नमस्कार दोस्तों आपका हमारी वेबसाइट में स्वागत है। दोस्तों आपको ऑनलाइन पेमेंट की जरूरत तो होगी ही। पर आप एक सुरक्षित ऐप खोज रहे है जिसपे आप विशवास कर सके – तो आपके लिए सबसे अच्छा ऐप Google pay है। आज हम सीखेंगे Google pay account कैसे बनाये ।

आज के इस आर्टिकल में हम सीखेंगे कि Google pay account कैसे बनाये । साथ ही हम जानेंगे की Google pay क्या है और 2021 में हम दोस्तों आपको यह आर्टिकल बोहोत पसंद आएगा। हमने इसमें स्टेप बाई स्टेप Google pay account बनाना सिखाया है। आप इसको पढ़कर और फोटो देखकर अपना Google pay account बिना किसी की मदद के बड़े आराम से बना लेंगे।
तो चलिए पहले जानते है Google pay क्या है ?
Table of Contents
Google pay क्या है ?
Google Pay एक ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने का ऐप है। जिसको गूगल द्वारा लांच किया गया है। इसका पहले नाम Google Tez था फिर बदलकर Google Pay रख दिया गया। Google pay से हम आसानी से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर, मोबाइल रिचार्ज और बिल पेमेंट कर सकते हैं।
आइये जानते है Google pay app download कैसे करे
Google pay app download कैसे करे
लिंक से Google pay app download करना
आप Google pay app को नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते हैं। आपको हमारी लिंक से गूगल पे डाउनलोड करने पर इंस्टेंट Rs. 21 मिल जायेगा।
इसके लिए आप निचे दिए गए Download बटन पर क्लिक करे। और फिर Install पर क्लिक करके अपने फ़ोन में ऐप डाउनलोड कर ले।
Play store से Google pay app download करना
आप Google Pay को नीचे दी गई steps को फॉलो करके आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
- सबसे पहले आप अपने फोन में प्ले स्टोर खोल लीजिए।
- प्ले स्टोर ओपन करने के बाद अब आप सर्च बार में Google pay सर्च कीजिए।
- आपके सामने गूगल पे एप आ जाएगा। इंस्टॉल की बटन पर क्लिक करके उसे इंस्टॉल कर लीजिए।
इस तरह से आपने अपने फोन में Google pay ऐप को डाउनलोड कर दिया है। तो चलिए अब सीखते है Google pay account कैसे बनाये ।
Google pay account कैसे बनाये 2021
अब हम सीखेंगे कि 2021 में Google pay account कैसे बनाये । इसके लिए आप नीचे दी गई स्टेप को एक के बाद एक फॉलो करें, और आसानी से अपना Google pay account बना ले।
Step 1: Google pay पर लॉगिन करना
- सबसे पहले गूगल पे एप ओपन करें।
- Google pay ओपन करने के बाद अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है। [आपको यहां वही मोबाइल नंबर डालना है जो कि आपके बैंक अकाउंट से लिंक है वरना आप गूगल पे मैं अपना बैंक अकाउंट add नहीं कर पाओगे ] उसके बाद आपको Next ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने आपकी Gmail ID आ जाएगी। अगर आपको यह Gmail ID change करना है तो इसे change भी कर सकते हैं। इसके बाद Agree & Continue पर क्लिक करना है।
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। उस OTP को यहां डाल दीजिए। इसके बाद आपको select करना है कि आप screen lock लगाना चाहते हो या अलग से google pin बनाना चाहते हो। आप जो भी पसंद करें उसको यहा select करे। इसके बाद Continue पर क्लिक करे।
दोस्तों आपने गूगल पे पर सक्सेसफुली अकाउंट बना लिया है। अब आपको गूगल पे पर अपना बैंक अकाउंट ऐड करना है। बैंक अकाउंट ऐड करने के लिए आगे की स्टेप फॉलो करें।
Step 2: Google pay में बैंक अकाउंट ऐड करना
- अब आपको सबसे ऊपर अपने अकाउंट वाले logo पर क्लिक करना है। आपके सामने आपके अकाउंट की डिटेल ओपन हो जाएगी। अब आपको Add bank account पर क्लिक करना है।
- अब आपको अपना बैंक select करना है। आप ऊपर सर्च बार में अपना बैंक का नाम सर्च करके उसे Select कर ले।
- आपके सामने जितने भी permission आए सब को allow कर देना है। और फिर वह आपसे आपका नंबर पूछेगा जो बैंक अकाउंट से लिंक है। वह सिम 1 में हे या फिर सिम 2 में हे, आपको यह सिलेक्ट करना हे।
- अब गूगल आपके फोन नंबर से, आपके बैंक अकाउंट को सर्च करेगा। इसके बाद आपके सामने आपका बैंक अकाउंट आ जाएगा। फिर Continue पर click करे। आपका बैंक अकाउंट गूगल पे में add हो गया है।
Step 3: Google pay में UPI Pin बनाना
- अब यूपीआई पिन बनाने के लिए आपको अपने ATM card की डिटेल देना होगा। तो सबसे पहले आपको अपने ATM card की last 6 संख्या डालनी है और इसके बाद अपने ATM card की expiry date डालना है और फिर राइट के निशान पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके फोन नंबर पर एक ओटीपी जाएगा उस ओटीपी को यहां डालना है। और फिर राइट के निशान पर क्लिक करना है।
- अब आपको अपना 4 या 6 जो भी लिखा है उस संख्या का UPI Pin बनाना है आपको यह यूपीआई पिन दो बार टाइप करना है और फिर राइट निशान पर क्लिक करना है।
इस तरह से आपका UPI Pin successfully बन गया है। यह UPI Pin आपको किसी दूसरे को नहीं बताना हे। यह UPI Pin आपको ऑनलाइन पेमेंट करने के दौरान उपयोग करना होगा।
Google Pay transaction limit
Google pay से पैसे भेजने के लिए कुछ लिमिट होती है। आप इन लिमिट के अंदर ही पैसे भेज सकते हैं। यह लिमिट 1 दिन के लिए होती है और 1 महीने के लिए भी होती है। आइए जानते हैं Google pay transaction limit के बारे में –
Daily limit
Google pay की daily लिमिट कुछ इस प्रकार है –
- आप एक दिन में किसी भी UPI ऐप को सिर्फ ₹100000 तक ही भेज सकते हो।
- एक दिन में आप सिर्फ 10 बार ही Google pay से किसी भी UPI apps को पैसे भेज सकते हो।
- आप एक दिन में किसी से ₹2,000 से अधिक पैसों का Request नहीं करते हैं।
Bank limit
Google pay से जुड़े हुए बैंक अकाउंट के बैंक की भी अपनी ट्रांजैक्शन लिमिट होती है। आप उस ट्रांजैक्शन लिमिट अंदर ही Google pay मैं उस बैंक अकाउंट से पैसे भेज सकते हैं। अपने बैंक की ट्रांजैक्शन लिमिट को चेक करने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। इसमें सभी बैंकों की लिमिट बताई गई है।
सभी बैंक की ट्रांजेक्शन लिमिट की लिस्ट
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज हमने सीखा की Google pay क्या है, इसे कैसे इनस्टॉल करें और फिर Google pay account कैसे बनाये । तो उम्मीद है आपने अपना Google pay account बना लिया होगा और इसे आसानी से चलाना सीख गए होंगे। यह ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए बहुत अच्छा और सुरक्षित ऐप है। यह आर्टिकल यहां तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।
Airtel thanks app gay Dora Bank account open