको इसे बदलने में कोई परेशानी आती है तो आप नीचे कमेंट में आपकी समस्या पूछ सकते हैं। अब आप बिना किसी की मदद के अपना Phonepe यूपीआई पिन बदल सकते हैं।
उम्मीद है अपने इस आर्टिकल से कुछ सीखा होगा। यह आर्टिकल यहां तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।