नमस्कार दोस्तों आपका हमारी वेबसाइट पर स्वागत है। दोस्तों क्या आप अपना मोबाइल ऑनलाइन फोनपे की मदद से रिचार्ज करना सीखना चाहते हैं। तो आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि Phonepe से recharge कैसे करे ?
दोस्तों आजकल मोबाइल रिचार्ज करना बहुत ही आसान हो गया है। अब पहले की तरह हमें किसी दुकान पर जाकर अपना फोन रिचार्ज करने की जरूरत नहीं है। आजकल ऑनलाइन बहुत सारे ऐप आ गए हैं जिनकी सहायता से हम घर बैठे ही अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं। आप अपने नंबर पर या फिर किसी और के नंबर पर भी रिचार्ज कर सकते हैं। ऑनलाइन रिचार्ज करने के कई फायदे भी हे।

मोबाइल रिचार्ज करने के लिए Phonepe काफी अच्छा ऐप है। Phonepe की मदद से हम कुछ आसान स्टेप्स में अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं। साथ ही Phonepe से मोबाइल रिचार्ज करने से हमें कई फायदे भी होते हैं जैसे cash back और दूसरे ऑफर मिलते हैं। तो आइए सीखते हैं Phonepe से recharge कैसे करें।
Phonepe अकाउंट कैसे बनाएं सीखने के लिए यहां क्लिक करे।
Table of Contents
Phonepe से recharge कैसे करें ?
आप नीचे दिए गए steps को फॉलो करके Phonepe की मदद से अपना फोन आसानी से रिचार्ज कर सकते हैं। यह steps बहुत ही आसान है और आप इन्हे आसानी से कर सकते हैं।
Step 1: मोबाइल रिचार्ज करने के लिए नंबर जोड़ना।
- सबसे पहले आप अपना Phonepe ऐप ओपन कर लीजिए।
- अब आपको screen पर Recharge & Pay bills का सेक्शन दिख रहा होगा। इसमें Mobile recharge पर क्लिक करें।
- अब आपको जिस भी मोबाइल नंबर पर रिचार्ज करना है, वह डालना है। इसके लिए आप सबसे ऊपर search bar में वह नंबर डाल दीजिए।
- अगर डाला हुआ मोबाइल नंबर आपके पास पहले से सेव नहीं है, तो वह आपसे मोबाइल नंबर डालने के बाद मोबाइल का ऑपरेटर (यानी कौन सा सिम है एयरटेल, आइडिया, जिओ या बीएसएनएल) यह पूछेगा। और फिर आप की लोकेशन पूछेगा आपको यह सब डालना हे। आपके पास यह नंबर पहले से सेव है को यह प्रोसेस automatically हो जाएंगी।
Step 2: रिचार्ज प्लान सेलेक्ट करना और पेमेंट करना।
- अब आपको बहुत सारे मोबाइल रिचार्ज plans दिख जाएंगे। इसमें से आप अपना पसंदीदा मोबाइल रिचार्ज प्लान को सेलेक्ट कर ले (आपको सभी प्लान की पूरी details उनके निचे दिख जायेगी)। आप ऊपर search bar में अपना प्लान search भी कर सकते हैं।
- अब आपको अपना बैंक अकाउंट या यूपीआई आईडी सिलेक्ट करना है। अगर आपने Phonepe से एक ही बैंक अकाउंट लिंक कर रखा हे तो वह अकाउंट आपके सामने आ जाएगा। यदि आपने बहुत सारे बैंक अकाउंट ऐड करे हैं तो आपको जिस बैंक अकाउंट से मोबाइल रिचार्ज करना है वह सिलेक्ट कर ले। सिलेक्ट करने के बाद Recharge पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपको अपना UPI Pin डालना है। यूपीआई पिन डालने के बाद राइट के निशान पर क्लिक करें।

आपका मोबाइल रिचार्ज सक्सेसफुल हो गया। तो देखा आपने आप इतनी आसान सी स्टेप्स को फॉलो करके Phonepe से मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं। आपको cash back भी मिला होगा।
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज हमने सीखा कि Phonepe पर कितने आसान स्टेप्स में हम अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं। अब आपको मोबाइल रिचार्ज कराने के लिए किसी दुकान पर जाने की आवश्यकता नहीं हे। आप घर बैठे अपना मोबाइल रिचार्ज करना सिख गए हे।
उम्मीद है दोस्तों आपने इस आर्टिकल को पढ़कर Phonepe से recharge कैसे करे यह सीख लिया होगा। यह आर्टिकल अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।