[5 तरीके] HDFC customer Id कैसे पता करे? | एचडीएफसी कस्टमर आईडी कैसे पता करें?

HDFC customer Id kaise pata kare, HDFC customer id kya hota hai, HDFC customer id kaise nikale, एचडीएफसी कस्टमर आईडी कैसे पता करें

नमस्कार दोस्तों आपका हमारी वेबसाइट पर स्वागत है। दोस्तों क्या आप अपनी HDFC customer id भूल गए हैं या फिर अपने अभी एचडीएफसी नेट बैंकिंग एक्टिवेट करा है और आपको अपनी कस्टमर आईडी नहीं पता है। तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पढ़ रहे है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की HDFC customer ID कैसे पता करें।

This is a featured image which describes that this article is on HDFC customer Id कैसे पता करे ?

दोस्तों एचडीएफसी नेट बैंकिंग में लॉगिन करने के लिए हम सभी को कस्टमर आईडी की आवश्यकता पड़ती है। वैसे तो कस्टमर आईडी हमें नेट बैंकिंग एक्टिवेट करते समय मिल जाती है। परंतु कई बार हम अपनी कस्टमर आईडी भूल जाते हैं और फिर समझ नहीं आता है कि इसे कैसे पता करें। दोस्तों कस्टमर आईडी पता करने के बहुत आसान तरीके है। हमने इन सभी के बारे में आपको इस आर्टिकल में बताया है।

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको स्टेप बाय स्टेप आसान भाषा में बताया है कि आप online HDFC customer Id कैसे पता कर सकते हैं। हमने कस्टमर आईडी पता करने की पूरी जानकारी दी है। साथ ही हमने कुछ अन्य तरीके भी बताए हैं जिनसे कि आप आसानी से अपनी कस्टमर आईडी को ढूंढ सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं।

Yono SBI registration कैसे करे [2021]

Online HDFC customer Id पता करने के लिए आवश्यक चीजें

  1. बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  1. Date of Birth (जन्म तिथि)
  1. पैन कार्ड नंबर

HDFC customer Id कैसे पता करे

दोस्तों अपनी HDFC customer Id ऑनलाइन पता करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें। इन स्टेप्स को फॉलो करने पर आपको अंत में अपनी कस्टमर आईडी पता चल जाएगी। जिससे की आप एचडीएफसी नेट बैंकिंग में आसानी से लॉगिन कर पाएंगे।

Steps:

  • सबसे पहले आप किसी भी ब्राउज़र में इस HDFC बैंक की लिंक https://www.hdfcbank.com/ को खोल ले।
  • एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट खुल जाने के बाद आपको सबसे ऊपर राइट साइड में Login की बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको Net Banking सिलेक्ट कर के फिर से Login पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। इस पेज में आपको Continue To Net Banking पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपनी एचडीएफसी कस्टमर आईडी पता करने के लिए Forgot Customer ID? पर क्लिक करना है।

अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें कि आपको 3 स्टेप्स को पूरा करना है।

  • सबसे पहली स्टेप में आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है, इसके बाद अपनी डेट ऑफ बर्थ (जन्म तिथि) डालनी है, इसके बाद अपना पैन कार्ड नंबर डालना है, और फिर उपर दिए हुए सिक्योरिटी कोड को डालना है। अंत में Continue क्लिक करें।
  • दूसरे स्टेप में आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी कोड भेजा जाएगा। आपको उस OTP कोड को दूसरी स्टेप में डालना है और फिर Continue पर क्लिक करना है।
  • तीसरी स्टेप में आपके सामने आपकी HDFC customer Id आ जाएगी। आप अपनी कस्टमर आईडी को यहां से देख सकते हैं।

तो देखा दोस्तों हमने कितनी आसानी से कुछ स्टेप्स ऑनलाइन फॉलो करके अपनी एचडीएफसी कस्टमर आईडी को पता कर लिया है।

4 offline तरीके HDFC कस्टमर आईडी पता करने के

अगर आपको ऑनलाइन तरीके से अपनी कस्टमर आईडी पता नहीं करना है या फिर आपके पास ऑनलाइन पता करने के लिए आवश्यक चीजें नहीं है तो आप इन 4 offline तरीकों से भी अपनी एचडीएफसी कस्टमर आईडी को ढूंढ सकते हैं।

Passbook से HDFC customer Id पता करे

पासबुक पर भी आपके बैंक अकाउंट की सारी जानकारी लिखी होती है। आप यहां से भी अपनी कस्टमर आईडी, अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड, और बाकि सारी जानकारी देख सकते हैं।

Account Statement HDFC customer Id से पता करे

अकाउंट स्टेटमेंट के पहले पेज पर भी आपकी कस्टमर आईडी लिखी होती है। आप यहां से भी अपनी कस्टमर आईडी पता कर सकते हैं।

HDFC bank account welcome letter

अगर आप एचडीएफसी कस्टमर आईडी भूल गए हैं तो आप इसे अपना बैंक अकाउंट खुलवाते समय मिले हुए welcome लेटर में लिखा हुआ देख सकते हैं।

Cheque book से HDFC customer Id पता करे

आपको अपने HDFC बैंक की चेक बुक के सबसे पहले पेज पर बैंक अकाउंट की सारी जानकारी लिखी हुई मिल जाएगी। इसमें आपको कस्टमर आईडी भी लिखी हुई मिल जाएगी।

इन 4 ऑफलाइन तरीकों को भी फॉलो करके आप आसानी से अपनी HDFC customer Id को पता कर सकते हैं।

FAQ

कस्टमर आईडी क्या होता है?

कस्टमर आईडी एक यूनिक अंकों का पहचान नंबर है जो की बैंक अपने हर खाताधारकों को देता है। यह नंबर बैंक में खाताधारकों की पहचान के रूप में इस्तेमाल होता है।

कस्टमर आईडी कैसे बनती है?

कस्टमर आईडी बनाने में खाताधारकों की कोई भूमिका नहीं होती है। यह पहचान संख्या बैंक द्वारा अपने सभी खाताधारकों के लिए तैयार की जाती है।

क्या मैं एचडीएफसी कस्टमर आईडी बदल सकता हूं?

नहीं, आप hdfc बैंक की कस्टमर आईडी को नहीं बदल सकते। यह आईडी बैंक द्वारा नया खता खुलवाने वक़्त बनती है। परन्तु आप hdfc नेट बैंकिंग की यूजर आईडी अवश्य बदल सकते है।

मैं अपना एचडीएफसी कस्टमर आईडी नंबर ऑनलाइन कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

आप HDFC कस्टमर आईडी ऑनलाइन एचडीएफसी की इंटरनेट बैंकिंग सुविधा को इस्तमाल करके पता कर सकते हो। इंटरनेट बैंकिंग में आप Forgot Customer ID ऑप्शन के माध्यम से आसानी से अपनी कस्टमर आईडी को पता कर सकते है। कस्टमर आईडी ऑनलाइन निकालने की पूरी प्रोसेस हमने इस आर्टिकल में बताई है।

निष्कर्ष

दोस्तों आज का यह आर्टिकल यही समाप्त होता है। इस आर्टिकल में हमने सीखा की हम अपनी एचडीएफसी कस्टमर आईडी को ऑनलाइन कैसे पता कर सकते हैं। हमने स्टेप बाय स्टेप आपको HDFC customer Id कैसे पता करे ये समझाया।

तो उम्मीद है दोस्तों आपने इस आर्टिकल को पढ़कर अपनी HDFC customer Id को पता कर लिया होगा। यह आर्टिकल अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।

यह भी पढ़े –

7 thoughts on “[5 तरीके] HDFC customer Id कैसे पता करे? | एचडीएफसी कस्टमर आईडी कैसे पता करें?”

  1. Verry nice post. I jujst sumbled upon ypur bpog
    and wished to ssay thaat I have trhly enoyed surfing artound ypur blog posts.
    After aall I’ll bbe subscribing to your rss fesd annd I hlpe youu writte
    again soon!

    Reply

Leave a Comment

5 तरीकों से जाने अपनी HDFC CUSTOMER ID
5 तरीकों से जाने अपनी HDFC CUSTOMER ID