HDFC bank passbook online कैसे प्राप्त करें? – 2023

HDFC बैंक पासबुक ऑनलाइन कैसे प्राप्त करे, HDFC bank passbook kaise prapt kare, HDFC bank ki passbook online kaise kholte hain, HDFC bank passbook download online

नमस्कार दोस्तों आपका हमारी वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है। अगर आप HDFC बैंक के ख़ाताराथक है और आप बिना बैंक जाएं अपनी HDFC bank passbook चेक करना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आएं है। आज के इस ब्लॉग में हम आपको बताएँगे की आप कैसे अपनी HDFC बैंक की पासबुक घर बैठे बैठे कैसे चेक कर सकते है। 

जो भी तरीके मैं आपको इस ब्लॉग में बताऊंगा वो करने में बहुत ही आसान है और साथ ही यह तरीके करने के लिए भी आपको सिर्फ कुछ मिनट्स का इंतज़ार करना होगा और फिर उसके बाद आप सफलतापूर्वक अपने HDFC bank passbook घर बैठे चेक कर सकेंगे। हालांकि कुछ ऐसे टेक्निकल टर्म भी होंगे इस ब्लॉग में जो हो सकता है की आपको समझने ना आ पाए, लेकिन हम उन टर्म्स को आपको बहुत ही सरल भाषा में समझायेंगे। 

इस ब्लॉग में कुल चार तरीकों के बारे में बताएँगे जिनकी मदद से आप अपना HDFC bank passbook चेक करपाएंगे। इन चार तरीकों में तो दो तरीके ऐसे है की आप बिना इंटरनेट की मदद सिर्फ आप एक मिस्ड कॉल देकर या फिर एक SMS भी लिखकर आप अपना बैंक पासबुक घर बैठे बैठे चेक कर सकते है।  

लेकिन इन सभी तरीकों को करने के लिए कुछ टर्म्स और कंडीशन दी गयी है। अगर आप इनको कर पाते है और आपके पास यह सारी सुविधाएं है तो आप इन चार तरीकों को आप कर सकते है वरना आप इन सभी तरीकों में से क्या तो सभी ही या आप कुछ तरीके करने में नाकाम रहेंगे।  

Overview

आर्टिकल का विषयHDFC bank passbook online कैसे प्राप्त करें?
बैंक का नामHDFC बैंक
उद्देश्मोबाइल से पासबुक चेक करना
बैंक की वेबसाइटWebsite
एप का नामHDFC Bank MobileBanking App
डाउनलोड

इन तरीकों का आनंद लेने के लिए जरुरी बाते

  • सबसे पहले आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंकड होना चाहिए। 
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर कॉल और SMS सर्विस उपलब्ध होने चाहिए। 
  • अगर आप मोबाइल बैंकिंग करना चाहते है तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर अच्छे इंटरनेट कनेक्टिविटी की भी सुविधा पा सकते है। 
  • आप इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा लेने के लिए आपको HDFC बैंक की इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट होना चाहिए। 

अब हम आपको HDFC bank passbook online प्राप्त करने के सभी तरीके के बारे में विस्तार से बताते है।

HDFC bank ATM pin कैसे बनाये?

इन 4 तरीकों से घर बैठे HDFC bank passbook online प्राप्त करें

HDFC पासबुक मिस्ड कॉल देकर चेक करें

आप HDFC bank passbook सिर्फ एक मिस्ड कॉल देकर बहुत ही आसानी से चेक कर सकते है। बस आप यह सुनिश्चित करले की आप जिस मोबाइल नंबर पर पासबुक चेक करने वाला नंबर डालेंगे वो नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंकड होना चाहिए। आइये जानते आप यह तरीका कैसे कर सकते है स्टेप बाई स्टेप:- 

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल पर 1800-270-3355 पर कॉल करें। 
  • उसके बाद आपका कॉल आटोमेटिकली कट जाएगा। 
  • उसके बाद आपके पास एक SMS आएगा जिसमें आपको आपका Mini-statement दिखेगा। 

HDFC बैंक पासबुक SMS बैंकिंग से चेक करें 

आप अपना Hdfc बैंक का पासबुक एक SMS सेंड करके भी बहुत ही आसानी से चेक कर सकते है। आपको बस उसी नंबर जो की हमने आपको मिस्ड कॉल वाले तरीके में बताया था उसी पर आपको एक SMS सेंड करना होगा। 

  • एक बात याद रखे की आपको अपनी पास की Hdfc बैंक ब्रांच में जाकर SMS बैंकिंग के लिए खुद को रजिस्टर्ड करें वरना आप इंटरनेट बैंकिंग से भी फॉर्म भरकर खुद को रजिस्टर्ड कर सकते है। 
  • फिर आप txn SMS उनके नंबर पर सेंड करें। आपको अपना Mini-statement नंबर डालना होगा SMS पे और फिर आप कुछ सेकंण्ड्स के बाद आपका Mini-statement डाउनलोड होकर आपके पास आ जायेगा।

HDFC customer Id कैसे पता करे?

HDFC मोबाइल बैंकिंग से बैंक पासबुक चेक करें  

अगर आप HDFC के ऑफिशियल मोबाइल एप में रजिस्टर्ड है तो आप अपनी HDFC bank passbook online बहुत ही आसानी से चेक कर सकते है। हम आपको एप पर रजिस्टर कैसे करें और फिर आप अपनी बैंक की पासबुक कैसे चेक कर सकते है। 

  • सबसे पहले आप प्ले स्टोर से Hdfc मोबाइल बैंकिंग नामक ऍप को अपने मोबाइल पर इंस्टॉल करले। 
  • उसके बाद आप लॉगिन पर क्लिक करें और उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। आपको बस उस नंबर को टाइप करना है। 
  •  उसके बाद आप अपनी बैंक डिटेल्स डालें जैसे की आप अपना अकाउंट नंबर, डेबिट कार्ड नंबर, डेबिट कार्ड एक्सपायरी डेट आदि पूछी गयी बैंक डिटेल्स को डालें और फिर आप सफलतापूर्वक Hdfc मोबाइल बैंकिंग ग्राहक बन जाएंगे। 
  • उसी बीच में आपको एक Mpin भी सेट करना होगा। आप अपनी मर्जी का कैसा भी Mpin सेट कर सकते है।
  • अब आप जब भी ऍप को खोलेंगे तो आपको पहले Mpin डालना होगा। 
  • जब आप होम पेज पर होंगे तो आप फिर बैंक बैलेंस ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • उसी के नीचे “See Transaction” ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर आप अपनी ट्रांसक्शन हिस्ट्री को चेक कर सकते है जिसका मतलब ही यही है की आप अपनी पासबुक चेक कर सकते है। 

Hdfc पासबुक इंटरनेट बैंकिंग की मदद से चेक करें

आप अगर HDFC बैंक के इंटरनेट बैंकिंग ग्राहक है तो आप अपनी पासबुक बहुत ही आसानी से और मात्र कुछ ही सेकंड में अपनी HDFC bank passbook online रियल टाइम में चेक कर सकते है। हम आपको इंटरनेट बैंकिंग में रजिस्टर्ड होने से लेकर अपनी बैंक पासबुक को चेक करने तक सब कुछ बताएँगे:- 

  • सबसे आप Hdfc इंटरनेट बैंकिंग साइट पर जाएं। 
  • उसके बाद आप अपनी कस्टमर आईडी डालें। 
  • फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आया होगा, आपको बस उस OTP नंबर को टाइप करना होगा। 
  • उसके बाद आप अपनी डेबिट कार्ड डिटेल्स डालें। 
  • फिर आप एक Mpin सेट करें जो की लगभग 4-6 डिजिट्स के बीच होगा। 
  • उसके बाद आप फिर से Mpin नंबर टाइप करें। 
  • फिर आप होम पेज पर आ जायेंगे और फिर जब आप menu पर क्लिक करेंगे तो आपको काफी सारे ऑप्शन दिखेंगे। उन्हीं में से एक ऑप्शन Mini-Statement का होगा, आपको बस उसी पर क्लिक करना है और फिर आप अपनी पासबुक चेक कर पाएंगे। 

Leave a Comment