Airtel Bank account kaise khole, Airtel payment bank account open kaise kare, एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता कैसे खोलें, एयरटेल पेमेंट बैंक की जानकारी
नमस्कार दोस्तों आपका हमारी वेबसाइट पर स्वागत है। आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की एयरटेल पेमेंट बैंक क्या है? अगर आप घर बैठे ऑनलाइन, Airtel bank account कैसे खोले सीखना चाहते हो तो यह आर्टिकल पूरा जरूर पढ़े। हमने इस आर्टिकल में आपको स्टेप बाई स्टेप बताया है की एयरटेल पेमेंट बैंक खाता कैसे खोलें ?

दोस्तों आजकल हमारा देश डिजिटल की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। सभी क्षेत्रों में डिजिटिकरण होता जा रहा है। इसी के चलते ही आप अपना बैंक अकाउंट भी ऑनलाइन खोल सकते हैं। आपको इसके लिए ज्यादा परेशान होने की आवश्यकता नहीं है आप घर बैठे अपने मोबाइल की मदद से यह बैंक अकाउंट खोल सकते हैं।
आज के इस आर्टिकल में हम ऐसे ही एक ऐप के बारे में बताएंगे। जिसकी मदद से आप अपना बैंक अकाउंट घर बैठे खोल सकते हैं। यह ऐप किसी ऑफलाइन बैंक का नहीं है जैसे एसबीआई, एचडीएफसी या अन्य। आज हम Airtel Thanks एप से अपना Airtel bank account बनाना सीखेंगे। जी हां आपने सही सुना एयरटेल बैंक अकाउंट बनाने की की सुविधा भी देता है पेटीएम की तरह। इस आर्टिकल में हमने Airtel Bank account कैसे खोले के बारे में स्मपुर्ण जानकारी दी है। तो चलिए पहले जानते हैं एयरटेल पेमेंट बैंक क्या है ?
एयरटेल पेमेंट बैंक क्या है?
एयरटेल पेमेंट बैंक एयरटेल द्वारा शुरू किया गया एक डिजिटल बैंक है। इस बैंक का इस्तेमाल हम एयरटेल थैंक्स ऐप के जरिए कर सकते हैं। यह बैंक जीरो बैलेंस खाता खोलने की सुविधा देता है। इस बैंक में हमें वर्चुअल डेबिट कार्ड/एटीएम कार्ड मिलता है। आप इसकी मदद से घर बैठे अपना बैंक अकाउंट खोल सकते हैं।
तो आइये अब सीखते हैं कैसे हम Airtel thanks app को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
Airtel Bank account खोलने के लिए आवश्यक चीजें
- एयरटेल मोबाइल नंबर।
- ID proof document:- जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड और पासपोर्ट (इनमे से किसी एक की जरुरत होगी)। हम आपको आधार कार्ड का उपयोग करने का सुझाव देते हैं।
- Pan card
Airtel Thanks ऐप को डाउनलोड कैसे करें
- सबसे पहले आप अपने फोन में प्ले स्टोर ओपन कर लीजिए।
- प्ले स्टोर ओपन होने के बाद सबसे ऊपर सर्च बार में एयरटेल थैंक्स एप को सर्च करें।
- अब एयरटेल थैंक्स एप को इंस्टॉल बटन पर क्लिक करके इंस्टॉल कर लीजिए।
आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके भी सीधे एयरटेल थैंक्स ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
Airtel Thanks app पर रजिस्ट्रेशन कैसे करे
- सबसे पहले अपने फोन में एयरटेल थैंक्स ऐप को ओपन कर लीजिए।
- अब आपके सामने “नमस्ते” स्क्रीन ओपन हो जाएगी। इसके नीचे Let’s start ऑप्शन पर क्लिक कीजिए। और जो भी परमिशन आए सभी को allow कर देना है।
- लॉगिन करने के लिए अब आपको अपना मोबाइल नंबर लिखना है और नीचे Send OTP ऑप्शन पर क्लिक करना है। अब आपके फोन में ओटीपी आएगा उस ओटीपी को यहा डालना है और नीचे Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद अगली स्क्रीन पर आपको एयरटेल यूपीआई आईडी बनाने का ऑप्शन नजर आएगा। यहा से आप अपनी Airtel UPI बना सकते है। हमें अभी अपना अकाउंट खोलना है तो इसके लिए Not Now पर क्लिक करे।
आपने एयरटेल थैंक्स एप पर सक्सेसफुली रजिस्ट्रेशन कर लिया है। तो चलिए अब सिखते हैं कैसे हम Airtel Thanks ऐप पर अपना जीरो बैलेंस payment bank account ओपन कर सकते हैं।
Airtel Bank account कैसे खोले
अपना नया Airtel Bank account खोलने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
Step 1: Wallet बनाना
- सबसे पहले आपको अपना एयरटेल थैंक्स ऐप ओपन कर लेना है और फिर Pay ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- Pay ऑप्शन ओपन होने के बाद आपको सबसे ऊपर Airtel Logo पर क्लिक करना है और फिर Get Wallet पर क्लिक करे।
- अब आपके सामने एक नया इंटरफ़ेस खुल जाएगा उसमें आपको आपकी सारी पर्सनल डिटेल्स डालना है। सबसे पहले आपको अपना फर्स्ट नेम, लास्ट नेम और डेट ऑफ बर्थ डालना है। इसके नीचे आपको अपना ईमेल आईडी और पिन कोड डालना है।
- इसके बाद आपको अपना आईडी प्रूफ सिलेक्ट करना है। आप इसमें से कोई सा भी आईडी प्रूफ सिलेक्ट कर सकते हैं। जैसे हमने आधार कार्ड सेलेक्ट किया लिया है और फिर अपना आधार कार्ड नंबर दाल दीजिये।
- अब आपको नीचे दिए गए बॉक्स पर टिक कर देना है और Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपको 4 डिजिट का mPin बनाना है। MPIN आपके एयरटेल पेमेंट बैंक का password हे। आप 4 संख्या का strong mPIN बनाकर उसे 2 बार डाल दीजिए और फिर Done के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये।
- इसके बाद वेरीफिकेशन करने के लिए आपके फोन नंबर पर एक ओटीपी आएगा। उस ओटीपी तो यहां डाल दीजिए और Confirm के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
अभी आपका एयरटेल वॉलेट खुल गया है। अपना जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट खोलने के लिए आपको इसके बाद अपनी फूल KYC करनी होगी। KYC करने के लिए आगे की प्रोसेस पढ़े।
Step 2: Airtel bank KYC करना
- अब आपको Pay ऑप्शन के अंदर Airtel Logo पर क्लिक करना है और फिर Banking ऑप्शन को सेलेक्ट करे। यह खुल जाने पर आपको Bank Home पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको View Profile पर क्लिक करना है और फिर Open Bank Account पर क्लिक करे।
- नए पेज में आपको एयरटेल बैंक अकाउंट के सभी फीचर्स की जानकारी दी जाएगी। यह पढ़ने के बाद Get Started पर क्लिक करे।
- अब आपको अपना आधार कार्ड नंबर और पैन कार्ड नंबर डालकर, Next पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके आधार कार्ड से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा। उसे स्क्रीन पर लिख दे।
- इसके बाद आपकी आधार कार्ड डिटेल आ जाएगी। अब आपको अपनी कुछ पर्सनल जानकारी देना है। सभी जानकारी अच्छे से भर देने के बाद Submit पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपको आपने अकाउंट के नॉमिनी की जानकारी देना है। अगर आपको नॉमिनी की जानकारी अभी नहीं भरनी है तो Do it later पर क्लिक करे।
- नए पेज में आपको Video कॉल से KYC करने की जानकारी दी जाएगी। KYC के लिए आपको पैन कार्ड अपने पास रखना है। Schedule Now पर क्लिक करे।
- आपके सामने रोबोट चाट बॉक्स खुल जाएगा। आपको यहां बताना है की एजेंट को वीडियो कॉल कब करना है। अभी करने के लिए Now पर क्लिक करे।
- यदि एजेंट अभी फ्री होगा तो नीचे Call to Agent लिखा आ जाएगा, नहीं तो कुछ समय बाद प्रयास करने को कहा जाएगा।
एजेंट के साथ वीडियो केवाईसी सफलतापूर्वक हो जाने के बाद आपका एयरटेल जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट खुल जाएगा और आप इसका लाभ ले पाएंगे।
एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट नंबर कैसे पता करे
- अपना एयरटेल थैंक्स ऐप ओपन करने के बाद नीचे की तरफ Pay ऑप्शन पर क्लिक करें।
- Pay ऑप्शन ओपन होने के बाद आपको सबसे ऊपर Airtel Logo पर क्लिक करना है और फिर Bank Home पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपको ऊपर की तरफ भी View Profile का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- यह करने के बाद आपको My Details के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इससे बाद आपसे आप mPin पूछा जाएगा। आप अपना mPin डाल दीजिए।
- अपना एमपिन डालने के बाद आपको आपकी डिटेल दिख जाएगी और यहां से ही आपको आपका अकाउंट नंबर मिल जाएगा।
Airtel bank account IFSC code कैसे देखे
ऊपर दी गई प्रोसेस करने पर आपको आपकी सारी डिटेल्स मिल जाएगी। इन डिटेल्स में आपको IFSC code भी मिल जाएगा। आपका IFSC code आपके अकाउंट नंबर के नीचे ही लिखा है।
Airtel payment bank में अपना डेबिट कार्ड कैसे देखे
- इसके लिए आपको अपने एयरटेल थैंक्स एप में एयरटेल पेमेंट बैंक ओपन कर लेना है।
- एयरटेल पेमेंट बैंक ओपन होने के बाद आपको नीचे बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे उनमें से आपको डेबिट कार्ड पर क्लिक करना है।
- अब आपको अपना 4 संख्या का mPIN डालना है।
तो अब आप देख पाएंगे की आपका ऑनलाइन डेबिट कार्ड ओपन हो गया है। आप इसकी मदद से Google Pay, Phone Pay या Amazon Pay पर आसानी से अकाउंट बना सकते है।
Google pay account कैसे बनाये [2021]
PhonePe account कैसे बनाए [2021]
एयरटेल पेमेंट बैंक खाता खोलने के फायदे
एयरटेल पेमेंट्स बैंक आपको कई पुरानी बैंकिंग समस्याओं का समाधान देती है, जैसे कि बैंक की कतारों से बचाना और अकाउंट खोलने में बर्बाद होने वाले समय को बचाना।
- पांच लाख से अधिक Banking points की सुविधा, जहाँ आप आसानी से लेनदेन कर पाएंगे।
- आपको मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं
- इसके साथ आपको virtual डेबिट कार्ड की सुविधा भी मिलेगी।
- इसके साथ आपको 1 लाख रुपये का मुफ्त personal accident बिमा कवर मिलता है।
तो आइए जानें एयरटेल थैंक्स ऐप पर अपना रजिस्ट्रेशन कैसे करें और अपना जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट कैसे खोलें।
FAQ:
एयरटेल पेमेंट बैंक में पैसा कैसे डालें?
आप ऑनलाइन पेमेंट यह इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से आसानी से एयरटेल पेमेंट बैंक में पैसे डाल सकते हो।
एयरटेल मनी ट्रांसफर कैसे करें?
आप एयरटेल थैंक्स ऐप में अपनी भीम यूपीआई आईडी बनाकर, आसानी से किसी को भी मनी ट्रांसफर कर सकते हो।
एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता खोलने के लिए क्या करना पड़ेगा?
Airtel bank account खोलने के लिए आपको अपने फ़ोन में एयरटेल थैंक्स ऐप को डाउनलोड करना होगा। इस ऐप की मदद से आप अकाउंट खोल सकेंगे। अकाउंट खोलने की प्रक्रिया में आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड की जरूरत होगी। साथ ही आपको अपनी KYC भी करनी होगी। इस आसान से प्रोसेस को पूरा करने पर आपका एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट खुल जाएगा।
एयरटेल पेमेंट बैंक का एटीएम कार्ड कैसे प्राप्त करें?
आप एयरटेल पेमेंट बैंक के एटीएम कार्ड का इस्तेमाल ऑनलाइन ही कर सकते हैं। एयरटेल ने आपके एटीएम कार्ड को घर पहुंचाने की सुविधा नहीं दी। आप सीधे अपने फोन से वर्चुअल डेबिट कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों यह आर्टिकल यहीं समाप्त होता है। आज इस आर्टिकल में हमने घर बैठे अपना Airtel Bank account कैसे खोले, यह सीखा। सबसे पहले हमने एयरटेल थैंक्स एप के बारे में जाना। उसके बाद हमने इस पर रजिस्ट्रेशन कैसे करते हैं यह सीखा। इसके बाद हमने एयरटेल पेमेंट बैंक खाता कैसे खोलें सीखा और इसमें अपना डेबिट कार्ड कहां से ढूंढे यह जाना।
तो उम्मीद है दोस्तों आपने अपना Airtel payment bank account घर बैठे बना लिया होगा और इसे बनाने पर आपको कई फायदे हुए होंगे। यह आर्टिकल अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।
Mike one lane cat ecology auto
Kaise apna account open kar sakte hua
Mein kanhaiya Singh apna airtel khata kholna chahta hu
आप ऊपर दी गई प्रोसेस को पढ़िए और अपना खाता खोल ले। अगर कुछ तकलीफ आए, तो आप हमसे पूछ सकते हो।
Otp hi nahi a rahi hai
आपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर नहीं डाला होगा, ओटीपी उसपर आया होगा।
Airtel payment Bank Kaise khole Samajh Mein Nahin a raha hai vah card Kaise nikale please mujhe call karo7869131957
Nhi khul rha he
सर आप कुछ गलती कर रहे होंगे। आर्टिकल को एक बार फिर से पढ़कर अकाउंट खोलने का प्रयास करें।
Apko apna airtel payment bank open karna h to aap mujse contact kare
👍
Sare details wong hai sab option wong hai
सर सभी जानकारी सही है, Airtel Thanks app अपडेट हो जाने के कारण कुछ ऑप्शन बदल गए है। इसलिए हमने भी इस आर्टिकल में अकाउंट ओपन करने की प्रोसेस को अपडेट कर दिया है। आप अब जानकारी प्राप्त कर सकते है। असुविधा के लिए खेद है।
Are Kuchh Bhi Karke Mera Airtel thanks payment Bank khol do
Sir mere paas pan card nahi h or na hi mera mo no Aadhar card se link h to kya mai Airtel Bank Account open kar sakti hu plz help me sir
आपके आधार कार्ड से दूसरा जो भी मोबाइल नंबर लिंक है उसपर ओटीपी जाएगा। आप वहा से देखकर ओटीपी वेरीफाई कर ले।
एयरटेल बैंक खाता खोलने के लिए केवाईसी करना होता है जिसमें हमें पैन कार्ड की आवश्यकता होती है। यदि आपके पैन कार्ड नहीं है तो आप अकाउंट नहीं खोल पाओगे परन्तु आप एयरटेल वॉलेट (जिसमे अधितम लिमिट 9 हजार है) जरूर इस्तेमाल कर सकते हो।
No kamalakisorakusavaha584@gmail.com 7307311073
Airtel Bank account me maximum kitne rupees rkh skte hai kya age se km wale ka account open nahi h
ota hai
Max Amount – ₹2,00,000
Minimum age – 18 year old
Sar aap mujhe ak bar sikha shkte ho
हमने इस आर्टिकल में आपको सारी जानकारी दी है।
Ganesh lal Meena dstik pratapghrd thesil dlot villeg nyakheda Raipur jangl
Hello sir I am successfully open Airtel payment Bank thank you for information.
Main Airtel payment Bank mein khata kholna chahta hun kripya khata khulva den
Hii
मुझे एयरटेल पेमेंट बैंक का खाता खोलना है व्हाट्सएप नंबर है मेरा 9528695580
Aman singh
मुझे Airtel bank me khata kholna he sar
मुझे एयरटेल पेमेंट बैंक का खाता खोलना है व्हाट्सएप नंबर है मेरा 8307004702
आप इस आर्टिकल में दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए आपका अकाउंट खुल जाएगा।