ICICI बैंक का पासबुक ऑनलाइन कैसे चेक करे?

नमस्कार दोस्तों आपका हमारी वेबसाइट पर हार्दिक पर स्वागत है| अगर आप ICICI बैंक के खाताधारक है और आप अपना बैंक पासबुक बिना बैंक जाए घर बैठे चेक करना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है| आज के इस ब्लॉग में हम आपको बताएँगे की आप बिना बैंक जाए सिर्फ अपने मोबाइल फ़ोन की मदद से ICICI बैंक का पासबुक ऑनलाइन कैसे चेक कर सकते है|

हम आपको इस ब्लॉग में चार तरीके बताएँगे जिसकी वजह से आप अपना ICICI बैंक पासबुक को काफी जल्दी और आसानी से चेक कर सकते है| इन तरीकों में से दो ऐसे तरीके होंगे जिनमें आपको इंटरनेट की ज़रूरत नहीं पड़ेगी और आप बहुत ही आसानी से बिना इंटरनेट के अपना बैंक पासबुक चेक कर सकते है| फिर हम आपको दो ऐसे तरीके भी बताएँगे जिनमें इंटरनेट की तो आवयशकता होगी लेकिन आप इन तरीको की मदद से आप बहुत ही ज़्यादा जल्दी अपना बैंक पासबुक चेक कर पाएंगे|

अब हम बात करलेते है की आज का ब्लॉग हमने कैसे बाटा है| सबसे पहले हम आपको उन दो तरीको के बारे में बताएँगे जिनकी मदद से आप अपना ICICI बैंक का पासबुक बिना इंटरनेट के चेक कर सकते हो| उसके बाद हम आपको बाकी के बजह हुए दो तरीको के बारे में बताएँगे जिनमें आपको इनटरनेट की ज़रूरत पड़ेगी लेकिन आप काफी जल्दी अपना पासबुक चेक कर पाएंगे|

बिना इंटरनेट की मदद से पासबुक कैसे चेक करे?

तो अब हम आपको बताएँगे की कैसे आप बिना इंटरनेट की मदद से ICICI बैंक का पासबुक कैसे चेक कर सकते है| इन तरीको को करने के लिए दो terms and conditions है| पहली की आप इन तरीको को सिर्फ अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की मदद से ही कर सकते है और दूसरा है की आप आप सिर्फ अपने आखिरी तीन transactions की ही डिटेल्स प्राप्त कर सकते है| इससे ज़्यादा की समय की नहीं कर सकते है|

Missed call से पासबुक चेक करना

अब हम आपको बताएँगे की सिर्फ आप एक Call देके कैसे आप अपना पासबुक चेक कर सकते है?

  • सबसे पहले आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9594 613 613 पर एक Call देनी है|
  • उसके थोड़ी देर बाद आपका फ़ोन अपने आप ही कट हो जाएगा|
  • फिर कुछ सेकण्ड्स के बाद ही ICICI बैंक की तरफ से एक मैसेज आएगा जिसमें आपका आखिरी तीन Transactions की डिटेल होगी|

SMS की मदद से अपना ICICI बैंक पासबुक चेक करे

अब हम आपको बताएँगे की कैसे आप सिर्फ एक मैसेज टाइप करके अपने आखिरी तीन transactions की डिटेल कैसे पता लगा सकते है|

  • सबसे पहले आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर Messaging app को खोलना होगा|
  • उसके बाद आपको “ITRAN” Message टाइप करके 9215676766 या फिर 5676766 पर भेजना होगा|
  • उसके थोड़ी देर बाद ही ICICI बैंक की तरफ से एक मैसेज आएगा जिसमें आपकी आखिरी तीन transactions की डिटेल्स होगी|

इंटरनेट की मदद से कैसे आप ICICI bank का पासबुक चेक करे?

अब हम आपको बचे हुए दो तरीको के बारे में बताते है जिनकी मदद से आप अपना ICICI बैंक पासबुक बहुत ही आसानी से और बहुत ही जल्दी चेक कर सकेंगे| आपको अगर इन दोनों तरीको में से किसी भी तरीके से अपना पासबुक चेक करना हो तो आपका पहले से ही इनमें अकाउंट होना चाहिए वरना आप अपना पासबुक चेक नहीं कर सकेंगे|

मोबाइल बैंकिंग की मदद से

अब हम आपको बताएँगे की कैसे आप ICICI बैंक के official मोबाइल App से कैसे अपना पासबुक चेक कर सकते है| उससे पहले आपका iMobile Pay पर मोबाइल बैंकिंग अकाउंट होना चाहिए| अकाउंट बनाने का तरीका बहुत ही आसान है| वो सिर्फ आपसे आपके डेबिट कार्ड की डिटेल्स और आपका मोबिउल नंबर के बारे में ही पूछेगा और उसके बाद आप अपना अकाउंट बना पाएंगे|

  • सबसे पहले आप Play Store से iMobile Pay App को इनस्टॉल करना होगा|
  • उसके बाद आपको अपना अकाउंट बनाना होगा और अगर है तो आपको सिर्फ मोबाइल App को खोलना होगा|
  • उसके बाद आपको अपना Mpin डालना होगा|
  • फिर जब आप होम पेज पर होंगे तो आपके बाएं में एक तीन लाइन का ऑप्शन होगा|
  • उसी पे आपको क्लिक करना है और उसके बाद आपको काफी सारे ऑप्शन दिखेंगे|
  • उसी में से एक ऑप्शन होगा पासबुक का| आपको उसपे क्लिक करना होगा|
  • फिर उसके बाद आपको अपनी पासबुक डिटेल मिल जायेगी और अगर आप किसी विशिष्ट समय तक की पासबुक देखना चाहते हो तो आप डेट भी सेट कर सकते है|

इंटरनेट बैंकिंग की मदद से

अब हम आपको बताएँगे की कैसे आप इंटरनेट बैंकिंग की मदद से अपना पासबुक कैसे चेक कर सकते हो| अगर आप इस तरीके से अपना पासबुक चेक करना चाहते है तो आपको ICICI बैंक के ऑफिसियल इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर रजिस्टर्ड होना ही पड़ेगा और आप इंटरनेट बैंकिंग की मदद से ना ही सिर्फ पासबुक बल्कि आप अपना बैंक बैलेंस, पैसे ट्रांसफर करना जैसे चीज़े भी कर सकते है|

  • सबसे पहले आप ICICI बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए|
  • उसके बाद आप अकाउंट नहीं है तो आप अपना अकाउंट बनाएंगे वरना आप सीधा अपनी User Id और password डालके लॉगिन करें|
  • फिर आप ”Bank Account’ के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे और उसके बाद ‘e – statement ‘ ऑप्शन पर क्लिक करेंगे|
  • फिर उसके बाद आपको सेलेक्ट करना होगा की किससे अपना पासबुक डिटेल देखना चाहते है मतलब की आप अपना पूरे बैंक अकाउंट की पासबुक देखना चाहते है या फिर आप सिर्फ अपनी क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड की|
  • उसके बाद आपको ‘period ‘ सेलेक्ट करना होगा| मतलब की आप किस डेट से किस डेट तक अपनी पासबुक चेक करना चाहते है|
  • फिर आप “View statement” ऑप्शन पर क्लिक करेंगे और उसके बाद आप अपनी पासबुक की पूरी डिटेल देख पाएंगे|

Leave a Comment