Indian bank balance check कैसे करें | इंडियन बैंक बैलेंस चेक करने का नंबर

Indian bank balance check kaise kare, इंडियन बैंक बैलेंस चेक करने का नंबर, इंडियन बैंक बैलेंस चेक कैसे करें, Indian bank ka balance kaise check karte hain

नमस्कार दोस्तों आपका हमारी वेबसाइट पर स्वागत है| अगर आप इंडियन बैंक के खातारथक हो और आप बिना बैंक जाए अपना बैंक बैलेंस कही भी कभी भी जानना चाहते हो तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है| आज के इस ब्लॉग में हम आपको बताएँगे की आप कैसे घर घर बैठे अपना Indian bank balance check कर सकते है|

This is a featured image which describes that this article is on Indian bank balance check कैसे करे?

यह सब तरीके करने में बहुत ही आसान है बस आप यह बात सुनिश्चित करले की आप इस ब्लॉग को आखिर तक पढ़ेंगे| हालाँकि कुछ टेक्निकल टर्म भी होंगे जो की आपको समझने होंगे क्योकि उनके बिना आपको इस आर्टिकल के कुछ तरीको को करने के तरीके जानने में तकलीफ आ सकती है मगर आप बिलकुल भी चिंता नहीं करें क्योकि हम आपको उन टेक्निकल टर्म को बहुत ही आसान भाषा में समझायेंगे जिसकी वजह से आप उन टर्म्स को बहुत ही जल्दी और आसानी से समझ जाएंगे|

हम इस ब्लॉग में आपको पांच तरीके बताएँगे जिनकी मदद से आप अपना Indian bank balance check कर पाएंगे| इनमें से दो तरीके तो ऑफलाइन होंगे मतलब इन दो तरीको को करने के लिए आपको इंटरनेट की ज़रूरत नहीं पड़ेगी| आपको बस एक मोबाइल फ़ोन की ज़रूरत होंगी और फिर आप उसकी मदद से आप अपना बैंक बैलेंस चेक कर पाएंगे| और वही बाकी बचे हुए तरीको को करने के लिए आपको इंटरनेट की आवयशकता पड़ेगी और हम इन तरीको को ऑनलाइन तरीके भी कहते है| तो चलिए अब इस ब्लॉग को शुरू करते है और जानते है की कैसे आप अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है|

Indian bank passbook online कैसे चेक करें?

Overview

आर्टिकल का विषयIndian bank balance check कैसे करें?
बैंक का नामइंडियन बैंक
उद्देश्मोबाइल से बैंक बैलेंस चेक करना
बैलेंस चेक करने
का नंबर
08108781085
SMS से बैलेंस
चेक करने का नंबर
94443–94443
एप का नामIndOASIS Indian Bank MobileApp
डाउनलोड

ऑफलाइन तरीके:-

अब हम आपको दो ऑफलाइन तरीको के बारे में बताएँगे जिनकी मदद से आप आसानी अपना Indian bank balance check कर पाएंगे| तो चलिए जानते है उन दो तरीको के बारें में:-

Enquiry Number – Indian bank balance check करने का नंबर

अब हम आपको बताएँगे की आप कैसे सिर्फ एक मिस्ड कॉल देके अपना बैंक बैलेंस कैसे चेक कर सकते है| इसमें बस आपको एक बात का ध्यान रखना होगा की आप जिस मोबाइल नंबर पर मिस्ड साल करेंगे वो नंबर आपके बैंक से लिंक्ड होना चाहिए अन्यथा आप अपना बैंक बैलेंस चेक नहीं कर पाएंगे| तो चलिए जानते है इसको करने का तरीका|

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल पर  08108781085 इस नंबर को मिस्ड साल करे|
  • उसके बाद एक रिंग बजने के बाद अपने आप कॉल कट जायेगी|
  • फिर कुछ देर बाद आपके मोबाइल पर एक SMS आएगा जिसमें आपका बैंक बैलेंस दिखाया जाएगा|

Indian bank का बैलेंस SMS की मदद से चेक करे

अब हम आपको बताएँगे की आप एक मैसेज भेजकर कैसे अपना बैंक बैलेंस पता लगा सकते है| अब आपको कुछ निश्चित चीज़े ही लिखनी होंगी जिसकी मदद से आप अपना बैंक बैलेंस चेक कर पाएंगे| एक और चीज़ का आपको ध्यान रखना है और वो ये है की आपको मैसेज अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही भेजना होगा वरना आप अपना बैंक बैलेंस चेक नहीं कर पाएंगे| तो चलिए जानते है की आप कैसे अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है|

  • सबसे पहले आपको इस नंबर 94443–94443 पर एक मैसेज भेजना होगा|
  • आपको उस मैसेज में BALVAL लिखने का बाद एक स्पेस देकर फिर आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर लिखना होगा और फिर एक स्पेस देने के बाद आपको अपना MPIN लिखकर सेंड करना होगा|
  • फिर थोड़ी देर बाद ही आपको बैंक की तरफ से एक मैसेज आएगा जिसमें आप अपना बैंक बैलेंस देख पाएंगे|

Indian Post Payment bank में अकाउंट कैसे खोले?

ऑनलाइन तरीके:-

अब हम आपको तीन ऑनलाइन तरीको के बारे में बताएँगे जिनकी मदद से आप अपना बैंक बैलेंस चेक कर पाएंगे| इन तरीको की मदद से आप अपना  बहुत जल्दी चेक कर पाएंगे लेकिन उसके लिए आपको जो तरीके हम बताएँगे उनमें आपका अकाउंट होना चाहिए वरना आप अपना बैंक बैलेंस चेक नहीं कर पाएंगे| तो चलिए जानते है इन तरीको के बारे में|

इंटरनेट बैंकिंग की मदद से Indian bank balance check करना

अगर आप इंडियन बैंक के द्वारा दी गयी इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा के आप ग्राहक है तो आप इस तरीके की मदद से आप अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकेंगे| इसके लिए आपके पास बस इंडियन बैंक के इंटरनेट बैंकिंग का अकाउंट होना चाहिए और फिर हमारी बताई हुई तरीके की मदद से अपना बैंक बलंकसे चेक कर सकेंगे|

  • सबसे पहले आप इंडियन बैंक की ओफ्फिकल इंटरनेट बैंकिंग साइट पर जाए|
  • उसके बाद आप “personal banking” ऑप्शन पर क्लिक करे|
  • फिर आप अपने यूजरनेम और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करे|
  • उसके बाद आप टर्म्स एंड कंडीशंस को एक्सेप्ट करे|
  • एक बार लॉग इन करने के बाद, स्क्रीन के बाईं ओर ‘खाते’ टैब पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप ऐसा करते हैं, पेज आपके बैंक बैलेंस को दिखायेगा।

मोबाइल बैंकिंग की मदद से Indian bank balance check करना

अब हम आपको बताएँगे की आप कैसे इंडियन बैंक के ऑफिसियल बैंक एप्प जिसका नाम IndPay mobile app है उसकी मदद से आप अपना बैंक बैलेंस कैसे चेक कर सकते है| आपके पास बस IndPay mobile app पे अकाउंट होना चाहिए और अगर आपका अकाउंट है तो आप बहुत ही जल्दी और आसानी से अपना बैंक अकाउंट चेक कर सकेंगे| तो चलिए देखते है की आप कैसे अपना बैंक अकाउंट चेक कर सकते है|

  • सबसे पहले आप मोबाइल एप्लीकेशन को खोले|
  • उसमें फिर आप अपने यूजरनेम और पासवर्ड की मदद से एप्लीकेशन में लॉगिन हुए|
  • उसके बाद आप टर्म्स एंड कंडीशंस पर क्लिक करके उसे एक्सेप्ट करे|
  • फिर आप “accounts” ऑप्शन पर क्लिक करें|
  • फिर उसके बाद आप अपना बैंक बैलेंस देख पाएंगे|

UPI payment app की मदद से Indian bank balance check करना

अगर आपका इंडियन बैंक का बैंक खाता किसी भी डिजिटल पेमेंट एप्लीकेशन से लिंक्ड हो तो आप उसकी मदद से भी बहुत ही आसानी से अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है| अब हम आपको बताते है की आप कैसे किसी भी डिजिटल पेमेंट एप्लीकेशन जैसे की Phonepe, Paytm और Google pay की मदद से कैसे आप अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है|

  • सबसे पहले आप एप्लीकेशन को खोले|
  • फिर आप अपने पासवर्ड को डालें|
  • फिर आप होम स्क्रीन पर अकाउंट बैलेंस वाले ऑप्शन पर क्लिक करें|
  • फिर आप बैंक ऑप्शन पर क्लिक करें|
  • उसके बाद अगर आपके बैंक का UPI id है तो उसे डाले|
  • फिर आप तुरंत अपना बैंक बैलेंस देख पाएंगे|

Leave a Comment