गूगल पे से पैसे कैसे ट्रांसफर करें | Google pay कैसे use करे

नमस्कार दोस्तों आपका हमारी वेबसाइट पर स्वागत है। आज के आर्टिकल में हम बात करेंगे Google pay कैसे use करते हैं ? गूगल पे से पैसे कैसे ट्रांसफर करें ? आप इस आर्टिकल को पढ़कर पूरी तरह से गूगल पे का उपयोग करना सीख जाओगे।

This is a featured image which describes that this article is on Google pay कैसे use करे गूगल पे से पैसे कैसे ट्रांसफर करें

अपने गूगल पे से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने के बारे में तो सुना होगा पर आपको यह कैसे करना हे यह नहीं पता। तो आप सही आर्टिकल पढ़ रहे है। इस आर्टिकल में हमने आसान भाषा में 5 तरीको से गूगल पे से पैसे कैसे ट्रांसफर करें यह बताया है। यह तरीके जानने के लिए आप पूरा आर्टिक्ल जरूर पढ़े।

Google Pay

गूगल पे एक ऑनलाइन पेमेंट ऐप है जिसकी मदद से हम ऑनलाइन पेमेंट, मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट और बुकिंग कर सकते हैं। यह एक आसान ऐप है, जिसको हम अपने बैंक अकाउंट से जोड़कर यूपीआई की मदद से पैसे ट्रांसफर करते हैं।

Google pay download करे

गूगल पे को आप आसानी से प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप तो फॉलो कर सकते हैं।

सबसे पहले अपना Play store खोल दीजिए।

  • अब आप Google pay सर्च करिए।
  • इसके बाद इंस्टॉल की बटन पर क्लिक करके google pay इंस्टॉल कर लीजिए।

आप गूगल पे को इस लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

गूगल पे अकाउंट बनाने के लिए हमने अलग से एक आर्टिकल बनाया है। आप उस आर्टिकल की सारी स्टेप को पढ़कर अपना Google pay अकाउंट बना सकते हैं। उस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।

Google pay account कैसे बनाये [2021]

गूगल पे से पैसे कैसे ट्रांसफर करें

आइये अब जानते हैं Google pay कैसे यूज़ करें। आप Google pay की मदद से कई तरीकों से पैसे भेज सकते हैं। हम आपको इस आर्टिकल में  5 तरीको से गूगल पे से पैसे कैसे ट्रांसफर करें सिखाएंगे। यह तरीके बहुत आसान स्टेप्स में होंगे। आप इनको सीखकर, स्वयं से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। तो चलिए सीखते है google pay कैसे यूज़ करें।

फोन नंबर से पैसे ट्रांसफर करना

सबसे पहले हम सीखेंगे की फोन नंबर इस्तेमाल करके पैसे कैसे भेजे। आप, जिनको पैसे भेजना हे उनका फ़ोन नंबर इस्तमाल करके पैसे भेज सकते हो। इसके लिए निचे दी गई स्टेप्स फॉलो करे।

  • सबसे पहले आप अपना Google pay app ओपन कर लीजिए। अब आपको स्क्रीन पर New Payment का ऑप्शन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करें।
  • अब आपको Transfer money के अंतर्गत चार ऑप्शन दिखेंगे उनमें से Phone number के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपको फोन नंबर डालना है। जिसको आपको पैसे भेजना है उसके फोन नंबर को यहां डाल दीजिए। इसके बाद उसका नाम या नंबर आपके सामने आ जाएगा उसे सिलेक्ट कर ले।
  • इसके बाद Pay ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर आपको जितना अमाउंट भेजना है उसे लिख दें। अमाउंट लिखने के बाद Pay के निशान पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको अपना यूपीआई पिन डालना है। यूपीआई पिन डालने से बाद राइट पर क्लिक करे। आपका पेमेंट हो गया।

QR code से पैसे ट्रांसफर करना

आप QR कोड की मदद से भी पेमेंट कर सकते हैं। इसके लिए आप नीचे दिए गए steps को फॉलो करें। अगर आप QR कोड के बारे में नहीं जानते हे और इसके बारे में पढ़ना चाहते हो तो यहां क्लिक करें। QR code

  • सबसे पहले आप अपना Google pay ओपन कर लीजिए और फिर New Payment के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नई स्क्रीन खुल जाएगी। इसमें आपको Transfer money के अंतर्गत UPI ID or QR code के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है और फिर Open code scanner पर क्लिक करना है।
  • अब आपके फोन में scanner ओपन हो जाएगा। अब आप QR कोड को इस scanner से scan कर लीजिए।
  • Scan करने के बाद, आपके फोन में नई स्क्रीन खुल जाएगी इस स्क्रीन में आपको पैसे भरना है और फिर Send पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपना UPI  पिन डालना है। UPI पिन डालने के बाद Submit पर क्लिक करें। आपके पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे।

UPI ID से पैसे ट्रांसफर करना

दोस्तों अब हम Google pay में UPI ID की मदद से पैसे ट्रांसफर करना सीखेंगे। आप सामने वाले की UPI ID का इस्तमाल करके पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। तो चलिए यह सीखते है।

  • सबसे पहले आप अपने फोन में Google pay ओपन कर लीजिए और फिर New Payment के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नई स्क्रीन खुल जाएगी। इसमें आपको Transfer money के अंतर्गत UPI ID or QR के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है और फिर UPI ID पर क्लिक करना है।
  • अब आपको जिसको भी पेमेंट करना है उसका UPI ID डालना है और फिर Verify पर क्लिक करना हैं। अब आपके सामने उनका नाम और UPI ID आ जाएगी। इसे चेक कर लीजिए और फिर OK पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Pay ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर आपको जितना अमाउंट भेजना है उसे लिख दें। आपके जिस अकाउंट से पैसे कटेंगे वो आ जाएगा। अमाउंट लिखने के बाद Pay के निशान पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको अपना यूपीआई पिन डालना है। यूपीआई पिन डालने से बाद राइट पर क्लिक करे। आपका पेमेंट हो गया।

बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना

Google pay की मदद से आप किसी को भी सीधे बैंक अकाउंट में पैसे भेज सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक अकाउंट वाला ऑप्शन यूज करना हैं, आप नीचे दिए गए steps से यह सीख सकते हैं। बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपके पास सामने वाले की डिटेल्स होना अनिवार्य है। जैसे अकाउंट नंबर, बैंक का नाम और IFSC कोड

सबसे पहले आप अपने फोन में Google pay ओपन कर लीजिए और फिर New payment के ऑप्शन पर क्लिक करे।

  • अब आपके सामने एक नई स्क्रीन खुल जाएगी। इसमें आपको Transfer money के अंतर्गत Bank transfer क्लिक करे।
  • अब आपको सामने वाले की बैंक डिटेल्स डालना है। आपको सबसे पहले यहां अकाउंट नंबर डालना है उसके बाद वेरिफिकेशन के लिए दोबारा से अकाउंट नंबर डालना हैं। उसके बाद सामने वाले की बैंक का आईएफसी कोड डालना हे। और फिर खाता धारक का नाम डालना है मतलब जिसके नाम से अकाउंट हे उनका। इसके बाद Continue के बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको अमाउंट डालना है और फिर राइट पर क्लिक करना है। इसके बाद आपका बैंक अकाउंट आ जायेगा जिससे यह पैसे काटेंगे, इसमें Pay पर क्लिक करे।
  • अब आपको अपना UPI Pin डालना है और उसके बाद राइट के निशान पर क्लिक करना है। आपका पेमेंट successfully बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा।

अपने दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना

इस तरीके से आप Google pay की मदद से अपने दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना सीखेंगे। अगर आपको कभी अपने एक अकाउंट से दूसरों अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना हे तो आप यह ऑप्शन उपयोग कर सकते हो। इसके लिए आपको अपना दूसरा अकाउंट जोड़ना होगा। इसके लिए निचे दिए हुए स्टेप को फॉलो करे।

  • सबसे पहले आप अपने फोन में Google pay ओपन कर लीजिए और फिर New Payment के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नई स्क्रीन खुल जाएगी। इसमें आपको Transfer money के अंतर्गत Self transfer के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने आपके सारे bank account आ जाएंगे। अगर Google pay मैं आपका एक ही बैंक खाता add है तो आपको अपना दूसरा बैंक अकाउंट add  करना होगा जिसमें पैसे ट्रांसफर करना है। उसके लिए Add bank account पर क्लिक करना है।
  • बैंक अकाउंट ऐड होने के बाद या पहले से अकाउंट होने पर आपको यहां दो अकाउंट दिखेंगे। ऊपर वाले हिस्से में Transfer from लिखा है आपको इसमें उस अकाउंट को सेलेक्ट करना जिससे पैसे भेजना है। और इसके नीचे Deposit into लिखा है आपको इसमें उस अकाउंट को ऐड करना है जिसमें पैसे जमा करना है। इसके बाद Next पर क्लिक करे।
  • अब आपको अमाउंट डालना है और फिर राइट पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने फिर से आ जायेगा की कोनसे अकाउंट से पैसे भेजना हे और कोनसे अकाउंट में जमा करना हे। आप इसे चेक कर ले और फिर Transfer now पर क्लिक करे।
  • अब आपको अपना UPI Pin डालना है और उसके बाद राइट के निशान पर क्लिक करना है। आपके बैंक से Self transfer successfully हो जायेगा। 

निष्कर्ष

तो दोस्तों आपने आज के इस आर्टिकल में हमने सीखा गूगल पे से पैसे कैसे ट्रांसफर करें। हमने 5 तरीको से google pay से पैसे ट्रांसफर करना सीखा। तो उम्मीद है आपने यह आर्टिकल पढ़के Google pay यूज करना सीख लिया होगा और और अब आप आसानी से Google pay की मदद से पैसे ट्रांफर कर रहे होंगे। इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment