Google pay से बिजली बिल कैसे भरे 2021 [सभी राज्य के]

नमस्कार दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम सिखेंगे की Google pay से बिजली बिल कैसे भरे ? Google pay बहुत ही अच्छा और सुरक्षित ऑनलाइन बिल पेमेंट ऐप है। जिसके द्वारा हम आसानी से किसी भी प्रकार के बिल का पेमेंट भुगतान कर सकते हैं।

This is a featured image which describes that this article is on Google pay से बिजली बिल कैसे भरे

Google Pay से बिजली बिल का भुगतान करने के लिए आपको Google Pay मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा। अगर आपके पास पहले से Google Pay ऐप नहीं है, तो आप इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और डाउनलोड करने के बाद इस पर रजिस्टर कर सकते हैं।

अगर आपको Google Pay पर डाउनलोड करने या रजिस्टर करने में कोई समस्या आ रही है तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इसे बहुत आसानी से सीख सकते हैं।

Google pay डाउनलोड करने के लिए इस बटन पर क्लिक करे –

सीखिए Google pay account कैसे बनाये

अब आपने Play Store से Google Pay ऐप डाउनलोड कर लिया होगा और उस पर आसानी से रजिस्टर कर लिया होगा, तो आइए अब जानें कि हम Google Pay का उपयोग करते अपने बिजली बिल का भुगतान कैसे कर सकते हैं।

Google pay से बिजली बिल कैसे भरे

आइए जानते हैं कि Google pay से बिजली बिल कैसे भरे । Google pay का इस्तेमाल करके हम अपने घर या दुकान के बिजली बिल का भुगतान 2 से 3 आसान steps में कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में Google Pay ऐप को ओपन कर लेना है।
  • अब आपके सामने Google Pay ऐप खुल गया है, स्क्रीन के नीचे New payment का विकल्प दिखाई देगा, आपको New Payment के option पर click करना हे।
  • अब हमारे सामने एक नई स्क्रीन खुलेगी, उस स्क्रीन के ऊपर हमें दो विकल्प Mobile Recharge और Bill Payments दिखाई देंगे। यहां से हमें Bill Payments के option पर click करना है।
  • इसके बाद आप नीचे की तरफ देख सकते हैं, हमें Electricity का विकल्प दिखाई दे रहा है, हमें Electricity के option पर click करना है।
  • अब आपके सामने Electricity Billers की सूची आ जाएगी, जिसमें से आपको अपने Electricity Biller का चयन करना हें। यह आपको अपने बिजली बिल पर सबसे ऊपर लिखा हुआ मिल जाएगा।

Electicity biller

इसका का मतलब है कि आपके घर में किस बिजली कंपनी के द्वारा बिजली प्रदान की जा रही है, वह company आपकी Electricity biller कहलाती है ।

  • अब आपके सामने Get started का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा, बस उस पर क्लिक करें।
  • अब हमें अपना अकाउंट लिंक करना है। सबसे पहले आपको अपना ग्राहक नंबर, K नंबर या IVRS नंबर दर्ज करना होगा, यह आपको अपने बिल में मिल जाएगा। उसके बाद आपको उस व्यक्ति का नाम दर्ज करना होगा जिस व्यक्ति के नाम से बिल आता है। अंत में Link account पर क्लिक करें।
  • लिंक करने के बाद, अब आपके सामने आपके बिजली बिल की राशि, due date और बिल नंबर दिखाई देगा। Bill payment के लिए आपको नीचे दिये गए Pay bill option पर click करना है।
  • आपने जो भी बैंक अकाउंट गूगल पे से लिंक किया होगा, वह आपके सामने आ जाएगा। उस बैंक अकाउंट को सेलेक्ट कर ले। इसके बाद आप नीचे की side देख सकते हो हमें Pay xxxx लिखा हुआ दिखाई दे रहा है। यहां आपको Pay पर क्लिक कर लेना है।
  • अब आपको अपना 4 Digits का UPI PIN डालना है और राइट निशान पर क्लिक करना है।

इस तरह Google Pay की मदद से आपने अपने बिजली बिल का सफलतापूर्वक भुगतान कर दिया।

निष्कर्ष

तो अब आप जान गए हैं कि Google Pay की मदद से अपने बिजली बिल का भुगतान आसान चरणों में कैसे करें। अब आपको अपने बिजली बिल का भुगतान करने के लिए लंबी कतारों में नहीं लगना पड़ेगा और Google Pay का उपयोग करने पर आपको शानदार कैशबैक और इनाम भी मिलेंगे।

तो यह आर्टिकल यहीं समाप्त होता है। इस तरह के और आर्टिकल पढ़ने और जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं और नीचे दिए गए आर्टिकल को भी पढ़ सकते हैं। उम्मीद है अपने इस आर्टिकल Google pay से बिजली बिल कैसे भरे से कुछ सीखा होगा। यह आर्टिकल यहां तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment