Niyox bank में account open कैसे करे? – [2023]

नमस्कार दोस्तों आपका हमारी वेबसाइट पर स्वागत है| आज हम आपको इस ब्लॉग में बताने वाले है की आप Niyox bank में account open कैसे कर सकते है? नियोक्स बैंक में अकाउंट खोलना बड़ा ही आसान है और आप अगर अपना अकाउंट इस बैंक में खोलेंगे तो आपको काफी सारे फायदे भी मिलेंगे जैसे की आप इसमें जीरो बैलेंस अकाउंट खोल सकते है और आप अपना अकाउंट घर बैठे बैठे बिना बैंक जाए भी खोल सकते है|

जिन लोगो नहीं पता की नियोक्स बैंक है क्या तो यह भी एक डिजिटल बैंक है जिसमें आप सिर्फ अपने फ़ोन के माध्यम से अपना बैंक अकाउंट बहुत ही जल्दी और आसानी से खोल सकते है| नियोक्स बैंक को बहुत से लोग नियोक्स इक्विटास बैंक के नाम से भी जानते होंगे| इससे इक्विटास इसलिए भी कहते है क्योकि नियोक्स इक्विटास के साथ पार्टनर है और इस पार्टनरशीप के वजह से ही यह जीरो बैंक बैलेंस की सुविधा प्रदान कर पाता है|

नियोक्स बैंक में सिर्फ जीरो बैलेंस अकाउंट या आप बिना बैंक जाए अपने मोबाइल में अकाउंट खोल सकते है जैसे ही सुविधाएं नहीं है बल्कि इसके कई और भी फायदे है| तो Niyox bank में account open कैसे करे का तरीका जानने से पहले हम आपको यह बताते की आपको इस बैंक में अकाउंट खोलने के बाद कौन कौन से फायदे मिलेंगे जिनको आपको जरूर जानना चाहिए|

तो उससे भी पहले हम आपको बतादेते है की आपको कौन कौन से डाक्यूमेंट्स की आवयशकता पड़ेगी अपना अकाउंट खुलवाने के लिए| और हम आपको कुछ कंडीशंस भी बताएँगे जो की आप में होनी चाहिए अगर आप अपना बैंक अकाउंट खोलना चाहते है तो|

Overview

आर्टिकल का विषयNiyox bank में account open कैसे करे?
बैंक का नामNiyox बैंक
उद्देश्ऑनलाइन बैंक खाता खोलना
बैंक की वेबसाइटWebsite
एप का नामNioyoX
डाउनलोड

Niyox बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए आव्यशक डाक्यूमेंट्स और योग्यता|

अब हम आपको बताने वाले है की आपको कौन कौन से डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ेंगी अपना अकाउंट खुलवाने के लिए और आपमें क्या क्या योग्यता भी होनी चाहिए जिससे आप अपना अकाउंट खुलवाने के लिए योग्य कहलाएंगे|

  • सबसे पहले आपकी उम्र 18 वर्ष या फियर उससे ज़्यादा होनी चाहिए|
  • आप मूल रूप से भारतीय होने चाहिए| अगर आप NRI भी है तो भी आप अपना अकाउंट नहीं खुलवा सकते|
  • अब हम डाक्यूमेंट्स की बात करें तो आपके पास अपना पैन कार्ड और आधार कार्ड होना चाहिए| साथ ही यह भी सुनिश्चित करले की आपका आधार कार्ड किसी नंबर से लिंक्ड हो|

Indian Post Payment bank में अकाउंट कैसे खोले?

नियोक्स बैंक में अकाउंट खुलवाने के फायदे

अब हम बता देते है की आपको नियोक्स बैंक में अकाउंट खुलवाने के बाद कौन कौन से फायदे मिलेंगे| तो चलिए हम आपको बता देते है उन फायदों के बारे में जो की आपको अकाउंट खुलवाने के बाद मिलेंगे|

  • सबसे पहले आप इसमें जीरो बैंक बैलेंस अकाउंट खोल सकते है|
  • आपको सेविंग्स अकाउंट खोलने के बाद सालाना 7 प्रतिशत इंटरेस्ट भी मिलता है|
  • इससे आप म्यूच्यूअल फंड्स में भी डायरेक्ट पैसे निवेश कर सकते है और आपको इस के लिए बैंक कोई भी कमीशन भी चार्ज नहीं करेगा| तो मतलब आप इस बैंक में बैंकिंग और इन्वेस्टमेंट सुविधाओं का फायदा ले सकते है|
  • इन्ही फायदों के साथ कुछ अन्य फायदे जैसे की मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, वर्चुअल और फिजिकल डेबिट कार्ड और साथ ही में आप UPI भी अपने बैंक अकाउंट से लिंक करके UPI पेमेंट भी कर सकते हो|

Niyox bank में account open करने का तरीका

  • सबसे पहले आप प्ले स्टोर से Niyox app को अपने मोबाइल फ़ोन में इनस्टॉल करले| यह ऐप्प सिर्फ 30mb का है तो इसी वजह से यह app  किसी भी प्रकार के मोबाइल पर आराम से चल सकता है| 
  • उसके बाद आपको बस नेक्स्ट पर क्लिक करते रहना होगा जबतक वो आपसे मोबाइल नंबर टाइप करने को नहीं कहता|
  • उसके बाद आपको नेक्स्ट पर क्लिक करना होगा और फिर आपको get started पर क्लिक करना होगा| 
  • उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर टाइप करना होगा और फिर आपको next पर क्लिक करना होगा| उसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा| आपको बस उस OTP नंबर को टाइप करना होगा|
  • फिर उसके बाद आपको अपनी ईमेल आईडी को वेरीफाई करना होगा|
  • उसके बाद आप अपना पैन कार्ड नंबर डाले और फिर उसके बाद आप Confirm पर क्लिक करे|
  • उसके बाद आप टाइटल चूस करेंगे और फिर Yes this is me पर क्लिक करेंगे|
  • अब आपके सामने टर्म्स एंड कंडीशंस की डिटेल्स आ जाएँगी आपको बसी I agree पर क्लीक करना होगा|
  • उसके बाद आपको Continue to Saving  Account creation पर क्लिक करे|
  • उसके बाद आप अपना आधार कार्ड नंबर डालेंगे और फिर Next पर क्लीक करेंगे|
  • उसके बाद आपको I agree पर क्लिक करना होगा|
  • उसके बाद आपके आधार कार्ड से जो भी नंबर लिंक होगा उसमें आपको एक OTP आएगा| आपको बस उस OTP नंबर को टाइप करना होगा और फिर Verify पर क्लिक करना होगा|
  • उसके बाद आपको कुछ सेकण्ड्स रुकना होगा क्योकि आपका आधार कार्ड वेरीफाई हो रहा होगा| उसके बाद आपको अपनी आधार कार्ड की डिटेल्स दिखाई देगी| आपको बस Continue पर क्लिक करना होगा|
  • उसके बाद आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स भरनी होगी जैसे की आपके माता का नाम, पिता का नाम, आपका जन्म स्थान, आपकी वैवाहिक स्थिति, आपका पेशा, और फिर आपको अपनी सालाना इनकम भरनी होगी| उसके बाद आप Next पर क्लिक करे|
  • उसके बाद आपको वो एड्रेस जो की आपके आधार कार्ड पे है वो दिखाई देगा| अगर आप अपने एड्रेस को बदलना चाहते है तो I want to Add a new address पर क्लिक करे| वरना आप Continue with selected address पर क्लीक करे|
  • अगर आप नॉमिनी जोड़ना चाहते है तो आप Add Nominee पर क्लीक करे और नॉमिनी की डिटेल्स भरे वरना आप Later पर क्लिक करे जिससे आप बाद में भी भर सकते है|
  • उसके बाद आपके सामने एक टर्म एंड कंडीशन का पेज दिखाई देगा, आपको पास नीचे दिए गए चेकपॉइंट पर क्लिक करके I accept पर क्लिक करना है|
  • उसके बाद आपका अकाउंट सफलतापूर्वक बन चूका होगा| फिर उसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा| आपको बस उस OTP को टाइप करना होगा|
  • उसके बाद आपको 6 डिजिट्स का passcode सेट करना होगा| क्योकि अगली बार जभी भी आप इस ऍप पे लॉगिन करेंगे तो आपको अपना पस्सकदे टाइप करना होगा और उसके बाद आपको फिर से अपना पासकोड टाइप करना होगा कन्फर्मेशन के लिए|
  • उसके बाद आपसे टच आईडी एक्टिवटे करने के लिए पुछा जायेगा| अगर आप करना चाहते है तो activate Touch ID पर क्लिक करे वरना आप Do it later पर क्लिक करे|
  • उसके बाद आपसे डेबिट कार्ड के बारे में पुछा जायेगा| अगर आप डेबिट कार्ड चाहते है तो पहले ऑप्शन पर क्लिक करे और फिर पूछी गयी डिटेल्स को भरने के बाद कुछ ही दिनों में आपका डेबिट कार्ड आपके दिए गए पते पर पहुंच जायेगा वार्ना आप दुसरे ऑप्शन पर क्लिक करके डेबिट कार्ड आर्डर न करे|
  • उसके बाद आपको दिनांक और समय पुछा जायेगा क्योकि उसी दिन और उस समय के बीच बैंक का एक आदमी आपके घर आएगा और आपका KYC करेगा और इसी तरीके से आपका किस होगा|

Leave a Comment