PhonePe account कैसे बनाए [2023]

नमस्कार दोस्तों, आपका हमारी वेबसाइट पर स्वागत है। आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि PhonePe account कैसे बनाए 2021 में। हम Phonepe के बारे में विस्तार से बात करेंगे। साथ ही हम Phonepe ऐप डाउनलोड करना और उसके सारे फीचर्स के बारे में बात करेंगे।

This is a feature image which tells this article is on PhonePe account कैसे बनाए
and all the other details of it.

PhonePe क्या है ?

Phone pe एक यूपीआई बेस्ड डिजिटल पेमेंट ऐप है जिसके जरिए हम ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके जरिए हम बिल भुगतान, मोबाइल रिचार्ज, एक दूसरे तो पैसे ट्रांसफर और किसी ऑनलाइन shopping app से खरिदारी भी कर सकते हैं। यह एक भारतीय कंपनी है, जिसको बाद में फ्लिपकार्ट ने खरीद लिया। इसका मुख्यालय बेंगलुरु में है।

PhonePe कैसे डाउनलोड करें ?

आप नीचे दी गई लिंक से PhonePe को डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप निचे दी गयी लिंक से डाउनलोड करते हो तो Phonepe की तरफ से कॅश बैक जीत सकते हो। इसके लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

यहा क्लिक करे

आप Phonepe को प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें।

  • PhonePe डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में प्ले स्टोर ओपन करना होगा।
  • Play store ओपन करने के बाद सर्च बार में PhonePe सर्च करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर PhonePe  ऐप आ जाएगा उस पर क्लिक करें और अंदर जाकर इंस्टॉल कर ले।

इस प्रकार आपने अपने फोन में PhonePe ऐप तो डाउनलोड कर लिया है। तो चलिए अब सिखते है PhonePe account कैसे बनाए।

PhonePe अकाउंट बनाने के लिए आवश्यक चीजें

  • मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट
  • एटीएम/डेबिट कार्ड

Phonepe से रिचार्ज करें सीखने के लिए यहाँ क्लिक करे।

PhonePe account कैसे बनाए ?

Step 1: Phonepe में लॉगइन करना

  • सबसे पहले अपने फोन में PhonePe ऐप को ओपन कर लीजिए।
  • PhonePe ऐप ओपन होने के बाद अब आपको अपना फोन नंबर डालना है। फोन नंबर डालने के बाद नीचे Proceed पर क्लिक कीजिए।
  • अब आपके फोन नंबर पर एक ओटीपी आएगा ओटीपी अपने आप फिल हो जाएगा। यदि आपके फोन में ओटीपी ऑटोमेटेकली फील नहीं हो रहा है तो आप उसे टाइप भी कर सकते हैं। ओटीपी लिखने के बाद continue ऑप्शन  पर क्लिक  कीजिये।
  • अब आप अपने मोबाइल नंबर से PhonePe में लॉग इन हो गए हैं। तो चलिए अब आपके बैंक खाते को Phonepe से लिंक करते हैं।

Step 2: Phonepe में बैंक अकाउंट ऐड करना

  • बैंक खाता  जोड़ने के लिए आपको My money ऑप्शन पर क्लिक करना है।इसके बाद आपको Payment section  में bank account  ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • Add a bank account पर क्लिक कीजिए।इसके बाद आपके सामने बहुत सारे बैंक के नाम आ जाएंगे। अब आपका बैंक खाता जिस भी बैंक में हे उसे उपर सर्च करके सेलेक्ट कर ले। अगर आपके फोन में दो सिम कार्ड लगी होगी तो वह आपसे confirm करेगा कि कौन सा सिम कार्ड यूज करना है। जो कि आपके बैंक अकाउंट से लिंक है। आप वह सेलेक्ट कर ले।
This image shows the visual content of point 1 & 2 from Step 2: Phonepe में बैंक अकाउंट ऐड करना

अब PhonePe आपके चुने हुए बैंक में सर्च करेगा कि आपके दिए हुए फोन नंबर से कोई बैंक खाता लिंक है या नहीं।

  • बैंक अकाउंट मिलने के बाद स्क्रीन पर आपका नाम, ब्रांच का नाम और आईएफएससी कोड नजर आ जाएंगे।इससे नीचे आपका UPI ID बन जाएगा आप इस यूपीआई आईडी तो edit भी कर सकते हैं। यूपीआई आईडी edit करने के बाद Set BHIM UPI पर क्लिक करें।
  • दोस्तों अब आप यहां देखेंगे आपका बैंक खाता PhonePe में add हो गया है। अब आपको अपने डेबिट / एटीएम कार्ड की डिटेल फील करना है। सबसे पहले आपको अपने ATM कार्ड की last 6 संख्या फिल करना है और फिर अपने ATM कार्ड की expiry date दाल दे। यह करने के बाद Continue पर क्लिक करे। इसके बाद आपके फोन नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को यहां फील कर दें। ATM डिटेल्स डालने के बाद अब आपको आपका एटीएम पिन डालना होगा।  
  • इसके बाद आपको अपना 4 नंबर का UPI Pin बनाना होगा। और फिर राइट निशान पर क्लिक करना है। अब आपका यूपीआई पिन सक्सेसफुली बन गया है और इसी के साथ आपका बैंक खाता फोन पै से ऐड हो गया है।
This image shows the visual content of point 3, 4 & 5 from Step 2: Phonepe में बैंक अकाउंट ऐड करना

अब आप PhonePe app से किसी को भी आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। आप अपना बिजली बिल, पानी का बिल या फिर फोन रिचार्ज कर सकते हैं।

Step 3: Phonepe मैं आता नाम, DP और ईमेल अपडेट करना

  • इसके लिए आप अपने Phonepe ऐप में सबसे ऊपर बाएं तरफ प्रोफाइल सेक्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपकी डीपी अपडेट करने के लिए आपको सबसे ऊपर फोटो का सेक्शन दिखाई दे रहा होगा। उस पर क्लिक करें और फिर गैलरी में जाकर अपना फोटो सिलेक्ट कर ले जोकि आप अपनी Phonepe डीपी पर लागाना चाहते हैं।
  • अब आपका नाम और ईमेल अपडेट करने के लिए आपको आपकी डीपी के साइड में Edit details का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा, उस पर क्लिक करें। अब आपके सामने अपना नाम और ईमेल आईडी लिखने का ऑप्शन आ जाएगा। यहा अपना नाम और ईमेल ID लिख दीजिये और फिर Update Changes पर क्लिक करे।
This image shows the visual content of point 1, 2 & 3 from Step 3: Phonepe मैं आता नाम, DP और ईमेल अपडेट करना

Phonepe आपका ईमेल आईडी वेरीफाई करने के लिए आपको एक ईमेल भेजेगा आप उस ईमेल को वेरीफाई कर दीजिए। इस प्रकार आप अपना नाम, डीपी और ईमेल आईडी को Phonepe पर अपडेट कर पाएंगे।

निष्कर्ष

आज हमने जाना की Phonepe ऐप क्या होता है और हम PhonePe account कैसे बनाए। इसके साथ ही आप Phonepe के बारे में ओर भी जानना चाहते हैं तो आप हमारे वेबसाइट से दूसरे आर्टिकल पर सकते हैं। हमने Phonepe कैसे उपयोग करे, फोनपे से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें और फोनपे के अलग अलग फीचर्स के बारे में आर्टिकल्स बनाए हैं। यह सब आर्टिकल आपको निचे मिल जायेंगे।

तो उमीद है आपने आसानी से अपना phonepe account बना लिया होगा और इसे यूज करना भी सीख गए होंगे। यह आर्टिकल यहां तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment