Indian Post Payment bank में अकाउंट कैसे खोले? – 2023

Indian Post Payment bank में अकाउंट कैसे खोले, Indian post payment bank account opening online, घर बैठे इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक अकाउंट कैसे खोले, इंडियन पोस्ट बैंक अकाउंट खोलने की प्रक्रिया

नमस्कार दोस्तों, आपका हमारे वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है। इंडियन पोस्ट जिसेआप पोस्टऑफिस के नाम से भी जानते होंगे एक बहुत ही पुराना सरकारी संस्था है जो 1854 में अंग्रेज़ो केद्वारा शुरू हुई थी। अब जैसे-जैसे लेटर्स का ज़माना चला गया है, वैसे ही इसका भी जो काम है वो भी अब काफी कम हो गया है | तो अब इंडियन पोस्ट ने अपनी एक बैंक लांच करी है जिसका नाम इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक है|

इंडियन पेमेंट पोस्ट बैंक 2018 में शुरू हुई थी और देखते ही देखते इसमें सिर्फ 2 सालो में 4 करोड़ से भी ज़्यादा खातराथक है| इस बैंक में आप अपना अकाउंट, इस बैंक की पास वाली ब्रांच पर न जाके घर बैठे बैठे मोबाइल की मदद से बना सकते है| तो आइये जानते है की आप अपने मोबाइल की मदद से अपना इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक में अकाउंट कैसे बना सकते है|

अकाउंट बनाने का तरीका काफी आसान और समझने में काफी सरल है| बस आप यह सुनिश्चित करले की आप इस ब्लॉग को आखिर तक पढ़े क्योकि अगर आपने इस ब्लॉग को आखिर तक नहीं पड़ा तो फिर आप अपना अकॉउंट खोलने में नाकाम रहेंगे और आप एक सरकारी बैंक मिलने वाली सुविधा को अपना नहीं पाएंगे| तो चलिए पहले जाने लेते है की कौन कौन से डाक्यूमेंट्स और क्या योग्यता होनी चाहिए होना बैंक अकाउंट खोलने के लिए| तो चलिए जानते है|

घर बैठे Bank of Baroda बैंक बैलेंस चेक करना सीखिए

Overview

आर्टिकल का विषयIndian Post Payment bank में अकाउंट कैसे खोले?
बैंक का नामIndian Post Payment Bank
उद्देश्ऑनलाइन बैंक खाता खुलवाना
मोबाइल बैंकिंग एपIPPB
मोबाइल ऐप डाउनलोड बटनयहाँ क्लिक करें
बैंक की वेबसाइटWebsite

Indian Post Payment bank में अकाउंट खुलवाने के लिए डाक्यूमेंट्स और योग्यता

अब हम जान लेते है की आपको कौन कौन से डाक्यूमेंट्स की आवयशकता है और क्या क्या योग्यता होनी चाहिए अगर आप अपना बैंक अकाउंट इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक में खोलना चाहते है तो| तो चलिए देखते है इन सबके बारे में|

  • आपकी उम्र 18 वर्ष या उससे ज़्यादा की होनी चाहिए|
  • आप पूर्ण रूप से भारतीय नागरिक होने चाहिए|
  • आप NRI भी नहीं होने चाहिए|
  • आपके पास अपना पैन कार्ड होना चाहिए|
  • आपके पास अपना आधार कार्ड होना चाहिए|
  • अगर आपके पास आधार कार्ड न हो तो आप एड्रेस प्रूफ के लिए अपना ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर कार्ड भी इस्तमाल कर सकते है|

Indian Post Payment bank में अकाउंट खोलने का तरीका

अब हम आपको स्टेप बाय  स्टेप समझायेंगे की आप अपना बैंक अकाउंट कैसे खोल सकते है| तरीका बड़ा ही आसान है, बस आप इस ब्लॉग को आखिर तक पढ़े|

Step-1:

  • सबसे पहले आपको IPPB app जो की इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक का ऑफिसियल app है उसको इनस्टॉल कर लेना है|
  • उसके बाद जब आप app को खोलेंगे तो आप से app कुछ परमिशन माँगेंगा| आपको बस allow पर क्लिक कर देना है|
  • उसके बाद आपको दो ऑप्शन  मिलेंगे| एक लॉगिन करने के लिए और दूसरा अकाउंट खोलने के लिए| आपको दुसरे ऑप्शन पर क्लिक करना है|
  • उसके बाद आपको मोबाइल नंबर के सेक्शन पर अपना मोबाइल नंबर टाइप करना है और पैन सेक्शन पर अपना पैन कार्ड नंबर टाइप करना है| उसके बाद continue पर क्लिक करना है|
  • उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा| आपको उस OTP नंबर को टाइप करना है और फिर Submit पर क्लिक करना है|
  • उसके बाद आपको अपना आधार नंबर टाइप करना होगा| फिर निचे दिए गए सेक्शन में फिर से अपना आधार नंबर टाइप करे और दो कंडीशंस होगी आपको उन पर क्लिक करना होगा और फिर submit  पर क्लिक करना है|
  • उसके बाद आपके आधार कार्ड से जो भी मोबाइल नंबर लिंक्ड होगा, उसमें आपको एक OTP आएगा| आपको बस उस OTP  को टाइप करना होगा|और फिर Submit पर क्लिक करना होगा|
  • अब आपकी आधार कार्ड की मदद से KYC हो चूका है| अब आपके सामने अकाउंट ओपनिंग फॉर्म का एक पेज आएगा| आपको उस पेज पर ‘Personal Information’ पर क्लिक करना है और उसमें आपको पूछी गयी इनफार्मेशन को भरना होगाऔर सेव पर क्लिक करे|
  • उसके बाद आप पैन एंड सुमुनिकशन एड्रेस पर क्लिक करे| फिर आपको अपने अपनी एड्रेस और पैन कार्ड डिटेल्स भरनी होगी| वैसे तो आपका एड्रेस आधार कार्ड से पहले से ही डिटेक्ट हो चूका होगा लेकिन अगर आप उसे चेंज करना चाहते है तो आप उस पर क्लिक करके एड्रेस डाले और Save  पर क्लिक करे|
  • उसके बाद आपको Nominee  details  पर क्लिक करना होगा| उसके बाद अगर आप Nominee नहीं रखना चाहते है तो आप दूसरे  ऑप्शन पर क्लिक करे वरना  आप पहले  ऑप्शन पर क्लिक करके नॉमिनी डिटेल्स को भरके Save  पर क्लिक करे|
  • उसके बाद आपको एडिशनल इनफार्मेशन पर क्लिक करना होगा| उसमें आपको कुछ इंफॉर्मेशंस जैसे आपकी नॅशनलिटी और या आपकी सालाना इनकम को भरना होगा| फिर आपको Save  पर क्लिक करना होगा|
  • उसके बाद आपको अकाउंट इनफार्मेशन पर क्लिक करना होगा और आपको पूछी गयी चीज़ो को भरना होगा कर फिर Save पर क्लिक करना होगा|
  • उसके बाद आपको Continue पर क्लिक करना होगा| उसके बाद आपकी साड़ी इनफार्मेशन जो भी आपने भरी है वो आजाएंगी और फिर आपको Confirm  पर क्लिक करना होगा|
  • फिर आपके फ़ोन पर एक OTP आएगा| आपको बस उसको टाइप करना है और फिर Submit  पर क्लिक करना है|
  • फिर आपको आपका इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक का अकाउंट नंबर और कस्टमर आईडी मिल जाएगी| फिर आपको Go to home ऑप्शन पर क्लिक करना है|

Step-2:

  • अब आपको अपना अकाउंट एक्टिवटे करने के लिए लॉगिन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा| 
  • उसके बाद आपको इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के द्वारा दिया गया कस्टमर आईडी और अकाउंट नंबर टाइप करे| आप अपना मोबाइल नंबर जो की आपने इस app से लिंक कर रखा है उसको डाले और फिर Register पर क्लिक करे|
  • अब आपको 4  डिजिट्स का Mpin सेट करलेना है| फिर आपको वापस से उसी Mpin को नीचे दिए गए सेक्शन पर फिर से टाइप करना है और फिर Set Mpin पर क्लिक करना है|
  • फिर आपके मोबाइल पर एक और OTP  आएगा| आपको उसको टाइप करना है और फिर Submit पर क्लिक करना है|
  • फिर उसके बाद आपका अकाउंट एक्टिवटे  हो जायेगा| अब आप लॉगिन पर क्लिक करे और फिर अपना Mpin डालें और उसके बाद आप इस app की मदद से मोबाइल बैंकिंग कर सकते है|

निष्कर्ष

दोस्तों यह आर्टिकल यहीं समाप्त होता है। इस आर्टिकल में हमने आपको बताया की आप अपने घर बैठे, मोबाइल के इस्तमाल से Indian Post Payment bank में अकाउंट कैसे खोल सकते हो। सबसे पहले हमने आपको Indian Post Payment bank में अकाउंट खुलवाने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स और योग्यता के बारे में जानकारी दी। उसके बाद हमने इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के आधिकारिक ऐप IPPS को डाउनलोड करना, इस पर रजिस्ट्रेशन और 2 स्टेप में इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक में अकाउंट खोलना सिखाया।

तो उम्मीद है दोस्तों आपने Indian Post Payment bank में अकाउंट खोल लिया होगा। अगर आपको अभी भी अपना बैंक खाता खोलने में या हमारी दी गई जानकारी में कोई दिक़्क़त है तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे। यह आर्टिकल अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment