[2023] Meesho seller कैसे बने? | Meesho पर selling कैसे करे?

Meesho seller kaise bane, Meesho par selling kaise kare, Meesho seller registration hindi, मीशो पर सामान कैसे बेचे, Meesho seller accout

Meesho seller kaise bane

आप अगर ऑनलाइन काम करने का सोच रहे है तो आपने ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचने के बारे में भी जरूर सोचा होगा। आज के समय की बात करे तो Meesho सबसे लीडिंग शॉपिंग प्लेटफार्म के तौर पर काम करता है। आज भारत में काफी सारे ऑनलाइन रिटेल शॉपिंग प्लेटफार्म है जिसमे से Meesho ही सबसे बेहतर साबित होता है। आप भी अगर Meesho प्लेटफार्म के द्वारा ऑनलाइन ही अपने प्रोडक्ट की बिक्री करना चाहते है तो आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Meesho Seller कैसे बने, इस विषय पर विस्तार से जानकारी प्रदान करने का प्रयास करेंगे। तो चलिए अब बिना किसी देरी के शुरू करते है।

Meesho क्या है?

Meesho की बात करे तो Meesho एक ऑनलाइन Reselling Platform है। इस ऑनलाइन प्लेटफार्म के द्वारा आप छोटे बड़े सभी तरह के प्रोडक्ट को इस ऑनलाइन selling प्लेटफार्म के द्वारा बेच सकते है। Meesho अपने कस्टमर को प्रोडक्ट wholesale rate पर उपलब्ध कराता है। Meesho ने आखिरी 3 से 4 साल मे मार्केट में अपनी पकड़ काफी मजबूत की है।

Meesho की हिस्ट्री क्या है?

Meesho भारत का ही ऐप है। जो अपनी सभी सेवा बैंगलोर में रहते हुए ही देता है। Meesho का हेडक्वार्टर भी बैंगलोर में ही मौजूद है। Meesho को अभी तक टोटल 500 मिलियन डॉलर की फंडिंग प्राप्त हो सकी है। Meesho को सा 2015 में शुरू किया गया था। यह Meesho एक ऑनलाइन e commerce platform है। Meesho को IIT Delhi से ग्रेजुएट दो छात्र विदित आत्रे और संजीव बरनवाल के द्वारा शुरू किया गया था। Meesho App शुरू होने से पहले यह लोग अपनी पूरी सर्विस वेबसाइट के द्वारा ही किया करते थे।

Meesho के पॉपुलर होने की वजह क्या है?

इस Meesho ऑनलाइन रिसेलिंग प्लेटफार्म की बात करे तो इसके पॉपुलर होने के पीछे कई वजह है, जानने के लिए नीचे देखे,

  • Meesho के अंदर सभी product कस्टमर को होल सेल रेट पर प्राप्त होते है।
  • इस प्लेटफार्म पर अगर कोई भी अपना पहला ऑर्डर करता है तो उन्हे काफी भारी डिस्काउंट प्राप्त होता है।
  • Free Return Policy होने के कारण अगर कस्टमर उनके द्वारा ऑर्डर किए गए प्रोडक्ट को वापिस करना चाहते है तो उन्हे उनका पैसा फुल रिफंड मिल जाता हैं।
  • कोई भी Meesho Seller इस प्लेटफार्म पर अपना ब्रांड बना सकता है।

नई पासबुक प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?

Meesho seller कैसे बने?

आज के समय की बात करे तो Meesho प्लेटफार्म पर 7 करोड़ से अधिक यूजर मौजूद है। इस Meesho प्लेटफार्म के द्वारा विक्रेता अपने प्रोडक्ट को बेच सकते है। Meesho एक ऑफिशियल वेबसाइट है जहा पर आप एक seller के रूप में अपने द्वारा मैन्युफैक्चर किए गए प्रोडक्ट को sell कर सकते है। आपको अगर Meesho Seller बनना है तो आपको खुद को Meesho seller के तौर पर रजिस्टर करना होगा। Meesho सभी को रजिस्ट्रेशन की सुविधा प्रदान करता है।

Meesho Seller के लिए जरूरी दस्तावेज

आपकों अगर Meesho seller बनना है तो आपके कुछ जरूरी दस्तावेज का होना जरूरी है, जानने के लिए नीचे दिए गए बिंदुओं को देखे।

  • मोबाइल नंबर : आपके पास अपना खुद का एक पर्सनल मोबाइल नंबर नंबर होना जरूरी है। यह मोबाइल नंबर इसलिए जरुरी होता है। आप इस मोबाइल नंबर से Meesho से भी संपर्क कर सकते है। आप इस मोबाइल नंबर का प्रयोग करके ओटीपी भी प्राप्त कर सकते है।
  • इमेल आईडी: आपको अगर Meesho Seller बनना है तो आपके पास खुद की ईमेल आईडी होना भी जरूरी है। यह ईमेल आईडी से कोई भी कंज्यूमर आपसे प्रोफेशनली संपर्क कर सकता है।
  • GST नंबर: आज के समय आप चाहे ऑफलाइन कोई बिजनेस कर रहे है या फिर ऑनलाइन। आपको दोनो ही तरह के बिजनेस को ऑपरेट करने के लिए GST नंबर चाहिए होता है।
  • Bank Account: आपको अगर Meesho Seller बनना है तो आपके पास एक बैंक अकाउंट नंबर भी होना जरूरी हैं। इस बैंक अकाउंट नंबर के द्वारा ही आप अपने ऑर्डर से प्राप्त किए हुए पैसे ले सकते है।

अगर आपके पास यह 4 चीजे है तो आप एक अच्छे Meesho Seller बन सकते है।

Meesho Seller बनने के लिए Online Registration कैसे करे?

आपको अगर Meesho प्लेटफार्म पर Seller बनना है तो आपको नीचे बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करना होगा,

  • सबसे पहले आपको Meesho ऐप के ऑफिशियल वेबसाइट Supplier.meesho.com पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Start Selling के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने Welcome To Meesho का विकल्प नज़र आएगा। आपको उसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद आपको सेंड ओटीपी के विकल्प पर जाना होगा।
  • इस तरह से आप अपना नंबर वेरिफाई कर पाएंगे।
  • उसके बाद आपको ईमेल आईडी और पासवर्ड को दर्ज करना होगा।
  • जिसके बाद आपको क्रिएट अकाउंट के विकल्प पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपको GST IN नंबर को दर्ज करना होगा। उस नंबर को वेरिफाई की प्रकिया को पूरा किया जाएगा।
  • जिसके बाद आपको Continue के विकल्प पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपको Pick Up Location वाले सेक्शन में जानकारी को दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको बैंक डिटेल्स वाले ऑप्शन को दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद आपको बैंक अकाउंट नंबर को दर्ज करना होगा। उसके बाद आपको IFSC Code को डालना होगा।
  • अंत में आपको I Agree के विकल्प पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करके अपना आवेदन पूरा कर लेना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने Congratulations का पेज खुल जाएगा। जिसके बाद आपको कंटून्यू के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह से आप अपने आप को Meesho Seller के रूप में ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते है।

Meesho Seller पर जारी किया जाने वाला चार्ज

आप अगर एक Meesho Seller बनते है उसमें और एक अन्य किसी वेबसाइट के द्वारा seller बनने का सबसे बड़ा फायदा ही यह है। Meesho पर आपको 0 परसेंट कमीशन Meesho प्लेटफार्म को देना होता है। Meesho प्लेटफार्म से जुड़ी अन्य भी कई सारे चार्ज है जिसके बारे में हमने नीचे बताया हुआ है,

  • सेटलमेंट अमाउंट

Meesho ने यह जानकारी पहले ही प्रदान की हुई है कि आपके प्रोडक्ट के ऑर्डर हो जाने के 15 दिन बाद तक आपका पेमेंट सेटल करना होगा।

  • प्रॉडक्ट प्राइस

आपके Meesho प्लेटफार्म पर जारी किए गए सभी सामान एक उचित दर पर प्राप्त होते है, जिसे ही प्रोडक्ट प्राइस कहा जाता है।

  • कमीशन फीस

आपका Meesho पर Seller बनने का सबसे बड़ा फायदा ही यह है कि Meesho प्लेटफार्म आपसे जीरो परसेंट कमीशन प्राप्त करता है।

Meesho Seller बनने के फायदे

आपके लिए Meesho Seller बनने के कई फायदे है, जिसमे से कुछ के बारे में हमने नीचे बताया हुआ है,

  • आपको अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए Meesho प्लेटफार्म पर अलग से कोई चार्ज नहीं देना होता है।
  • Meesho Seller बनने के बाद आपको लाइफटाइम Meesho प्लेटफार्म पर डील करने की सुविधा प्राप्त हो जाती है।
  • आपसे Meesho प्लेटफार्म किसी भी तरह का कोई टैक्स या जीएसटी चार्ज नहीं करता है।
  • Meesho Seller बनने के लिए आपको केवल मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट नंबर की जररूत होती है।

FAQ

  • मीशो पर सामान कैसे बेचे?

    मीशो पर आप अपना seller अकाउंट बनाकर सामान बेच सकते हो।

  • मीशो कितना प्रतिशत चार्ज करता है?

    Meesho पर आपको 0 परसेंट कमीशन Meesho प्लेटफार्म को देना होता है।

निष्कर्ष

आज इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको Meesho seller कैसे बने? इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने का प्रयास किया हैं। उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आप हमसे इन सब विषय से संबंधित कोई सवाल पूछना चाहते है तो आप हमसे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में संपर्क कर सकते है।

Leave a Comment