नई पासबुक प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे? | New passbook ke liye application

पासबुक प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे, New passbook ke liye application, Passbook ke liye application in English, बैंक पासबुक के लिए आवेदन पत्र

नमस्कार दोस्तों आपका हमारी वेबसाइट पर स्वागत है| दोस्तों अगर आपकी बैंक पासबुक खत्म हो गई और अब आप एक नयी पासबुक लेना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है| आज के इस ब्लॉग में हम आपको बताएँगे की आप एक नई पासबुक प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?

नई पासबुक प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

हम आपको इस आर्टिकल में वह सब चीजे बताएंगे जो पासबुक की एप्लीकेशन लिखते समय बहुत ज़रूरी है और साथ ही हम आपको लिखने का फॉर्मेट भी बताएँगे| हम आपको हर एक चीज़ बहुत ही सरल भाषा में समझायेंगे जिसकी मदद से आप बहुत ही जल्दी और बहुत ही आसानी से अपनी एप्लीकेशन लिख सकते है|

वैसे तो एप्लीकेशन लिखना काफी आसान होता है लेकिन कभी कभी हम कुछ ऐसी छोटी छोटी गलती कर देते है जिसकी वजह से हमारी एप्लीकेशन रिजेक्ट हो सकती है जैसे की बहुत से लोग अपनी बैंक डिटेल्स नहीं डालते जिसकी वजह से एप्लीकेशन रिजेक्ट हो सकती है या फिर वो कभी कभी काफी काटा पीटी कर देते है जिसकी वजह से उनकी एप्लीकेशन काफी गलत दिखती है और फिर वो रिजेक्ट हो जाती है|

अब आप में से बहुत से लोगो का यह भी सवाल होगा की क्या हम यह काम ऑनलाइन नहीं कर सकते है| तो इसका जवाब होगा की नहीं आप यह काम ऑनलाइन नहीं कर सकते है| ऐसी सुविधा किसी भी बैंक ने नहीं दी है जिसकी मदद से आप अपने लिए नई पासबुक ले सकते हो| 

आपको खुद से ही पासबुक प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन लिखनी होगी और फिर आपको उस एप्लीकेशन को बैंक प्रबंधक को जमा करना ही होगा| आप चाहे तो ऐसी ही पेन की मदद से एप्लीकेशन लिखकर जमा कर सकते है और या फिर आप कंप्यूटर पे लिखकर उसका प्रिंट आउट निकलवाके भी आप बैंक प्रबंधक को जमा कर सकते है|

अब हम जानते है की आज के इस ब्लॉग को हमने कैसे डिवाइड किया है| सबसे पहले हम आपको बताएँगे की आपको किन किन बातो का ध्यान रखना पड़ेगा एप्लीकेशन लिखते समय और फिर उसके बाद हम आपको बताएँगे की पासबुक प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन लिखने का क्या फॉर्मेट होता है| फिर हम आपको अंग्रेजी और हिन्दी दोनों में ही एप्लीकेशन के सैंपल दिखाएंगे| इसको को आप ऐसा भी कह सकते है की हम आपको एप्लीकेशन के उद्धारण दे रहे है| तो चलिए इस ब्लॉग को शुरू करते है|

बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?

Passbook की एप्लीकेशन लिखते समय ध्यान रखने योग्य बातें

अब हम आपको बताएँगे की आपको पासबुक प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन लिखते समय किन किन बातो का ध्यान रखना चाहिए| जो भी चीज़े हम आपको बताएँगे वो चीज़े न की सिर्फ बैंक एप्लीकेशन के समय बल्कि हर प्रकार की एप्लीकेशन में इन चीज़ो का ध्यान रखना पड़ेगा|

  • आप इस बात का सुनिश्चित करले की आप बैंक को किस भाषा में एप्लीकेशन देंगे|
  • आप किसी भी प्रकार की कटा पिटी अपने एप्लीकेशन लेटर पर न करे|
  • आप अपनी लिखावट को सही रखे|
  • आप जिस पेज पर एप्लीकेशन लिखें वो पेज बिलकुल सही हो उसमें किसी भी प्रकार के दाग या गन्दगी न हो|
  • और अगर आप कंप्यूटर से टाइप कर रहे हो तो आप इस बात का ध्यान रखे की आप जिस फॉण्ट में लिख रहे हो वो फॉर्मल लगे|

पासबुक प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन का फॉर्मेट

  • सबसे पहले तो आप बैंक मैनेजर को सम्बोधित करे|
  • उसके बाद आप अपने बैंक का नाम और पता लिखे|
  • फिर आप दिनांक डाले| आप वो दिनांक डालें जिस दिनांक पर आप यह एप्लीकेशन लिखेंगे|
  • उसके बाद आप विषय डालेंगे| आप विषय में नए चेकबुक अप्लाई करने को लिखेंगे|
  • उसके बाद आप सर या मैडम को इज़्ज़त देते हुए अपने एप्लीकेशन की शुरुआत करेंगे|
  • फिर उसके बाद आप तीन पैराग्राफ में अपनी एप्लीकेशन को लिखेंगे
  • उसके बाद आप अंत में एक धन्यवाद करते हुए कुछ अक्षर लिखेंगे|
  • फिर आखिर में आप अपना नाम लिखेंगे|

ATM card बनवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?

उद्धारण – पासबुक प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन को हिंदी और अंग्रेजी में लिखे

अब हम आपको बताएँगे की आप कैसे हिंदी या अंग्रेजी में पासबुक प्राप्त करने की एप्लीकेशन कैसे लिख सकते है|  एक तरीके से आप यह समझ सकते है की हम आपको बता उद्धारण दे रहे की आप कैसे हिंदी और इंग्लिश में पासबुक अप्लाई करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिख सकते है| तो चलिए जानते है की आप कैसे चेक अप्लाई करने के लिए एप्लीकेशन लिख सकते है|

पासबुक प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन हिंदी में

सेवा में

श्रीमान बैंक प्रबंधक

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया(यहाँ पे आप अपने बैंक का नाम लिखे)

अलीगढ(यहाँ पे आप अपनी बैंक शाखा लिखे)

दिनांक – 27/05/2022 (यहाँ पे आप उस दिन का दिनांक डाली जिस दिन आप यह एप्लीकेशन लिख रहे हो)

विषय – पासबुक खोने पे एप्लीकेशन

महोदय

सविनय निवेदन है की मेरा नाम परम(यहाँ पे आप अपना नाम लिखे) है| मैं आपके बैंक का खाताधारक हूँ और मेरा बैंक अकाउंट नंबर(1234565432) है| मेरा दुर्भाग्यवश पासबुक खो गया है| इसी वजह से मुझे अपने लेन-देन चेक करने में काफी तकलीफ आ रही है इसलिए मुझे एक नए पासबुक की ज़रूरत है| में आपको लागू शुल्क के साथ मेरा खाता डेबिट करने के लिए अनुमति देता हूँ|

अतः आपसे विनती है की आप मुझे एक नया पासबुक जल्द से जल्द दिलवादीजिये इससे मुझे काफी मदद मिलेगी| में आपका बहुत आभारी रहूंगा|

आपका विश्वासी

नाम – परम (यहाँ पे आप अपना नाम डालें)

पता – अलीगढ(यहाँ पे आप अपना पूरा पता डालें)

मोबाइल नंबर – 9087896576 (यहाँ पे आप अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें)

हस्ताक्षर – परम (यहाँ पे आप अपने वो वाले हस्ताक्षर करें जो की आपके में रजिस्टर्ड हो)

New passbook ke liye application in English

To

The Bank Manger

[Write your bank name here]

[Write your bank Branch name]

Date- XX-XX-XXXX

Subject – Issue a new bank passbook

Dear Sir/Madam,

I beg to state that my name is (Your name). I am an account holder in your bank and my account number is (your account number). I wish to inform you that I have lost my passbook. I would request you to issue a new bank passbook as I had suffered to check my transactions. So, it would be very nice of you if you issue a new passbook as soon as possible

Thanking you

Yours faithfully,

Name- [Your Name]

Address – [Your Address]

Mobile number – [Your registered mobile number]

Signature – [Do your signature same as you did in your bank account]

FAQ

मैंने अपनी पासबुक खो दी है आवेदन कैसे लिखें?

बैंक पासबुक खो जाने पर आप अपनी बैंक को नई पासबुक के लिए आवेदन पत्र लिखकर पासबुक मंगवा सकते। नई पासबुक प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन लिखने का फॉर्मेट और बाकि जानकारी इस आर्टिकल में दी है।

नई पासबुक कैसे बनवाएं?

नई पासबुक प्राप्त करने के लिए आपको अपनी बैंक ब्रांच में जाकर नई पासबुक के लिए एप्लीकेशन लिखकर आवेदन करना होता है।

निष्कर्ष

दोस्तों ये आर्टिकल यही समाप्त होता है। आज के इस आर्टिकल में हमने आपको नई पासबुक प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन लिखने की पूरी प्रक्रिया को स्टेप बाई स्टेप बताया। साथ ही हमने एप्लीकेशन लिखते समय ध्यान रखने वाली बाते भी बताई, जिनसे की आपको एप्लीकेशन लिखने में कोई तकलीफ नहीं होगी।

तो उम्मीद है दोस्तों आप हमारा ये आर्टिकल पढ़कर अपनी नई पासबुक प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन लिखना सिख गए होंगे और इसके इस्तमाल से नई पासबुक मंगवा ली होगी। यह आर्टिकल अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।

1 thought on “नई पासबुक प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे? | New passbook ke liye application”

  1. मैं अपना अकाउंट बंद करना चाहता हूं तथा दूसरे नंबर से पुनः चालू करवाना चाहता हूं क्योंकि जिस नंबर से मेरा अकाउंट है वह किसी और के नाम सिम हो गई है

    Reply

Leave a Comment