Ind vs Nz 3rd T20 today 21 November | Ind vs Nz t20 series 2021 | Ind vs Nz टी 20 मैच कैसे देखे?

नमस्कार दोस्तों आपका हमारी वेबसाइट पर स्वागत है। दोस्तों T20 वर्ल्ड कप अभी हाल ही में खत्म हुआ है और ऑस्ट्रेलिया इसका विजेता बना है। इस वर्ल्ड कप में भारत का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। परन्तु भारत की टीम को अब अपने आने वाले मैचों पर ध्यान देना होगा।

भारत के आने वाले मैच न्यूजीलैंड से है जो की भारत में होने है। Ind vs Nz t20 series 17 नवंबर से शुरू होने जा रही है जिसमे भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3 टी 20 मैच खेले जाएंगे। भारत के दर्शको के लिए यह अच्छी खबर है की यह तीनो मैच भारत में खेले जाने है।

This is a featured image which describes that this article is on Ind vs Nz t20 मैच फ्री में कैसे देखे | Ind vs Nz t20 series 2021

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Ind vs Nz t20 series के तीनो मैचों की सम्पूर्ण जानकारी दी है। हमने आपके साथ Ind vs Nz के बीच खेले जाने वाले तीनो t20 मैचों की तारीख, समय, स्टेडियम और जगह की जानकारी साझा की है। अगर आप यह मैच फ्री में देखना चाहते है तो हमने आपके लिए Ind vs Nz t20 मैच फ्री में कैसे देखे के बारे में भी सम्पूर्ण जानकारी दी है। साथ ही हमने दोनों टीमों के प्लेयर्स और कुछ पुराने रिकॉर्ड भी बताए है। तो यह सब जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारा सम्पूर्ण आर्टिकल जरूर पढ़े।

इस टी20 श्रृंखला में भारत की टीम नई जोड़ी के साथ मैदान उतरेगी। जहा नया कप्तान (रोहित शर्मा), नया कोच (राहुल द्रविड़) और कुछ नए खिलाडी भारत के लिए खेलते हुए नज़र आएंगे। देखना यह है की क्या भारत यह नई जोड़ी Ind vs Nz t20 series अपना जादू दिखा पाएगी।

तो चलिए अब जान लेते है Ind vs Nz t20 सीरीज 2021 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच में खेले जाने वाले तीनों टी20 मैच का शेड्यूल।

Ind vs Nz 3rd T20 21 November

भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी।

India – 184/7 20 over

New Zealand – 111/10 17.2 over

भारत 73 रन से जीता।

Ind vs Nz 2nd T20 19 November

भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी।

New Zealand – 153/6 20 over

India – 155/3 17.2 overs

भारत 7 विकेट से जीता।

Ind vs Nz 1st T20 17 November

भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी।

New Zealand – 164/6 20 over

India – 166/5 19.4 overs

भारत 5 विकेट से जीता।

Ind vs Nz T20 series schedule(शेड्यूल)

न्यूजीलैंड नवंबर 2021 में भारत के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के लिए भारत आया है। इस टी20 श्रृंख्ला में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन t20 खेले जाने है। ये तीनो टी20 मैचों को आप शाम 7 बजे से लाइव देख सकते है और यह t20 मैच जयपुर, रांची और कोलकाता के स्टेडियम में खेले जाएंगे। आप स्टेडियम में या घर पर इन मैचों का लुफ्त उठा सकते है।

मैचसमयदिनांकस्थान
India vs New Zealand 1st टी 20 7:00 PMबुधवार, 17 नवंबर 2021सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर
India vs New Zealand 2nd टी 20 7:00 PMशुक्रवार, 19 नवंबर 2021JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांची
India vs New Zealand 3rd टी 20 7:00 PMरविवार, 21 नवंबर 2021ईडन गार्डन्स, कोलकाता

दोनों टीमों के खिलाड़ी

भारतीय टीम के खिलाड़ी (India’s squad vs New Zealand)

रोहित शर्मा (कप्तान)
केएल राहुल (उप-कप्तान)
रुतुराज गायकवाड़
श्रेयस अय्यर
सूर्यकुमार यादव
ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
ईशान किशन (विकेटकीपर)
वेंकटेश अय्यर
युजवेंद्र चहल
आर अश्विन
अक्षर पटेल
अवेश खान
भुवनेश्वर कुमार
दीपक चाहर
हर्षल पटेल
मो. सिराज

न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ी (New Zealand’s squad vs India)

केन विलियमसन (कप्तान)
टॉड एस्टल
ट्रेंट बोल्ट
मार्क चैपमैन
लॉकी फर्ग्यूसन
मार्टिन गप्टिल
काइल जैमीसन
एडम मिल्ने
डेरिल मिशेल
जिमी नीशम
ग्लेन फिलिप्स
मिशेल सेंटनर
टिम सेफर्ट
ईश सोढ़ी
टिम साउदी

Ind vs Nz t20 मैच फ्री में कैसे देखे?

आप Ind vs Nz टी 20 मैच ऐप या टीवी चैनल पर देख सकते हैं, पर आपको इसका सब्सक्रिप्शन लेना होता है। परंतु कई ऐसे थर्ड पार्टी ऐप है, जिन पर आप फ्री में Ind vs Nz T20 सीरीज 2021 के सारे मैच देख सकते हैं। यह लीगल तरीका तो नहीं है, पर हम सब इन ऐप्स का इस्तेमाल करके भारत वर्सेस न्यूजीलैंड टी 20 मैचों का आनंद ले सकते हैं। हमने नीचे इन सभी ऐप के बारे में जानकारी दी है। यह सभी ऐप फ्री है लेकिन इन पर विज्ञापन जरूर आएंगे।

ध्यान दे

यदि आप इन सभी ऐप में लाइव क्रिकेट बिना किसी रूकावट के अच्छे से देखना चाहते हैं। तो एक वीपीएन का उपयोग जरूर करें। वीपीएन की मदद से आपके लाइव क्रिकेट मैच में कोई परेशानी नहीं आएगी और आपका मैच बिना रुके अच्छे से स्ट्रीम होगा।

Telegram

Ind vs Nz t20 series के मैच फ्री में देखने का सबसे सही विकल्प है टेलीग्राम विथ PlayIt। टेलीग्राम ऐप में कई ऐसे चैनल है जो हमें Ind vs Nz मैच की pdisk लिंक फ्री में देते है। इन लिंक को हम PlayIt ऐप में खोलकर टी20 मैच का आनंद ले सकते है।

PikaShow App

Ind vs Nz T20 सीरीज 2021 के लाइव मैच देखने के लिए दूसरा ऐप है PikaShow. आप इस ऐप की मदद से भी इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड का मैच देख सकते हैं। इसके लिए आपको बस अपने फोन में इस ऐप को डाउनलोड करना है और फिर आप सभी क्रिकेट मैच लाइव देख सकते हैं।

  1. सबसे पहले आप PikaShow ऐप को अपने फोन में डाउनलोड कर ले यहां से
  1. इसके बाद इस ऐप को इंस्टॉल करके अपने फोन में खोल ले।
  1. PikaShow ऐप ओपन हो जाने के बाद नीचे की तरफ राइट साइड में लाइव टीवी के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  1. इस ऑप्शन से आप टी20 विश्व कप के सारे मैच आसानी से देख सकते हैं।

FAQ:

  • T20 में भारत का नया कप्तान कौन है?

    T20 मैचों के लिए भारत का नया कप्तान रोहित शर्मा।

  • भारतीय टीम का नया हेड कोच कौन है?

    राहुल द्रविड़

  • केन विलियमसन की जगह टी20 सीरीज में न्यूज़ीलैंड का नया कप्तान कौन है?

    टिम साउथी

Jio में online recharge कैसे करे?

निष्कर्ष

तो दोस्तों यह आर्टिकल यही समाप्त होता है। आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Ind vs Nz T20 series 2021 के बारे सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने की कोशिश की है। हमने आपको भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच होने टी20 मैचों का कम्पलीट शेड्यूल दिया जिससे आपको सभी मैचों के बारे में पता चल सके।

तो उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। साथ ही आपको इंडिया और न्यूजीलैंड के सभी खिलाड़ियों की जानकारी मिल गयी होगी। और आपके मन में इससे सम्बंधित कोई प्रश्न नहीं रह गए होंगे।

अगर अभी भी आपके मन में Ind vs Nz t20 मैच या इससे जुडी किसी जानकारी को लेकर कोई प्रश्न है तो निचे कमेंट जरूर करे। हम आपका कमेंट का रिप्लाई अवश्य देंगे। यह आर्टिकल अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment

Ind vs Nz t20 match
Ind vs Nz t20 match