[4 तरीके] PhonePe से पैसे ट्रांसफर कैसे करे | Phonepe kaise use kare

नमस्कार दोस्तों आपका हमारी वेबसाइट पर स्वागत है। आज के इस आर्टिकल में हम सीखेंगे कि Phonepe kaise use kare। Phonepe से पैसे कैसे भेजते हे किसी दूसरे अकाउंट में या PhonePe से पैसे ट्रांसफर कैसे करे, हम इन सभी पर बात करेंगे।

इस आर्टिकल में हम 4 अलग-अलग तरीको से PhonePe से पैसे ट्रांसफर कैसे करे सीखेंगे।अगर आपको PhonePe से पैसे ट्रांसफर कैसे करे या इसे इस्तमाल करना नहीं आता है तो आपके लिए यह आर्टिकल बहुत ही काम का है, इसलिए यह आर्टिकल पूरा पढ़िए और आसानी से Phonepe चलना सीखिए। आपको इनमे से कुछ तरीके पता होंगे, पर Phonepe से पैसे ट्रांसफर करने के यह सारे तरीके नहीं मालूम होंगे। तो इस आर्टिकल में हम कुछ नए तरीके सीखेगे PhonePe use करने के।

This is a featured image which describes that this article is on PhonePe से पैसे ट्रांसफर कैसे करे | Phonepe kaise use kare

दोस्तों अगर आपने अभी तक अपना PhonePe अकाउंट नहीं बनाया है और आप इसे बनाना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करते Phonepe इंस्टॉल करना और Phonepe पर अकाउंट बनाना आसानी से सिख सकते हैं।

PhonePe अकाउंट बनाना सीखे।

PhonePe से पैसे ट्रांसफर कैसे करे | Phonepe kaise use kare

तो चलिए सीखते हैं वह कौन से 4 तरीके हैं जिससे कि हम PhonePe से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

PhonePe में QR code से पैसे ट्रांसफर करना

दोस्तों सबसे पहला तरीका है QR कोड। आपने बड़ी या छोटी सभी दुकानों पर एक QR कोड तो जरूर देखा होगा (अगर नहीं देखा हे तो आप इसे निचे फोटो में देख सकते हो ) . इस QR कोड की मदद से हम उस दुकानदार तो आसानी से पैसे दे सकते हैं, जी हां आपने सही पढ़ा। इस QR कोड को अपने मोबाइल से scan कर के आप उस दुकानदार को PhonePe से पैसे ट्रांसफर कर सकते हो। चलिए पहले पढ़ते हैं QR कोड क्या होता है?

QR कोड क्या होता है?

QR कोड मशीन के पढ़ने लायक एक कोड है जिसमें कि उस आइटम से attached इंफॉर्मेशन होती है। जब भी कोई उस QR कोड को खोलता है तो उसे वह इंफॉर्मेशन प्राप्त हो जाती है।

Steps: PhonePe में QR code से पैसे ट्रांसफर करना

नीचे दिए गए steps से आप QR उपयोग करके PhonePe से पैसे ट्रांसफर कर सकते हो।

  • सबसे पहले आप अपने फोन में PhonePe app खोल लीजिए।
  • अब आपको सबसे ऊपर एक scanner का चिन्ह दिख रहा होगा उस पर क्लिक करना है।
  • अब आपके फोन में scanner ओपन हो जाएगा। अब आप QR कोड को इस scanner से scan कर लीजिए।
  • Scan करने के बाद, आपके फोन में नई स्कीन खुल जाएगी इस स्क्रीन में आपको पैसे भरना है और अपना बैंक अकाउंट select करना है जिस बैंक से आपको पैसे ट्रांसफर करना है। और फिर Send कर क्लिक करें।
  • अब आपको अपना UPI  पिन डालना है। UPI पिन डालने के बाद Submit पर क्लिक करें।

बस इस तरह आपका पैसा सामने वाले के बैंक में QR की मदद से ट्रांसफर हो गया।

Phonepe से मोबाइल रिचार्ज करने सीखे।

PhonePe में मोबाइल नंबर से पैसे ट्रांसफर करना

दोस्तों इस तरीके में हम सीखेंगे की PhonePe में मोबाइल नंबर से पैसे कैसे ट्रांसफर करते हैं। फोन नंबर से आप उन्हीं लोगों को पैसे भेज सकते हैं जिनका यूपीआई अकाउंट बना हैं। आप उनके अकाउंट में direct पैसे भेज सकते हैं। आप नीचे दी गई steps को follow करके आसानी से फोन नंबर से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

Steps: PhonePe में मोबाइल नंबर से पैसे ट्रांसफर करना

  • सबसे पहले अपना Phonepe app खोल ले और To Mobile Number पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने आपके फोन के सारे contact नंबर आ जाएंगे। इनमें से आपको जिनको पैसे भेजना है उनका नंबर select कर ले, अगर आपके पास उनका नंबर save नहीं है तो आप ऊपर उनका नंबर लिख भी सकते हैं। (जिन लोगो के profile picture पर PhonePe का Logo बना होगा आप उन्हीं लोगों को पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, बाकी लोगों ने अभी अपना अकाउंट नहीं बनाया है।)
  • फोन नंबर select करने के बाद, अब आप जितना भी पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं वह amount लिख दीजिए और PAY के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपना UPI  पिन डालना है। UPI पिन डालने के बाद Right Sign पर क्लिक करें।
This image is used to describe the points of step PhonePe में मोबाइल नंबर से पैसे ट्रांसफर करना

इस तरह से आपने सामने वाले का मोबाइल नंबर उपयोग करके पैसा ट्रांसफर कर दिया।

PhonePe में UPI ID से पैसे ट्रांसफर करना

दोस्तों इस तरीके में हम सीखेंगे कि सामने वाले की यूपीआई आईडी इस्तमाल करके PhonePe से पैसे ट्रांसफर कैसे करे।

UPI ID क्या है ?

ऑनलाइन पेमेंट के लिए सभी यूजर्स के पास एक यूनिक आईडी होती है। इस  यूनिक आईडी को UPI ID बोलते हैं। आप अपनी यूपीआई आईडी को account setting में जाकर चेक कर सकते हैं।

तो चलिए सीखते हैं कैसे यूपीआई आईडी की मदद से पैसे ट्रांसफर करते हैं।

Steps: PhonePe में UPI ID से पैसे ट्रांसफर करना

  • सबसे पहले आप अपना PhonePe ऐप खोलें और To Contacts पर क्लिक करें।
  • अब आप ऊपर search bar में यूपीआई आईडी डाल दीजिए जिनको भी आपको पैसे send करना है उनकी। Search करने पर उस UPI ID के उपभोगता का नाम आ जाएगा (नाम को चेक कर ले) और फिर Confirm पर क्लिक करे।
  • इसके बाद अब आपको जितना भी पैसा ट्रांसफर करना है वह डाल दीजिए और Send पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपना यूपीआई पिन डालना है और फिर Submit पर क्लिक करने है।

इस तरह से आपने यूपीआई आईडी की मदद से पैसा ट्रांसफर करना सीख लिया।

PhonePe से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना

दोस्तों चौथे तरीके में हम सीखेंगे की PhonePe में सामने वाले के बैंक अकाउंट के जरिये पैसे कैसे भेजते हैं। बैंक अकाउंट में directly पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपके पास सामने वाले की बैंक डिटेल्स होना जरूरी है जैसे अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड। तो चलिए सीखते हैं PhonePe से बैंक अकाउंट में कैसे पैसे भेजते हैं।

Steps: PhonePe से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना

  • सबसे पहले PhonePe ऐप में To Account पर क्लिक करना है।
  • अब आपको Add Recipient Bank Account पर क्लिक करना है
  • अब आपको Bank सिलेक्ट करना है। जिसको भी पैसे ट्रांसफर करना है उनका बैंक अकाउंट जिस बैंक में है उस बैंक को Select करना है। जैसे SBI
  • इसके बाद आपको बैंक details डालना है। सबसे पहले अकाउंट नंबर डालना हे फिर दोबारा से अकाउंट नंबर डालना है confirmation के लिए। इसके बाद बैंक IFSC कोड और फिर खाता धारक का नाम (Account holder name) डालना है। इसके बाद Confirm पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने एक notification आएगा उसमे confirm पर क्लिक करें अगर आपके सामने नहीं आता है तो कोई दिक्कत नहीं है।
  • अब आपको amount  डालना है। आपको जितने भी पैसे ट्रांसफर करना है वह डाल दीजिए। उसके बाद Send पर क्लिक करने है।
  • इसके बाद आपको यूपीआई पिन डालना है और फिर submit पर क्लिक करना है।

यह करके आपने सामने वाले के बैंक खाते में PhonePe की मदद से पैसे ट्रांसफर करना सीख लिया। और आपके प्रश्न Phonepe kaise use kare का समाधान हो गया।

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने जाना कि Phonepe से पैसे ट्रांसफर कैसे करते हैं। आज हमने 4 तरीको से फोनपे में पैसे ट्रांसफर करना सीखा।

हमने आपको बहुत ही आसान स्टेप्स में यह बताया हे।आप यह स्टेप्स पढ़कर स्वयं कर सकते हैं। आजकल सभी को ऑनलाइन पेमेंट की आवश्यकता पड़ती है और आप अब यह सिख गए हे। उम्मीद है आपने इस आर्टिकल PhonePe से पैसे ट्रांसफर कैसे करे और Phonepe kaise use kare से कुछ सीखा होगा। यह आर्टिकल यहां तक पढ़ने धन्यवाद।

Leave a Comment