PNB ATM pin generate कैसे करे ? – 2 तरीके

नमस्कार दोस्तों आपका हमारी वेबसाइट पर स्वागत है। दोस्तों क्या आप अपने पंजाब नेशनल बैंक के नए एटीएम कार्ड का पिन बनाना चाहते है। परन्तु आपको पता नहीं इस प्रक्रिया को कैसे करे। तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पढ़ रहे है। हमने इस आर्टिकल में आपको बताया है PNB ATM pin generate कैसे करे ?

This is a featured image which describes that this article is on PNB ATM pin generate कैसे करे ?

Punjab National Bank, जिसको हम PNB के नाम से जानते है, यह भारत की दूसरी सबसे बड़ी सरकारी बैंक है। इस बैंक की स्थापना 1894 में की गई थी और इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है। अगर आपका अकाउंट भी इस बैंक में है और आप अपना पीएनबी एटीएम पिन बनाना सीखना चाहते हो तो हमारा यह आर्टिकल पूरा जरूर पढ़ें। इस आर्टिकल में PNB ATM pin generation in Hindi के ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके है।

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कैसे करें की सम्पूर्ण जानकारी दी है। पहले पीएनबी बैंक अपने खाताधारकों का एटीएम पिन एटीएम के साथ खुद बना कर देती थी। लेकिन सुरक्षा कारणों से अब यह बंद हो गया है। अब आपको अपना एटीएम पिन खुद बनाना होता है। इस लिए हमने इस आर्टिकल में आपको अपना एटीएम पिन बनाने के 2 तरीके बताएं है। इन दोनों ही तरीको की स्टेप्स को हमने बहुत ही आसान भाषा में बताया है। आप इनकी मदद से आसानी से अपना PNB ATM pin generation कर पाओगे।

PNB ATM pin generation के लिए आवश्यक

दोस्तों पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम पिन बनाने के लिए आपको नीचे दी हुई चीजों की आवश्यकता होगी। आप इन चीजों के बिना अपना ATM pin generate नहीं कर पाओगे इसलिए इन सब चीजों का ध्यान जरूर रखे। आपके पास पिन बनाने के लिए ये सब होना अनिवार्य है। हमने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीको से अपना पिन बनाने के लिए उपयोग होने वाली आवश्यक चीजे बताई है।

Offline

  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (एसएमएस सुविधा के साथ)
  • अकाउंट नंबर
  • ATM card

Online

  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (एसएमएस सुविधा के साथ)
  • अकाउंट नंबर
  • इंटरनेट सुविधा

UCO bank balance check कैसे करे ?

PNB ATM pin generate कैसे करे ?

हमने आपको PNB ATM pin generate करने के लिए दो तरीके बताये है – ऑनलाइन और ऑफलाइन। आप इन दोनों तरीको में से अपनी सुविधा के अनुसार किसी से भी अपना पिन बना सकते है। इन दोनों ही तरीको में हमने आपको अपना एटीएम पिन बनाना स्टेप बाई स्टेप समझाया है। ऑनलाइन एटीएम पिन बनाने के लिए इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट होना अनिवार्य नहीं है।

[Online] ATM pin बनाना

दोस्तों पीएनबी बैंक ने अपने खाता धारकों को एटीएम पिन बनाने के लिए ऑनलाइन सुविधा भी दी है। ऑनलाइन एटीएम पिन बनाने के लिए आपके पास इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल होने की कोई जरूरत नहीं है। आपको यह बनाने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड बिल्कुल जरूरत नहीं है। ऑनलाइन तरीके से अपना एटीएम पिन बनाने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स फॉलो करें।

Step 1: OTP (GPIN) generate करना

  1. सबसे पहले आप अपने फोन के मैसेज ऐप को ओपन कर लीजिए।
  1. अब आप यह मैसेज DCPIN<space>16 अंको का एटीएम नंबर टाइप करके 5607040 पर भेज दीजिए। जैसे – DCPIN 76296417539075329
  1. यह मैसेज सेंड करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक GPIN (ओटीपी) आएगा।

आपको इस GPIN ओटीपी का उपयोग अपने एटीएम पिन बनाने में करना है। यह हमने अगली स्टेप्स में बताया है।

Step 2: Pin सेट करना

  1. अब आपको अपने फोन के ब्राउजर में पीएनबी इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट को खोलना है। Website – https://netpnb.com/
  1. इसके बाद लॉगिन 🔒 के बटन पर क्लिक करके, Generate Debit Card Pin पर क्लिक करना है।
  1. इसके बाद फिर से आपको के Generate Debit Card Pin ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  1. अब आपके सामने नया पेज खुल जायेगा। इसमें आपको अपना पीएनबी बैंक का अकाउंट नंबर डालना है। इसके बाद Continue पर क्लिक करे।
  1. इसके बाद आपको 4 अंको का OTP डालना है जो की आपके फ़ोन में अभी गया होगा और फिर Continue पर क्लिक करे।
  1. अब आपको वेरिफिकेशन के लिए नये पेज में एटीएम धारक का नाम, एटीएम नंबर, 6 अंको का GPIN (जो हमने मैसेज के द्वारा बनाया था) और Captcha code लिख देना है। अंत में Submit पर क्लिक करे।
  1. इसके बाद आपको अपने एटीएम का पिन बनाना है। इसके लिए आप अपना एटीएम पिन लिख दीजिये। उसके निचे आपको फिर से एटीएम पिन लिखना है। अंत में Submit पर क्लिक करे।

तो दोस्तों हमने online अपना PNB ATM pin generate सक्सेस्स्फुल्ली कर लिया है।

[Offline] ATM pin बनाना

आप पीएनबी बैंक के एटीएम से ऑफलाइन अपना एटीएम पिन बना सकते हैं। इसके लिए अपने नजदीकी पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम जाइए और नीचे दी हुई स्टेप्स को फॉलो करके अपना PNB ATM pin generate (offline) कर लीजिए।

Steps:

  • सबसे पहले आप अपने नजदीकी पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में जाएं।
  • अब आप एटीएम मशीन में अपना एटीएम कार्ड (लगाए) स्वाइप करें।
  • थोड़े समय प्रोसेस्सिंग होने के बाद स्क्रीन पर कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे। आपको इन सभी ऑप्शन में से Create/Change Pin के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद OTP Generation पर क्लिक करे (इस प्रक्रिया में आपके रजिस्टर नंबर पर एक OTP आएगा) और फिर अपन एटीएम कार्ड बहार निकल ले।
  • अब आप फिर से अपना एटीएम कार्ड लगा दीजिए। आपके सामने फिर से वही ऑप्शन आ जाएंगे। इनमे से Create/Change Pin पर क्लिक करे।
  • इसके बाद OTP Validation पर क्लिक करे और फिर अपने फ़ोन पर आए हुए OTP को यह लिख दीजिये। OTP डालने के बाद अंत में Yes पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके सामने एटीएम पिन बनाने का ऑप्शन आ जाएगा। अब आप पिन बनाने के लिए अपना पिन लिख दीजिये। आपको फिर से यह पिन लिखना है। इसके बाद आपका एटीएम पिन सक्सेस्स्फुल्ली बन जाएगा।

तो दोस्तों हमने ऑफलाइन तरीके से अपना PNB ATM pin generate सक्सेस्स्फुल्ली कर लिया है।

निष्कर्ष

तो दोस्तों यह आर्टिकल यहीं समाप्त होता है। आज के इस आर्टिकल में हमने पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम पिन बनाने की संपूर्ण जानकारी बताइए। हमें सबसे पहले एटीएम पिन बनाने के लिए आवश्यक चीजों के बारे में बताया। इसके बाद हमने आपको बताया कि आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से एटीएम पिन बना सकते हैं।

हमने आपको PNB ATM pin generate करने की स्टेप बहुत ही आसान भाषा में बताई। पीएनबी बैंक का एटीएम पिन ऑनलाइन बनाने के लिए इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग की कोई आवश्यकता नहीं है। यह इस बैंक का सबसे अच्छा फीचर है।

तो उम्मीद है दोस्तों आपने इस आर्टिकल को पढ़कर अपना PNB ATM pin generate कर लिया होगा और आप बैंक की सुविधा का लाभ ले रहे होंगे। इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।

1 thought on “PNB ATM pin generate कैसे करे ? – 2 तरीके”

Leave a Comment