PDF कैसे बनाते है | मोबाइल से पीडीएफ कैसे बनाये – पीडीएफ की जानकारी

नमस्कार दोस्तों आपका हमारी वेबसाइट पर स्वागत है। दोस्तों क्या आपको पीडीएफ बनाने की आवश्यकता है परन्तु आपको पीडीएफ बनाना नहीं आता है। क्या आप मोबाइल से पीडीएफ बनाना सीखना चाहते है तो हमारा ये आर्टिकल आपके लिए ही है। इस आर्टिकल से आप PDF कैसे बनाते है सिख सकते है।

दोस्तों आजकल पीडीएफ बहुत आवश्यक चीज है। इस ऑनलाइन ज़माने में सभी लोग अपने डाक्यूमेंट्स ऑनलाइन PDF के फॉर्म में रखना चाहते है। साथ ही कोरोना काल में कई सारे ऑनलाइन फॉर्म भरने, प्रोजेक्ट सबमिट करने, परीक्षा कॉपी आदि के लिए हमें पीडीएफ बनाने की जरुरत पड़ती है। यदि आपको भी PDF बनाने की आवश्यकता है या भविष्य में जरुरत हो सकती है। तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है।

इस आर्टिकल में हमने आपको PDF कैसे बनाते है, अच्छे से सिखाया है। आप हमारी स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस पढ़कर आसानी से अपने मोबाइल से पीडीएफ बना सकते है। हमने आपको 2 ऐप से PDF बनाने की प्रोसेस बताई है और 5 अलग ऐप बताए है जिनकी मदद से आप मोबाइल से पीडीएफ बना सकते है।

[Reprint] SBI collect e receipt download कैसे करे?

PDF कैसे बनाते है, सिखने से पहले चलिए जान लेते है PDF क्या होता है?

PDF क्या है?

पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट (PDF) एक फाइल फॉर्मेट है जिसमे हम text और इमेज साथ में स्टोर कर सकते है। इसको Adobe द्वारा 1992 में बनाया गया था और हम सभी आज भी इसका उपयोग करते है। PDF फाइल एक निश्चित लेआउट में बनी होती है, जिसमे text, fonts, vector graphics, raster image जैसी जानकारी शामिल होती है।

इसको अधिककर डाक्यूमेंट्स सेव करने के लिए उपयोग करते है। आपको भी यह समस्या आई होगी की जब भी आप कोई डॉक्यूमेंट शेयर करते हो तो उसकी क्वालिटी खराब हो जाती है। इस समश्या से निपटने के लिए ही पीडीएफ का उपयोग किया जाता है।

मोबाइल से PDF कैसे बनाते है?

पीडीएफ बनाने के लिए कंप्यूटर का होना अनिवार्य नहीं है, हम सभी मोबाइल से भी आसानी से पीडीएफ बना सकते हैं। मोबाइल में पीडीएफ बनाने के लिए हमें ऐप और ऑनलाइन वेबसाइट का इस्तमाल करना होता है। वैसे तो पीडीएफ बनाने के लिए कई सारे ऐप्स उपलब्ध है लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको दो प्रमुख ऐप से PDF बनाना सिखाएंगे – Microsoft Lens और Google Drive.

इन ऐप्स की मदद से आप किसी भी इमेज और text को पीडीएफ फाइल में बदल सकते हो।

Microsoft Lens से पीडीएफ कैसे बनाये?

Microsoft Lens – PDF Scanner मोबाइल में पीडीएफ फाइल बनाने के लिए सबसे लोकप्रिय और आसान ऐप है। इस ऐप की मदद से आप आसानी से फोटो और text को पीडीएफ में बदल सकते है। ये ऐप अब आपको प्ले स्टोर पर देखने को नहीं मिलेगा। इसे डाउनलोड करने के लिए निचे की बटन पर क्लिक करे।

Steps:

  • सबसे पहले आप अपने फ़ोन में Microsoft Lens ऐप खोल लीजिए।
  • ऐप के खुलते ही आपका कैमरा स्कैनर खुल जाएगा। पीडीएफ बनाने के लिए आप इसका इस्तमाल करे।
  • अब आपको जो भी डॉक्यूमेंट पीडीएफ में लगाने, उसे यहां से स्कैन (फोटो खींच ले) कर ले। अगर आपने डॉक्यूमेंट के फोटो पहले से खींच रखे है तो उन्हें गैलरी में जाकर भी सेलेक्ट कर सकते है।
  • फोटो खींचने के बाद आपको crop करने का ऑप्शन मिलता है। आप फोटो को क्रॉप करके Confirm पर क्लिक करे। इसके बाद आपको कई सारे editing tool मिल जाएंगे।
  • अगर आपको ओर भी डॉक्यूमेंट के फोटो इस पीडीएफ फाइल में जोड़ने है तो More पर क्लिक करके, Add पर क्लिक करे और पहले फोटो की तरह बाकि भी add कर ले।
  • अंत में सभी फोटो स्कैन हो जाने के बाद पीडीएफ बनाने के लिए Done पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आप अपने PDF फाइल का नाम लिखे और फिर PDF ऑप्शन सेलेक्ट करे। अंत में Save पर क्लिक करे।

यह करते ही आपके फोन में ये सभी डॉक्यूमेंट के फोटो पीडीएफ के रूप में सेव हो जाएंगे।

Drive से पीडीएफ कैसे बनाये?

पीडीएफ फाइल बनाने का दूसरा ऐप है Google Drive. Drive एक फाइल स्टोरेज और फाइल ट्रांसफर ऐप है। आप इस ऐप की मदद से भी आसानी से मोबाइल से पीडीऍफ़ बना सकते है।

यह ऐप आपके फोन में गूगल के बाकी ऐप की तरह पहले से मौजूद रहता है।

Steps:

  • सबसे पहले आप अपने फोन में Drive ऐप को खोल ले।
  • इसके बाद आपको होम स्क्रीन पर प्लस (+) का निशान दिख रहा होगा, इस पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने कई ऑप्शन आ जाएंगे। फोटो खींचकर पीडीएफ बनाने के लिए Scan के ऑप्शन पर क्लिक करे।

(यदि आपने पीडीएफ के लिए फोटो पहले से खींच रखे है तो Upload के ऑप्शन पर क्लिक करके, फोटो सेलेक्ट कर ले।)

  • अपने डॉक्यूमेंट का फोटो क्लिक करने के बाद राइट के निशान पर क्लिक करे। इसके बाद ओर डॉक्यूमेंट के पेज को ऐड करने के लिए प्लस (+) की बटन पर क्लिक करे।
  • बाकी फोटो को भी आप ऊपर की तरह ही जोड़ ले। अंत में सभी पेज को जोड़ लेने के बाद Save के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • सेव करने के लिए आपको पीडीएफ फाइल का नाम देना है और फिर Save के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपका पीडीएफ ड्राइव ऐप की होम स्क्रीन पर आ जाएगा। अपने पीडीएफ के सामने दिए Upload बटन पर क्लिक करके इसे अपलोड कर ले।

यह करने के बाद आपका पीडीएफ फाइल ड्राइव में सेव हो जाएगा।

मोबाइल में पीडीएफ बनाने के अन्य ऐप

आप इन सभी ऐप की मदद से भी मोबाइल फोन से फोटो खींचकर अपने डॉक्यूमेंट का पीडीएफ फाइल बना सकते हैं।

  1. Adobe Scan
  1. CamScanner
  1. FlashScan
  1. PDF Creator
  1. PDF Maker

पीडीएफ फाइल बनाने के फायदे

अपने डॉक्यूमेंट को पीडीएफ फाइल में बनाने के कई फायदे है –

  • PDF फ़ाइलें बनाना और शेयर करना आसान होता है।
  • वास्तविक डॉक्यूमेंट या फोटो की तुलना में पीडीएफ फाइल का साइज कम होता है।
  • पीडीएफ फाइल को शेयर करने पर उसकी quality खराब नहीं होती है।
  • पीडीएफ फाइलों को पासवर्ड के जरिए सुरक्षित किया जा सकता है।
  • पीडीएफ सभी ऑपरेटिंग सिस्टम पर कुशलता से काम करता है क्योंकि इसका फाइल फॉर्मेट देखने में आसान होता है।

निष्कर्ष

तो दोस्तों यह आर्टिकल यही समाप्त होता है। आज के इस आर्टिकल (pdf kaise banate hai) में हमने आपको PDF कैसे बनाते है के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है। हमने आपको मोबाइल में दो ऐप से पीडीएफ बनाना सिखाया है।

आशा करता हु हमने आपको फोटो से पीडीएफ बनाना ठीक से समझाया होगा। तो उम्मीद है दोस्तों आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। साथ ही आपने अपने मोबाइल से PDF बना लिया होगा। यह आर्टिकल पढ़कर आपके मन में PDF कैसे बनाते है से सम्बंधित कोई प्रश्न नहीं रह गए होंगे।

अगर अभी भी आपके मन में मोबाइल से PDF कैसे बनाते है या इससे जुडी किसी जानकारी को लेकर कोई प्रश्न है तो निचे कमेंट जरूर करे। हम आपके कमेंट का रिप्लाई अवश्य देंगे। यह आर्टिकल अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment