PhonePe से बिजली बिल कैसे भरे [2023]

नमस्कार दोस्तों आपका हमारी वेबसाइट पर स्वागत है। आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि Phonepe से बिजली बिल कैसे भरे। अंग्रेजी में How to pay electricity bill in PhonePe?

आजकल हम सब के पास ज्यादा समय नहीं हे, हमसब अपने कामो में व्यस्त रहते हे। बिजली बिल पेमेंट हमारा काफी समय बर्बाद कर देता है। बिल जमा करने के लिए लंबी लाइन में खड़े होकर आप परेशान भी हो गए हो और अब आप यह काम ऑनलाइन सीखना चाहते हैं। तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए और आप अपना electricity bill pay करना सिख जाओगे।

This is a featured image which describes that this article is on PhonePe से बिजली बिल कैसे भरे

आप इस आर्टिकल को पढ़कर बहुत ही आसानी से अपना बिजली बिल PhonePe की मदद से भुगतान करना सिख जाओगे। आपको इसके के लिए ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है हमने इस आर्टिकल में कुछ आसान स्टेप्स बताइ हे जिनको फॉलो करके, आप अपना electricity bill pay कर सकते हैं। इसके साथ ही आप offers भी पा सकते हो।

Phonepe ऐप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक कीजिए

अगर आपने अभी तक अपना Phonepe अकाउंट नहीं बनाया है और आप इसे आसानी से बनाना सीखना चाहते हैं। तो आप हमारा आर्टिकल पढ़ सकते हैं। हमने इस आर्टिकल में कुछ आसान स्टेप्स में Phonepe अकाउंट बनाना सिखाया है। इसके लिए आप निचे लिंक क्लिक करें।

Phonepe अकाउंट कैसे बनाए

PhonePe से बिजली बिल कैसे भरे

तो चलिए बिना किसी देरी के अब हम सीखते हैं कि Phonepe की मदद से अपना बिजली का बिल कैसे भरे। बिजली का बिल भरने से पहले आप अपना बिजली का बिल अपने पास रख लें आपको इसकी जरूरत पड़ेगी, आपको इसमें से अपना कस्टमर नंबर और इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिखना है। तो बिल भरने की प्रक्रिया के लिए आप नीचे दिए गए steps को फॉलो करें।

Steps: PhonePe से बिजली बिल भुगतान करना

  • सबसे पहले आप अपने Phonepe app को ओपन कर लीजिए। अब आपको स्क्रीन पर Recharge & Pay Bills के अंतर्गत Electricity का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा। आप Electricity पर क्लिक करें।

Biller क्या है ?

Biller का मतलब है कि आपके घर में किस बिजली विभाग या कंपनी के द्वारा बिजली प्रदान की जा रही है।

  • अब आपको अपना Biller सेलेक्ट करना है। Phonepe आप की लोकेशन के हिसाब से आपके राज्य की सारी बिजली कंपनीया आपके सामने दिखा देगा। आपको अपनी बिजली कंपनी इसमें से सिलेक्ट करना है। आप अपने बिजली कंपनी को अपने बिल के सबसे ऊपर लिखा हुआ देख सकते हैं। अगर आपको अभी भी अपनी कंपनी नहीं मिलती है तो आप Search bar में सर्च कर सकते हैं। जैसे मेरे Biller का नाम हे MP Paschim Kshetra।
  • इसके बाद आपको अपना IVRS नंबर लिखना है। घबराइए मत अगर आपके पास IVRS नंबर का ऑप्शन नहीं आया है तो यह अपने राज्य पर निर्भर करता है। जैसे में MP में रहता हु तो मुझसे IVRS नंबर पूछा। अगर आप दूसरे राज्य में हैं तो आपके सामने कस्टमर नंबर, K नंबर या इसके जैसे नंबर पूछे जायेंगे। आप इस नंबर अपने को बिल में आसानी से खोज सकते हैं। वहां से देखने के बाद आप अपना  नंबर डाल दीजिए। और फिर Confirm पर क्लिक करना हे।
  • अब आपके सामने आपकी Bill details आ जाएगी। आपको अपना नाम, बिल अमाउंट और बिल भुगतान की आखिरी तारीख दिख जाएगी। आप इसे चेक कर ले। निचे आप से पूछा जायेगा आपको बिल कैसे भरना हे अपने UPI ID account se या डेबिट/क्रेडिट कार्ड से। हम अपने बैंक अकाउंट से पेमेंट करना चाहते हैं इसके लिए हम यूपीआई आईडी सिलेक्ट करेंगे।  आप इसे सेलेक्ट कर ले और फिर Pay Bill पर क्लिक कर दे।
  • इसके बाद आपको अपना यूपीआई पिन डालना है। यूपीआई पिन डालने के बाद राइट के निशान पर क्लिक करे। आपका बिल पेमेंट successful हो जाएगा।

PhonePe से बिजली बिल पेमेंट करने के फायदे[Offers]

  1. PhonePe आपका समय बर्बाद होने से बचाता है। और आप इसकी मदद से 1 मिनट के अंदर अपना बिजली बिल भर सकते हो।
  2. यह एक सुरक्षित तरीका है जिसमें की UPI की मदद से पैसे ट्रांसफर होते है।
  3. आपको PhonePe से बिल पेमेंट करने पर कई ऑफर्स और कैश बैक भी मिलते है। आप इन ऑफर्स का इस्तमाल करके ऑनलाइन शॉपिंग में लाभ ले सकते हो।

निष्कर्ष

तो इस तरह से कुछ आसान स्टेप्स में आपने अपना इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट PhonePe की मदद से करना सीख लिया है। अब आप घर बैठे स्वयं से अपना बिल पेमेंट कर सकते हो।

आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा नीचे कमेंट करके जरूर बताइए। हमने इस आर्टिकल में PhonePe से बिजली बिल कैसे भरे के बारे में सारी जानकारी दी है। अगर कुछ समस्याएं रह जाती है, तो आप हमें जरूर बताइए। हमारा यह आर्टिकल यहां तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment