Paytm KYC कैसे करे 2021 [Paytm full KYC]

नमस्कार दोस्तों आपका हमारी वेबसाइट पर स्वागत है। दोस्तों क्या आप Paytm की full KYC (agent के साथ video KYC) कराना चाहते है – अगर हा तो यह आर्टिकल जरूर पढ़े। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि Paytm KYC कैसे करे। अंग्रेजी में How to do Paytm KYC 2021 ?

दोस्तों आप भी अपना पेटीएम वॉलेट अकाउंट बनाना चाहते हैं। आप पेटीएम वॉलेट से पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं पर आपको पेटीएम वॉलेट बनाने में कुछ दिक्कत आ रही है। पेटीएम वॉलेट बनाने के लिए आपको KYC करना पड़ता है।

This is a featured image which describes that this article is on Paytm KYC कैसे करे ?

परंतु आपको केवाईसी का मतलब नहीं पता है। आपको, Paytm KYC कैसे करे यह नहीं पता है। तो आप सही आर्टिकल पर है हमने इस आर्टिकल में आपको KYC के बारे में सब कुछ बताया है। साथ ही हमने पेटीएम केवाईसी कैसे करें इसकी स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताइए हे। जिससे की आप घर बैठे अपना फुल video KYC आसानी से कर पाएंगे।

Paytm KYC कैसे करे ? ये जानने से पहले चलिए पता करे आखिर KYC क्या है ?

KYC क्या है ?

KYC का full form हे Know Your Customer या Know Your Client . यह एक वेरिफिकेशन करने की प्रक्रिया हें। यह प्रक्रिया अक्सर बैंक या फाइनेंस कंपनीयो द्वारा अपने कस्टमर को जानने (verify) करने के लिए होती है। जिससे की सामने वाले की पहचान हो सके और बैंक उससे लेन-देन की प्रक्रिया कर सके। इससे बैंक के साथ कोई फ्रॉड नहीं कर पाए।

PNB ATM pin generate कैसे करे ?

Paytm KYC कैसे करे ?

तो दोस्तों बिना किसी देरी के अब हम सीखते हैं की Paytm KYC कैसे करे। यह एक आसान प्रक्रिया है जो कि आप नीचे दिए गए स्टेप तो पढ़ कर स्वयं कर सकते हैं। हमने इसमें वीडियो KYC के बारे में बताया है।

इसमें आपको केवाईसी करने के लिए एजेंट से वीडियो चैट पर बात करनी होगी। वह आप से वीडियो पर कुछ डॉक्यूमेंट वेरीफाई करेगा। आप निचे दिए गए फोटो को देख कर यह आसानी से समझ सकते हैं। तो चलिए KYC करना शुरू करते है।

Step 1: Paytm KYC स्टेटस देखना

  • सबसे पहले आप अपना पेटीएम एप खोल लीजिए।
  • अब आपको सबसे ऊपर अपने प्रोफाइल सेक्शन पर क्लिक करना है। उसके बाद आप अपने प्रोफाइल के निचे Edit Profile के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
  • अगर आपकी स्क्रीन पर KYC Verified लिखा होगा तो आपने अपना KYC कर रखा है। और अगर आपको यह देखने को नहीं मिलता है तो आपने अभी अपना KYC नहीं किया है।

Step 2: Paytm video KYC करना

  • केवाईसी करने के लिए आपको नीचे Active ऑप्शन के सामने Upgrade का  बटन दिखेगा। आप Upgrade पर क्लिक कर दें। और फिर नई स्क्रीन खुलने के बाद, नीचे साइड  Upgrade Your Account Now पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा यहां पर आपको Video KYC के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपसे आपकी आधार कार्ड डिटेल मानी जाएगी। सबसे पहले आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना है। इसके बाद आपको अपना नाम डालना है – जो कि आधार कार्ड पर लिखा है।
  • फिर Terms & Conditions के बॉक्स पर चेक करना हे। इन सब के बाद Proceed पर क्लिक करे। आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। उस OTP को यहां डाल दीजिए।
  • अब आपके सामने आपकी आधार कार्ड की डिटेल आ जाएगी। इसके नीचे आपको कुछ डिटेल्स भरना है। सबसे पहले आपको सिलेक्ट करना है कि आप Married हे या Unmarried.
  • इसके बाद आपको अपना Profession सेलेक्ट करना हे मतलब आप क्या काम करते हो वह बताना हे। इसके बाद आपको अपना Sub profession बताना हे। फिर आपको अपनी एक साल की सैलरी बताना हे। इसके बाद अपने पिताजी और माताजी का नाम लिखना हे।
  • इसके बाद आपको अपना पता बताना हे, अगर आपका Permanent और Correspondence (ऐसा पता जहा सरकारी पत्र भेजा सके) पता एक ही हे तो yes करदे नहीं हे तो no करके वह address दाल दे। फिर बॉक्स सेलेक्ट करके, Proceed पर click करदे।

Step 3: Paytm agent से video KYC करवाना

  • दोस्तों अब आपको यहां अपना पैन नंबर डालना है। पैन नंबर डालने के बाद Proceed to video chat पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको Start my video verification पर click करना है।
  • अब आप से वह तीन चीजें करने को बोलेगा। सबसे पहले आप अपना पैन कार्ड अपने पास रख लें, अपना इंटरनेट चेक कर लें और फिर वीडियो के लिए अच्छी जगह पर बैठ जाएं। इन सभी को चेक कर दें और फिर Proceed बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपको Continue with video KYC पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपका वीडियो कॉल पेटीएम एजेंट के साथ कनेक्ट हो जाएगा। यह एजेंट आपसे कुछ सवाल पूछेगा। आपको यह सब सवालों के जवाब देने हैं। वह आपसे पेन कार्ड भी मांगेंगे आप अपना पीछे वाला कैमरा ऑन करके अपना पैन कार्ड दिखा सकते हैं।
  • अंत में एजेंट आपसे बोलेगा कि आप की सारी डिटेल्स हमने प्राप्त कर ली है अब थोड़े समय में इसे वेरीफाई करके आपकी KYC हो जाएगी। आप इसके बाद अपना पेटीएम बैंक अकाउंट बना सकते हैं।

याह करने के बाद आपने अपनी पेटीएम केवाईसी करने की प्रक्रिया कर ली है। अब थोड़े समय इंतजार करने के बाद आपकी केवाईसी हो जाएगी।

इसके बाद आप अपना पेटीएम बैंक अकाउंट बना सकते हैं और आप पेटीएम वॉलेट का भी आनंद ले सकते हैं। आपने बहुत ही आसानी से पेटीएम एजेंट से बात करके अपनी KYC करवा ली है।

अगर आपको अपना पेटीएम बैंक अकाउंट या पेटीएम वॉलेट अकाउंट बनाना सीखना है। तो हमने इसके लिए अलग से आर्टिकल बनाया है। इस आर्टिकल में हमने पूरी तरह से पेटीएम बैंक अकाउंट बनाना बताया है। आप इस आर्टिकल को पढ़ कर अपना पेटीएम अकाउंट बनाना सीख सकते हैं। यह आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Paytm KYC करने के फायदे

अगर आप पेटीएम फुल केवाईसी कर लेते हैं तो आप तो पेटीएम की तरफ से बहुत सारे फायदे देखने को मिलते हैं। आपको Paytm बैंक की तरफ से zero बैलेंस बैंक अकाउंट मिल जाता हे जिसके साथ ही आपको इस बैंक अकाउंट का ऑनलाइन (virtual) डेबिट कार्ड मिल जाता हे। आप इस की मदद से Phonepe और Google pay के अकाउंट आसानी से बना सकते हे।

जाने Phonepe account कैसे बनाए

FAQ

पेटीएम केवाईसी के लिए क्या क्या चाहिए?

पेटीएम केवाईसी के लिए आपके पास आधार कार्ड, आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर और पैन कार्ड होना चाहिए। आप आधार कार्ड की जगह दूसरा आईडी प्रूफ भी इस्तेमाल कर सकते है। (जैसे – पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी)

पेटीएम वॉलेट को अपग्रेड कैसे करें?

पेटीएम वॉलेट अपग्रेड करने के लिए आपको अपनी पेटीएम फुल केवाईसी करनी होगी। केवाईसी करने पर आप पेटीएम वॉलेट का पूरी तरह से लाभ ले पाएंगे। आप यह आर्टिकल पढ़कर अपनी केवाईसी करना स्टेप बाई स्टेप सिख सकते हो।

निष्कर्ष: Paytm KYC कैसे करे

दोस्तों यह आर्टिकल यहीं समाप्त होता है। हमने आज हमने Paytm full KYC करना सीखा और साथ ही हमने सीखा Paytm KYC कैसे करे और इसे करने के लिए एजेंट क्या क्या पूछता है।

अब आपने अपना KYC पूरा कर लिया होगा। उम्मीद है आपने इस आर्टिकल Paytm KYC कैसे करे [Video/ full KYC] 2021 से कुछ सीखा होगा। इस आर्टिकल को यहां तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment