Paytm UPI Pin reset / change कैसे करे 2021

नमस्कार दोस्तों आपका हमारी वेबसाइट पर स्वागत है। दोस्तों क्या आप अपना पेटीएम यूपीआई पिन भूल गए है या फिर पुराने पिन को बदलना सीखना चाहते हो तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पढ़ रहे हो। हमने इस आर्टिकल में Paytm UPI Pin reset और change करने की पूरी जानकारी बताइ है। अंग्रेजी में How to change Paytm UPI Pin ?

This is a featured image which describes that this article is on Paytm UPI Pin change या reset कैसे करे

दोस्तों कई बार हम बहुत सारे पासवर्ड होने के कारण अपने पासवर्ड आसानी से भूल जाते हैं। और फिर सोचते हैं कि इसे कैसे बदला जाए। ऐसे ही आप अपना पेटीएम यूपीआई पिन भूल गए हैं पर आपको पता नहीं है कि इसे कैसे चेंज किया जाता है। यह बहुत आसान प्रोसेस है हमने इस आर्टिकल में यूपीआई पिन चेंज करने की पूरी जानकारी दी है। साथ ही अगर आप अपना पुराना UPI पिन बदलकर नया बनाना चाहते है तो हमने इसकी भी पूरी जानकारी दी है।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको सिखाएंगे कि अगर आप अपना पेटीएम यूपीआई पिन भूल जाते हैं तो कैसे आप अपना नया पेटीएम यूपीआई पिन बना सकते हैं। हमने इसके लिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस आसान भाषा में बताइए है। इसे आप पढ़ कर आसानी से अपना Paytm UPI pin change कर पाएंगे। इसके बाद हमने आपको अपना यूपीआई पिन reset करना बताया है। यहां –

Change = पुराना यूपीआई पिन भूल जाने पर नया यूपीआई पिन बनाना।

Reset = पुराने पिन को बदल कर नया पिन बनाना, इसके लिए आपको पुराना UPI पिन याद होना चाहिए।

Paytm KYC कैसे करे [Video/ full KYC]

Paytm UPI Pin change कैसे करे (पुराना पिन भूल जाने पर)

तो चलिए, सबसे पहले हम सीखते हैं कि अगर हम अपना पेटीएम यूपीआई पिन भूल जाते हैं तो उसे चेंज कैसे किया जाता है। आप नीचे दिए गए स्टेप्स तो को एक के बाद एक फॉलो करें। इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपना यूपीआई पिन चेंज कर पाएंगे और अपना पेटीएम अकाउंट फिर से ऑनलाइन पेमेंट के लिए उपयोग कर पाएंगे।

Steps:

  • सबसे पहले आप अपना Paytm ऐप खोल लीजिये।
  • अब आपको स्क्रीन पर सबसे उपर बाई तरफ अपनी डीपी या फिर एक गोल आकार का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको Default Bank Account के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने आपके सामने सारे बैंक अकाउंट आ जायेंगे जो आपने पेटीएम में जोड़ रखे होंगे। आपको जिस बैंक के UPI पिन को चेंज करना है, उसके नीचे Change Pin के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • नया UPI पिन बनाने के लिए आपको अपनी ATM डिटेल्स डालनी होगी। सबसे पहले अपने ATM कार्ड की आखरी 6 संख्या और उसके बाद ATM कार्ड की expiry / validity तारीख डालनी है। अंत में Proceed के बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। आप उस OTP को डालकर क्लिक कर दे।
  • इसके बाद आपको नया UPI Pin बनाना है। इसके लिए आपको स्क्रीन पर नया UPI Pin डालना है और पर क्लिक करना है। आपसे Pin फिरसे पूछा जायेगा। अपना Pin डालकर फिर से पर क्लिक दे।

इस तरह आपने अपना Paytm UPI pin change कर लिया।

Paytm UPI Pin reset कैसे करे (पुराने पिन की मदद से)

दोस्तों, यदि आपको अपना पुराना UPI Pin याद है पर किसी वजह से आप पेटीएम का नया यूपीआई पिन बनाना चाहते हैं। तो आप हमारी नीचे दि गई स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। हमने इन स्टेप्स में आपको अपना Paytm UPI pin reset करना बताया है जिससे कि आप अपना नया यूपीआई पिन आसानी से बना सकते हैं।

Steps:

  • सबसे पहले आप अपना Paytm ऐप खोल लीजिये।
  • अब आपको स्क्रीन पर सबसे उपर बाई तरफ अपनी डीपी या फिर एक गोल आकार का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको Default Bank Account के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने आपके सामने सारे बैंक अकाउंट आ जायेंगे जो आपने पेटीएम में जोड़ रखे होंगे। आपको जिस बैंक के UPI पिन को चेंज करना है, उसके नीचे Change Pin के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • नई स्क्रीन खुलने पर आपको I remember my old UPI PIN के ऑप्शन पर क्लिक करना है। यहां से आप अपना नया पेटीएम यूपीआई पिन बना सकते हैं, अपने पुराने यूपीआई पिन की मदद से।
  • इसके बाद आपको अपना पुराना वाला यूपीआई पिन डालना है और फिर पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको नया UPI Pin बनाना है। इसके लिए आपको स्क्रीन पर नया UPI Pin डालना है और पर क्लिक करना है। आपसे Pin फिरसे पूछा जायेगा। अपना Pin डालकर फिर से पर क्लिक दे।

इस तरह आप अपना नया पेटीएम यूपीआई पिन अपने पुराने UPI पिन के इस्तेमाल से बना सकते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों यह आर्टिकल यहीं समाप्त होता है। आज के इस आर्टिकल में हमने जाना कि अगर आप अपना पेटीएम यूपीआई पिन भूल जाते हैं तो नया पिन कैसे बनाया जाए। हमने आपको स्टेप बाय स्टेप अपना Paytm UPI pin change करना सिखाया। साथ ही अगर आपको अपना पुराना पिन याद है और किसी वजह से नया UPI पिन बनाना चाहते हैं तो हमने इसकी स्टेप्स भी आपको आसान भाषा में बताइए।

उम्मीद है दोस्तों आपने हमारा ये आर्टिकल पढ़कर अपना Paytm UPI pin change / reset कर लिया होगा और आप मजे से अपने पेटीएम ऐप की सुविधाओं के लाभ ले रहे होंगे। यह आर्टिकल अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment