नमस्कार दोस्तों, आपका हमारी वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है| आज के इस ब्लॉग में हम आपको ऐसे पांच तरीके बताएँगे की कैसे आप अपने ICICI बैंक का बैलेंस चेक कैसे कर सकते है| हम आपको सारे तरीके ऐसे बताएँगे जो की आप अपने मोबाइल फ़ोन की मदद से कर सकते है जिसकी वजह से आप घर पर बैठे बैठे ही अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकेंगे|
हम आपको इन पांच तरीको में से दो तरीके तो ऐसे बताएँगे जिनमे आपको इंटरनेट की भी जरुरत नहीं पड़ेगी और आप सर्फ अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर यानी वो मोबाइल नंबर जो की आपके बैंक से लिंक हो उसकी मदद से आप इन दो तरीको की मदद से अपना बैंक अकाउंट का बैंक बैलेंस चेक कर सकते है| और बाकी के बचे तीन तरीको में में आपको इंटरनेट की जरुरत पड़ेगी साथ ही आपको इनमें खुद को पहले से ही रजिस्टर्ड करवाना होगा वार्ना आप यह तरीका नहीं कर पाएंगे|
तो चलिए अब हम आपको आज के इस ब्लॉग को हमने कैसे बांटा है? तो सबसे पहले हम आपको दो ऑफलाइन तरीके बताएँगे जिसकी मदद से आप अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हो और हम आपको इनको करने का तरीके भी बताएँगे| फिर उसके बाद हम आपको ऑनलाइन तरीके बताएँगे और फिर हम आपको उनको करने का तरीका और साथ ही उनके साथ ही आपको हम इन तरीको करने के लिए क्या-क्या Term and Conditions है उसके बारे में भी हम आपको बताएँगे तो चलिए इस ब्लॉग को शुरू करते है|
ऑफलाइन तरीके
अब हम आपको दो ऐसे तरीको के बारे में बताएँगे जिसकी मदद से आप अपना ICICI बैंक का बैंक बैलेंस बहुत ही आसानी से चेक कर सकेंगे| इन दो तरीको को करने के लिए बस एक Term and Condition है की आप जिस मोबाइल पर यह तरीका कर रहे हो वो मोबाइल आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए वरना आप यह तरीका नहीं कर पाएंगे|
इस तरीके में एक बात बहुत से लोगो की फ़ायदेमत बात रही है की अगर आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अगर कीपैड मोबाइल हो तो आप सिर्फ एक मिस्ड कॉल देके या फिर आप एक SMS करके भी अपना बैंक अकाउंट का बैंक बैलेंस चेक कर सकते है| तो चलिए जानते है की कैसे आप इन दो तरीको से अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकेंगे|
मिस्ड कॉल देकर अपना बैंक बैलेंस चेक करे
- सबसे पहले आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9594 612 612 नंबर पर कॉल करे|
- थोड़ी देर बाद ही आपका कॉल अपने आप कट जाएगा|
- फिर थोड़ी देर बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ICICI बैंक की तरफ से एक मैसेज आएगा जिसमें आपका बैंक बैलेंस बताया जाएगा और फिर आप इसकी मदद से ऐसे अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है|
SMS करके बैंक बैलेंस चेक करे
- सबसे पहले आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में Message app को खोले|
- उसके बाद आप मैसेज टाइप करे IBAL|
- फिर आप इस मैसेज को 9215676766 या फिर आप 5676 766 इस नंबर पर सेंड करे|
- थोड़ी देर बाद आप अपना बैंक अकाउंट का बैंक बैलेंस चेक का सकेंगे|
ऑनलाइन तरीके
अब हम तीन ऐसे तरीके बताएँगे जिसकी मदद से आप अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकेंगे लेकिन आपको इन तरीको को करने के लिए इंटरनेट की जरुरत होगी लेकिन अगर आप इनमें से किसी भी तरीके की मदद से अपना बैंक बैलेंस चेक करना चाहते है तो आप ऑफलाइन तरीके के मुकाबले जल्दी अपना बैंक बैलेंस चेक कर पाएंगे लेकिन आपका पहले से ही इन प्लेटफार्म में आपका अकाउंट होना चाहिए वार्ना आप यह तरीका नहीं कर पाएंगे| तो चलिए जानते है कौन से है वो तीन ऑनलाइन तरीके जिसकी मदद से आप अपना बैंक बैलेंस चेक कर पाएंगे और साथ ही उनको करने का तरीका भी हम आपको बताएँगे| तो चलिए इस ब्लॉग को शुरू करते है|
इंटरनेट बैंकिंग
आप सिर्फ इंटरनेट बैंकिंग की मदद से अपना बैंक बैलेंस तभी चेक कर सकते है अगर आप पहले से ही ICICI बैंक के इंटरनेट बैंकिंग ग्राहक है तो वार्ना आप नहीं चेक कर सकते है| अगर आपका अकाउंट नहीं हो तो आप बहुत ही आसानी से अपना अकाउंट बना सकते है, बस आपको अपनी बैंक डिटेल्स भरनी होगी और उसके बाद आप अपना बैंक अकाउंट चेक कर सकते है|
- सबसे पहले आपको ICICI बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा|
- उसके बाद आप अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करे|
- फिर आप होम पेज में डैशबोर्ड पर बैंक अकाउंट चेक करने का ऑप्शन मिलेगा|
- आपको बस उस पर क्लिक करना होगा और उसके बाद आप अपना बैंक बैलेंस चेक कर पाएंगे और साथ ही आप अपना बैंक स्टेटमेंट भी चेक कर सकेंगे|
मोबाइल बैंकिंग
अब हम आपको बताएँगे की कैसे आप ICICI बैंक के ऑफिसियल App क मदद से कैसे आप अपना बैंक बैलेंस चेक कर पाएंगे| इसमें भी आपको सबसे पहले खुद को IMobile Pay पर रजिस्टर करना पड़ेगा| अकाउंट बनाने का तरीका बहुत ही आसान है आपको बस अपनी बैंक डिटेल भरनी होगी और उसके बाद आप खुद को App में रजिस्टर कर सकते है|
- सबसे पहले आप app को खोले|
- उसके बाद आप अपना UPI Id को टाइप करे|
- फिर आप “Check Balance” ऑप्शन पर क्लिक करे और उसके बाद आप अपना बैंक बैलेंस देख सकेंगे|
डिजिटल पेमेंट ऐप की मदद से
आप में से ज़्यादातर लोग कोई न कोई डिजिटल पेमेंट एप्लीकेशन को तो इस्तेमाल करते ही होंगे| आप में से बहुत से लोग क्या तो Paytm या फिर Phonepe का तो इस्तेमाल करते ही होंगे| तो आप इनकी मदद से भी अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है बस आपका ICICI बैंक अकाउंट इन एप्लीकेशन से लिंक होना चाहिए| तो चलिए जानते है कैसे आप अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है|
Thank You so much @DigiMoneyHindi Ji kaafi informative article likha aapne, yese hi valueable articles likhte rahiye :))
Thank You so much!
@DigiMoneyHindi aapka yah article kafi informative hai, aise valueable articles likhte rahiye ❤️