SBI ATM card block कैसे करे | How to block SBI atm card 2023

नमस्कार दोस्तों आपका हमारी वेबसाइट पर स्वागत है। दोस्तों क्या आपका SBI एटीएम कार्ड खो गया है या किसी ने चोरी कर लिया है और अब आप अपना SBI एटीएम कार्ड ब्लॉक करना चाहते है। तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पढ़ रहे है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे अपना SBI ATM card block कैसे करे ?

This is a featured image which describes that this article is on SBI ATM card block कैसे करे?

दोस्तों एटीएम कार्ड चोरी हो जाने या धूम जाने पर उसे सबसे पहले ब्लॉक कर देना चाहिए। ऐसा करने से आपका भारी नुकसान होने बच जाता है। यदि आपके पास SBI का एटीएम कार्ड है और आप उसे ब्लॉक करना चाहते है। परन्तु आपको पता नहीं है की SBI ATM card block कैसे करे ? तो हमारा सम्पूर्ण आर्टिकल जरूर पढ़े। आप अपना SBI एटीएम कार्ड ब्लॉक करना आसानी से सिख जाएंगे।

इस आर्टिकल में हमने आपको SBI ATM card block कैसे करें के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है। हमने आपके साथ SBI ATM card block करने के कई तरीके साझा किए है जिनसे की आप आसानी से अपना SBI का एटीएम कार्ड आसानी से ब्लॉक कर पाएंगे। हमने इन सभी तरीको की प्रोसेस को बहुत ही आसान भाषा में समझाया है।

Overview

आर्टिकल का विषयSBI ATM card block कैसे करे?
कुल तरीके4
SBI helpline number 1800 11 2211
SBI SMS number 567676
SBI websiteSBI online
SBI appDownload

SBI ATM card block कैसे करे?

एसबीआई एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के लिए आपके पास 4 तरीके हैं। आप इन सभी तरीको से अपना एटीएम कार्ड आसानी से ब्लॉक कर सकते है। हमने सभी तरीको की डिटेल्ड प्रोसेस आपके साथ साझा की है। यदि आपके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है तो भी आप इस आर्टिकल को पढ़कर अपना सभी एटीएम कार्ड ब्लॉक कर सकते है। हमने सभी का ध्यान रखते हुए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके साझा किए है।

अपने SBI एटीएम कार्ड को एसबीआई बैंक ब्रांच जाकर ब्लॉक करवाना सबसे आसान तरीका है। यदि आप अपनी नजदीकी बैंक ब्रांच जा सकते है तो आपका एटीएम कार्ड आसानी से ब्लॉक हो जाएगा। लेकिन कई बार व्यस्त होने पर या बैंक ब्रांच नजदीक ना होने पर हम इस तरीके का इस्तेमाल नहीं कर पाते। तो फिर अपना SBI ATM card block कैसे करे? इसके लिए घर बैठे अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक करना सबसे सही विकल्प है। अगर आपको घर बैठे कार्ड अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक करना सीखना है तो बाकि तरीके जरूर पढ़े।

SBI CIF number कैसे पता करे?

SBI ATM card block कैसे करे? – आप इन सभी तरीकों की मदद से अपना एसबीआई एटीएम कार्ड को घर बैठे ब्लॉक कर सकते हैं –

  • SMS के द्वारा कार्ड ब्लॉक करना
  • हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके ब्लॉक करना
  • इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से ब्लॉक करना
  • मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से ब्लॉक करना

SMS के द्वारा SBI एटीएम कार्ड ब्लॉक करना

दोस्तों SMS के माध्यम से आप घर बैठे बिना इंटरनेट इस्तेमाल किए अपना SBI एटीएम कार्ड ब्लॉक कर सकते है। इस तरीके से अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के लिए आपको अपने फ़ोन से एक मैसेज टाइप करके 567676 नंबर पर भेज देना है। मैसेज सेंड होने के कुछ समय बाद ही आपका SBI एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जाएगा।

मैसेज – BLOCK एटीएम के आखरी 4 नंबर

Ex – BLOCK 1234

SMS नंबर – 567676

हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके SBI एटीएम ब्लॉक करना

दोस्तों एसबीआई के एटीएम कार्ड को घर बैठे बिना इंटरनेट के ब्लॉक करने का दूसरा सबसे आसान तरीका है पीएनबी बैंक के हेल्पलाइन/IVR नंबर पर कॉल करके अपना एसबीआई एटीएम कार्ड ब्लॉक करवाना। इस तरीके में आपको घर बैठे बस अपने फोन से दिए गए टोल फ्री नंबर पर कॉल करना है और फिर एजेंट को एटीएम कार्ड ब्लॉक करने की रिक्वेस्ट करना है। इसके बाद एजेंट आपको और आपके कार्ड को वेरीफाई करने के बाद आपका SBI एटीएम कार्ड ब्लॉक कर देगा।

Helpline number – 1800 11 2211

इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से SBI एटीएम ब्लॉक करना

यदि आप SBI बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सुविधा का इस्तेमाल करते है तो आप इसके द्वारा भी घर बैठे अपना SBI एटीएम कार्ड ब्लॉक कर सकते है। इंटरनेट बैंकिंग से एसबीआई एटीएम कार्ड ब्लॉक करने की दो मेथड है – यूजर आईडी और पासवर्ड के इस्तेमाल से और बिना यूजर आईडी और पासवर्ड के इस्तेमाल से। इंटरनेट बैंकिंग की दोनों ही मेथड्स के माध्यम से अपना SBI ATM card block कैसे करे सिखने के लिए निचे दी गई प्रोसेस पढ़े।

Method 1: With User ID and Password

  • सबसे पहले आप अपने ब्राउज़र में एसबीआई की इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट को ओपन कर ले। Website – https://retail.onlinesbi.com/retail/login.htm
  • इसके बाद आप अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर ले।
  • लॉगिन हो जाने के बाद आपके सामने होम स्क्रीन खुल जाएगी। होम स्क्रीन पर आपको e-Services के अंतर्गत ATM card services पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आप Block ATM Card पर क्लिक करे और फिर आपके सामने आपके सारे बैंक अकाउंट आ जाएंगे। आपको जिस भी बैंक अकाउंट के एटीएम कार्ड को ब्लॉक करना है, उसे सेलेक्ट करके Continue पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपको अपना एटीएम कार्ड नंबर सेलेक्ट करना है और फिर Reason(कारण) और Remark(टिप्पणी) लिखना है। यह करने के बाद Submit पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपको फिर से आपका अकाउंट और कार्ड डिटेल्स वेरीफाई करने के लिए बताई जाएगी। आप इसे चेक कर ले और फिर Confirm पर क्लिक करे।
  • अब आपको कार्ड ब्लॉक करने के लिए दो ऑप्शन दिए जाएंगे – ओटीपी या प्रोफाइल पासवर्ड। आप इन दोनों में से किसी को भी सेलेक्ट कर सकते है। हम यह ओटीपी सेलेक्ट करेंगे।
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। आप इसे स्क्रीन पर लिख दे और फिर Submit पर क्लिक कर दे।

यह करने के बाद आपका SBI एटीएम कार्ड सफलतापूर्वक ब्लॉक हो जाएगा।

Method 2: Without User Id and Password

  • सबसे पहले आप अपने ब्राउज़र में एसबीआई की इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट को ओपन कर ले। Website – https://retail.onlinesbi.com/retail/login.htm
  • इसके बाद लॉगिन पेज (जहा यूजर आईडी और पासवर्ड लिखा जाता है) के निचे तरफ Block ATM Card पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद अगली स्क्रीन पर Next Step पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अकाउंट नंबर, देश, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और captcha कोड लिखना है। यह सब करने के बाद Submit पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। आप उस ओटीपी को स्क्रीन पर लिखकर, Submit पर क्लिक करे।

यह करने के बाद आपका SBI एटीएम कार्ड सफलतापूर्वक ब्लॉक हो जाएगा।

मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से SBI एटीएम ब्लॉक करना

यदि आप SBI बैंक की मोबाइल बैंकिंग सुविधा का इस्तेमाल करते है तो आप इसके द्वारा भी घर बैठे अपना SBI एटीएम कार्ड ब्लॉक कर सकते है। मोबाइल बैंकिंग से एसबीआई एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के लिए आपको YONO SBI ऐप का इस्तमाल करना होता है। Yono ऐप से SBI ATM card block कैसे करे सिखने के लिए निचे दी गई प्रोसेस पढ़े।

Steps:

  • सबसे पहले आप SBI मोबाइल बैंकिंग ऐप YONO SBI को ओपन करके, लॉगिन कर ले।
  • इसके बाद आपको मेनू (≡) ऑप्शन के अंदर Service Request ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको ATM/Debit Card पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको अपना प्रोफाइल पासवर्ड लिखना है और फिर Submit पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको Block Card पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपना अकाउंट नंबर और फिर अपना एटीएम कार्ड नंबर सेलेक्ट करना है। इसके बाद आपको अपना कार्ड permanently या temporary किस तरह ब्लॉक करना है, यह सेलेक्ट करना है। अंत में Next पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद फिर से आपकी अकाउंट और एटीएम डिटेल्स वेरीफाई करने के लिए बताई जाएगी। आप चेक कर ले और फिर Confirm पर क्लिक करे।

यह करने के बाद आपका एसबीआई एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जाएगा।

FAQ: SBI ATM card block कैसे करे?

मैं अपने फोन से अपना SBI एटीएम कार्ड कैसे ब्लॉक कर सकता हूं?

फ़ोन से घर बैठे अपना SBI एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के लिए आप इन सभी तरीको का इस्तेमाल कर सकते हो –
SMS के द्वारा कार्ड ब्लॉक करना
हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके ब्लॉक करना
इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से ब्लॉक करना
मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से ब्लॉक करना

मैं कस्टमर केयर नंबर के जरिए अपने एसबीआई एटीएम कार्ड को कैसे ब्लॉक कर सकता हूं?

SBI एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने के लिए आपको SBI कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करने के बाद एजेंट से बात करना होता है। एजेंट आपके अकाउंट और एटीएम कार्ड को वेरीफाई करके आपका एसबीआई एटीएम कार्ड ब्लॉक कर देता है।

बिना नेट बैंकिंग के मैं अपना एटीएम कार्ड कैसे ब्लॉक कर सकता हूं?

अगर आपको SBI एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के लिए इंटरनेट बैंकिंग का इस्तमाल नहीं करना है तो आप अपनी नजदीकी एसबीआई बैंक शाखा जाकर भी एटीएम कार्ड आसानी से ब्लॉक कर सकते है।

निष्कर्ष

तो दोस्तों ये आर्टिकल यही समाप्त होता है। इस आर्टिकल में हमने आपको SBI ATM card block कैसे करे की पूरी जानकारी दी है। साथ ही हमने आपको SBI ATM card block करने का टोल फ्री नंबर और SMS नंबर भी बताया है। साथ ही आपके पास ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके हैं, अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के। हमने इन सभी तरीको की प्रोसेस को बहुत ही आसान भाषा में समझाया है।

तो उम्मीद है दोस्तों आपने अपना भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम कार्ड ब्लॉक कर लिया होगा और इस आर्टिकल को पढ़कर आपको अपने SBI ATM card block कैसे करे से सम्बंधित सभी प्रश्नो के उत्तर मिल गए होंगे। अगर आपको हमारी इस जानकारी से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो निचे कमेंट जरूर करे। यह आर्टिकल अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।

यह भी पढ़े –

Leave a Comment