HDFC bank account close कैसे करे? [2023]

नमस्कार दोस्तों आपका हमारी वेबसाइट पर स्वागत है। दोस्तों क्या आपको अपने HDFC बैंक अकाउंट की आवश्यतका नहीं है और आप इसे बंद करना चाहते है। या फिर किसी दूसरे कारण से अपना HDFC बैंक अकाउंट close करना चाहते है? परन्तु आपको इसकी प्रोसेस नहीं पता है। तो आप हमारा यह आर्टिकल जरूर पढ़े। हमने इस आर्टिकल में बताया है HDFC bank account close कैसे करे ?

दोस्तों हम सभी को कागजी काम में हमेशा ही परेशानी रहती है और वही बैंक के कामो में तो ओर भी तकलीफ आती है। हम इस आर्टिकल में अपना HDFC bank account close कैसे करे के बारे में बात कर रहे है। तो यह करने की एक प्रक्रिया है, जिसको हम बैंक ब्रांच जाकर पूरा करते है। परन्तु हम सभी के मन में यह सवाल जरूर होगा की डिजिटल के ज़माने में हम अपना HDFC बैंक अकाउंट ऑनलाइन बंद कर सकते है। यदि यह संभव है तो हमारा काम बहुत आसान हो जाएगा।

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको HDFC bank account close कैसे करे के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है। हमने बैंक अकाउंट बंद करने के लिए Closer फॉर्म डाउनलोड करना और उसके बाद की प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस समझाई है। साथ ही आवश्यक डॉक्यूमेंट की भी जानकारी दी है। सबसे महत्वपूर्ण, यह भी बताया है की क्या हम एचडीएफसी बैंक अकाउंट ऑनलाइन बंद कर सकते है? यदि हा तो HDFC bank account close online कैसे करे ?

HDFC customer Id कैसे पता करे?

HDFC बैंक अकाउंट बंद करने से पहले ध्यान रखे

दोस्तों अगर आपने HDFC बैंक अकाउंट बंद करने का मन बना लिया है तो आप इन बातो का अवश्य ध्यान रखे। इन सभी बिंदु को पढ़कर यह जरूर चेक कर ले की बैंक अकाउंट बंद करने पर आपका कोई नुकशान तो नहीं होगा।

  • सबसे पहले आप अपने HDFC बैंक अकाउंट का बैलेंस जीरो कर ले। यदि आपके अकाउंट में बैलेंस है तो उसे निकाल ले या ट्रांसफर करदे। नहीं तो बैलेंस चला जाएगा।
  • अगर आपने कुछ समय पहले ही अपना एचडीएफसी बैंक खाता खोला है और इसे 12 महीने पूरा होने से पहले बंद करना चाहते हैं तो आपको अकाउंट बंद करने के लिए 500 रुपये का भुगतान करना होगा।
  • इस खाते को बंद करने की पूरी प्रक्रिया समाप्त हो जाने के बाद ही आप एचडीएफसी में नया खाता खोल सकते हैं।

HDFC bank account close करने के लिए आवश्यक

एचडीएफसी बैंक खाता बंद करने की प्रक्रिया में, हमें कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। एचडीएफसी बैंक शाखा में जाने पर आप अपने साथ यह दस्तावेज जरूर ले जाए।

  • पासबुक
  • चेक बुक
  • एटीएम/डेबिट कार्ड
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड

HDFC bank account close कैसे करे?

HDFC बैंक अकाउंट बंद करने की प्रोसेस आसान है। आपको अकाउंट बंद करने के लिए अपने नजदीकी एचडीएफसी बैंक शाखा जाना और वहा एक closure फॉर्म भरना होता है। इस फॉर्म के माध्यम से आप ऑफलाइन अपना HDFC बैंक अकाउंट बंद कर सकते हो। परन्तु इसमें आपको अपने नजदीकी बैंक शाखा तो जाना पड़ेगा। पर हमने आर्टिकल में पहले बात की थी क्या कोई ऐसा तरीका है जिसमे घर बैठे HDFC bank account close online कर सके।

तो आपको बता दें कि HDFC की ओर से HDFC बैंक अकाउंट ऑनलाइन बंद करने का कोई तरीका शेयर नहीं किया गया है। HDFC आपको बैंक बुलाकर ही अकाउंट क्लोज करवाना चाहता है। लेकिन हमारे पास अकाउंट बंद करने का ऑनलाइन तरीका है, जो हमने इस आर्टिकल में शेयर किया है।

HDFC बैंक खाता बैंक जाकर बंद कैसे करे?

अपनी नजदीकी बैंक शाखा जाकर HDFC bank account close कैसे करे जानने के लिए निचे दी प्रोसेस को स्टेप बाई स्टेप फॉलो करे।

Steps:

  • सबसे पहले आप अपने नजदीकी HDFC बैंक शाखा जाए।
  • इसके बाद आपको एचडीएफसी बैंक का क्लोजर फॉर्म (Closure Form) भरना होता है। HDFC बैंक का closure form आपको दो जगह से मिल सकता है।

Offline – आप एचडीएफसी बैंक कर्मचारी से बैंक अकाउंट बंद करने के लिए क्लोज़र फॉर्म लेकर, उसमें पूरी जानकारी लिखकर, बैंक में जमा कर सकते हो।

Online – यदि आपको घर बैठे ही अपना फॉर्म भरना है तो आप क्लोज़र फॉर्म ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हो। HDFC closure फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करे और इसके बाद डाउनलोड की बटन पर क्लिक करे।

  • अब आप क्लोज़र फॉर्म को भरकर, बैंक शाखा में जमा कर दे।
  • इसके साथ ही बैंक कर्मचारी आपके कुछ डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करेगा। आपको अपनी बैंक से ली गई सुविधा को सबमिट करना होता है जैसे पासबुक, चेक बुक और एटीएम कार्ड। पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड और पैन कार्ड को वेरीफाई करना होता है।
  • यह सब प्रोसेस करने के बाद, HDFC 10 दिन के अंदर आपका बैंक अकाउंट बंद कर देता है।

तो इस तरह से आप अपना HDFC bank account close कर सकते हो।

HDFC bank account online close कैसे करे?

दोस्तों ऑनलाइन बैंक अकाउंट बंद करने का HDFC बैंक ने तो कोई मेथड साझा नहीं किया है। लेकिन हमारे पास HDFC बैंक अकाउंट ऑनलाइन बंद करने का एक तरीका है। यह एक genuine तरीका है जिसमे किसी प्रकार का फ्रॉड होने की संभावना नहीं है। परन्तु यह तरीका सभी के लिए कारगर नहीं है।

इस तरीके से बैंक खाता बंद होने का लगभग 90% उम्मीद है, बाकि 10% आपके बैंक अकाउंट में समस्या होने के कारण नहीं हो पता है – जैसे कि नेगेटिव बैलेंस, cryptocurrency और वेरिफिकेशन समस्या।

HDFC bank account close online करने के लिए निचे दी गई प्रोसेस को स्टेप बाई स्टेप फॉलो करे।

Steps:

  • बैंक अकाउंट बंद करने के लिए आपको HDFC बैंक को एक ईमेल भेजना रहता है इसलिए आप गूगल पर HDFC का official E-mail address सर्च कर ले।

HDFC E-mail – [email protected]

  • इसके बाद आप निचे फोटो में दिए ईमेल मैसेज जैसा अपना ईमेल लिख दे। आपको अपना खाता बंद करने का उचित कारण जरूर लिखना है।
HDFC bank account close online email
  • आपको इस ईमेल में अपने पहचान प्रमाण के लिए कुछ फोटो भी साथ लगाने होंगे। आधार कार्ड के आगे और पीछे का फोटो, पैन कार्ड का फोटो और खाली पेज में अपना साइन (signature) करके, उसका फोटो ये सब भी आपको इस ईमेल में जोड़ना है।
  • अपने ईमेल की सारी जानकारी लिखने के बाद, आप इस ईमेल को अपने बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड ईमेल आईडी से ही भेजे, तभी आपको बैंक द्वारा रिप्लाई मिलेगा।
  • इसके बाद भी अगर आपके बैंक अकाउंट में कुछ दिक्कत होती है, तो बैंक आपसे कुछ ओर डॉक्यूमेंट वेरीफाई करवाएगा। यदि आपको बैंक से आए ईमेल में कुछ समझ नहीं आए तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हो।
  • बैंक द्वारा सभी जानकारी सही पाए जाने के बाद, 7 कार्य दिवसों के भीतर आपका बैंक खाता बंद कर दिया जाएगा।

तो इस प्रकार आप अपना HDFC bank account online close कर सकते हो।

FAQ: HDFC bank account close कैसे करे?

हम अकाउंट ओपन करने के कितने दिन के भीतर बंद कर सकते हैं?

आप अकाउंट ओपन करने के 15 दिन के भीतर और 12 महीनो के बाद फ्री में अपना बैंक अकाउंट बंद करवा सकते हो। 15 दिन के बाद और 12 महीनो से पहले खाता बंद करने के लिए आपको कुछ चार्ज देना होता है।

मैं अपना एचडीएफसी बैंक खाता ऑफलाइन कैसे बंद कर सकता हूं?

आप अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर आसानी से HDFC बैंक खाता ऑफलाइन बंद कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक क्लोज़र फॉर्म भरना होता है। हमने यह सारी प्रोसेस इस आर्टिकल में शेयर की है।

क्या एचडीएफसी बैंक खाता बंद करने के लिए कोई शुल्क है?

यदि आप HDFC बैंक अकाउंट ओपन होने के 15 दिन बाद और 12 महीने पहले बंद करते है तो आपको अकाउंट बंद करने का शुल्क देना होता है।

निष्कर्ष

तो दोस्तों यह आर्टिकल यही समाप्त होता है। आज के इस आर्टिकल में हमने आपको HDFC bank account close कैसे करे के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने की कोशिश की है। हमने आपको एचडीएफसी बैंक क्लोज़र फॉर्म डाउनलोड करना भी बताया है और सबसे महत्वपूर्ण घर बैठे, HDFC bank account close online करने की भी जानकारी दी है।

तो उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। साथ ही आपने HDFC bank account close कर लिया होगा और आपके मन में इससे सम्बंधित कोई प्रश्न नहीं रह गए होंगे। अगर अभी भी आपके मन में इससे जुडी किसी जानकारी को लेकर कोई प्रश्न है तो निचे कमेंट जरूर करे। हम आपका कमेंट का रिप्लाई अवश्य देंगे। यह आर्टिकल अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment