बैंक में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलवाने की एप्लीकेशन कैसे लिखे, बैंक में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए एप्लीकेशन, Mobile number change application Hindi

नमस्कार दोस्तों, आपका हमारी वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है| आज के इस ब्लॉग में हम आपको बताएँगे की कैसे आप बैंक में अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर  बदलवाने के लिए कैसे एक एप्लीकेशनको लिखे| हम आपको हर एक चीज़ जो की एप्लीकेशन लिखते समय आपको पता होनी चाहिए उसके बारे में हम आपको बहुत ही सरल भाषा में इस ब्लॉग में बताएँगे| बस आप यह सुनिश्चित करले की आप इस ब्लॉग को आखिर तक पढ़े और फिर उसके बाद आप बहुत ही जल्दी और आसानी से एप्लीकेशन को लिख पाएंगे|

वैसे तो एप्लीकेशन को लिखना काफी आसान है और आप में से ज़्यादातर लोग एप्लीकेशन को लिख भी लेते होंगे लेकिन बहुत से लोग कुछ ऐसी गलतियां कर जाते है जिसकी वजह से आपकी एप्लीकेशन रिजेक्ट हो जाती है| कुछ गलतियां जैसे की आप किसी बेकार पेपर में एप्लीकेशन लिख रहे है या फिर आप अपनी एप्लीकेशन में काटा पीटी कर राखी हो तो इस वजह से भी आपकी एप्लीकेशन रिजेक्ट हो सकती है|

अब आप में से बहुत से लोग यह भी सोच रहे होंगे की क्या बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से बदल नहीं सकता है| तो इसका जवाब है की हाँ आप इंटरनेट बैंकिंग की मदद से ऐसा कर सकते है लेकिन यह सुविधा हर बैंक में उपलब्ध नहीं है| जैसे की यह सुविधा स्टेट बैंक जैसे पुराने और बड़े बैंक में तो है लेकिन कुछ नए और छोटे बैंक में यह सुविधा उपलब्ध नहीं है तो उसके लिए आपको उनकी बैंक ब्रांच में जाना होगा और फिर आपको इस एप्लीकेशन को जमा करना होगा|

और कभी कभी कुछ टेक्निकल तकलीफ की वजह से भी आपका फ़ोन नंबर नहीं बदल पाता है| तो उसके लिए हम आपको सलाह देंगे की अगर आपकी बैंक ब्रांच आपके घर के पास हो तो आपको एप्लीकेशन लिख कर ही अपना मोबाइल नंबर बदलवाना चाहिए  जो की सुरक्षित साबित ही होगा और आपको कोई ऐसी तकलीफ भी नहीं होगी|

तो चलिए अब हम जानते है की आज का ब्लॉग  की कैसे हमने संरचना की है| तो सबसे पहले तो आपको हम बताएँगे की आपको किन किन चीज़ो का ध्यान रखना चाहिए एप्लीकेशन लिखते समय और फिर उसके बाद हम आपको बताएँगे की एप्लीकेशन का क्या फॉर्मेट होगा| फिर हम आपको हिंदी और इंग्लिश में एप्लीकेशन लिखकर दिखाएंगे जिसे आप एक तरह से उद्धारण भी कह सकते है| तो चलिए अब इस ब्लॉग को शुरू करते है|

बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?

मोबाइल नंबर बदलने के लिए एप्लीकेशन लिखते समय ध्यान रखे

तो अब हम आपको बताएँगे की आपको किन किन चीज़ो का ध्यान रखना चाहिए फ़ोन नंबर बदलवाने की एप्लीकेशन लिखते समय| यह चीज़े न की सिर्फ इस एप्लीकेशन को लिखते समय बल्कि हर प्रकार की एप्लीकेशन को लिखते समय आपको इन बातो का अवशय ध्यान रखना होगा| तो चलिए इस ब्लॉग को शुरू करते है|

  • सबसे पहले आप इस बात का सुनिश्चित करले की आप किस भाषा में एप्लीकेशन लिखेंगे| आप उस भाषा को ही चुनने जो की आपका बैंक एक्सेप्ट करता हो या आप उस भाषा में आसानी से एप्लीकेशन लिख सकते है|
  • आप किसी भी प्रकार की काटा पीटी अपनी एप्लीकेशन में न करे अन्यथा आपकी एप्लीकेशन रिजेक्ट हो सकती है|
  • आप अपनी लिखावट को बिलकुल सही लिखे|
  • आप जिस पेज में एप्लीकेशन को लिख रहे हो वो बिलकुल साफ़ होना चाहिए और उसमें किसी भी प्रकार की गंदगी नहीं होनी चाहिए|
  • आप अगर एप्लीकेशन को प्रिंट करवा रहे हो तो आप जिस पेज में प्रिंट करवा रहे हो उस पेज में न तो कोई गन्दगी या फिर कोई खराबी न हो| और उसमें जो अक्षर प्रिंट हुए हो वो भी साफ़ दिखने चाहिए|
  • अगर आप कंप्यूटर से टाइप कर रहे हो तो आप इस बात का ध्यान रखे की आप जिस फॉण्ट में लिख रहे हो वो फॉर्मल लगे|

बैंक में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए एप्लीकेशन लिखने का फॉर्मेट

अब हम आपको बताएँगे की बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन को लिखने का क्या फॉर्मेट होता है?

  • सबसे पहले तो आप बैंकमैनेजर को सम्बोधित करे|
  • उसके बाद आप अपने बैंक का नाम और पता लिखे|
  • फिर आप दिनांक डाले| आप वो दिनांक डालें जिस दिनांक पर आप यह एप्लीकेशन लिखेंगे|
  • उसके बाद आप विषय डालेंगे| आप विषय में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलवाने हेतु को लिखेंगे|
  • उसके बाद आप सर या मैडम को इज़्ज़त देते हुए अपने एप्लीकेशन की शुरुआत करेंगे|
  • फिर उसके बाद आप तीन पैराग्राफ में अपनी एप्लीकेशन को लिखेंगे
  • उसके बाद आप अंत में एक धन्यवाद करते हुए कुछ अक्षर लिखेंगे|
  • फिर आखिर में आप अपना नाम लिखें|

नई पासबुक प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?

उद्धारण – हिंदी और अंग्रेजी में बैंक में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए एप्लीकेशन को कैसे लिखे|

अब हम आपको बताएँगे की आप कैसे फ़ोन नंबर बदलवाने के लिए बिलकुल सही एप्लीकेशन कैसे लिखे? हम आपको हिंदी और अंग्रेजी दोनों में बताएँगे की आपको इस प्रकार की एप्लीकेशन कैसे लिखनी है, आप इसको एक तरह से उद्धारण समझे की हम आपको उद्धरण बता रहे है| ऐसा हम इसलिए कर रहे है क्योकि कुछ बैंक एक तरह की ही भाषा में एप्लीकेशन एक्सेप्ट करते है इसलिए हम आपको दोनों भाषाओ में बता रहे है| तो चलिए इस ब्लॉग को शुरू करते है|

HINDI

सेवा में,

श्रीमान बैंक प्रबंधक

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया(यहाँ पे आप अपने बैंक का नाम लिखेंगे)

अलीगढ, उत्तर प्रदेश(यहाँ पे आप अपने बैंक ब्रांच का नाम लिखे)

दिनांक – 4-06-2022(यहाँ पे आप उस दिन का दिनांक डालें जिस दिन आप यह एप्लीकेशन लिख रहे हो)

विषय – मोबाइल नंबर बदलवाने हेतु

महोदय,

 सविनय निवेदन है की मेरा नाम परम(यहाँ पे आप अपना नाम लिखे) है| मैं आपके बैंक का खातारथक हूँ और मेरा बैंक अकाउंट नंबर 12345678978(यहाँ पे आप अपने बैंक अकाउंट नंबर को डालें) है| मेरे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की सिम खो गयी है और मेने उस सिम को बंद करवादिया है| इसी वजह से में अपना नया मोबाइल नंबर लिंक करवाना चाहता हूँ और मेरा नया मोबाइल नंबर – 9088776646 है|

अतः आपसे निवेदन है की आप जल्द से जल्द मेरे खाते से पुराने रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के बदले नए मोबाइल नंबर को लिंक करवाए| मैं इसके लिए आपका हमेशा आभारी रहूँगा|

आपका विश्वासी

नाम – (अपना नाम डालें)

पता – (अपना पता डालें)

हस्ताक्षर – (अपने हस्ताक्षर करें)

ENGLISH

To

The Bank manager

[Your bank Name]

[Your Bank branch]

Date – XX-XX-XXXX

Subject – Requesting for changing mobile number

Dear sir/madam,

With due respect I wants to say that I have a saving account in your bank from the past 2 years. Due to some issue, I have recently changed my registered mobile number and I request you to change my previous registered mobile number to my new mobile number to get updates regarding my bank account.

So, kindly change my registered mobile number as soon as possible. I shall be thankful to you.

Yours truly

Name- [Write your name]

Account number – [Your account number]

Signature – [Do as you did in your bank account]

Old mobile number – [Write your old mobile number]

New mobile number – [Write your new mobile number]

2 thoughts on “बैंक में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?”

Leave a Comment