SBI ATM pin कैसे बनाये 2023 | How to generate SBI atm pin

नमस्कार दोस्तों आपका हमारी वेबसाइट पर स्वागत है। दोस्तों क्या आपने अभी अपना नया एसबीआई एटीएम कार्ड बनवाया है और आप उस एटीएम कार्ड का पिन बनाना सीखना चाहते हैं। तो हमारा यह आर्टिकल पूरा जरूर पढ़ें। हमने इस आर्टिकल में SBI ATM pin कैसे बनाये की पूरी जानकारी दी है।

This is a featured image which describes that this article is on SBI ATM Pin generate कैसे करे

दोस्तों अगर आप ने अपना नया एसबीआई एटीएम कार्ड बनाया है तो आपको उस एटीएम कार्ड का पिन खुद ही बनाना होगा। दोस्त पहले एसबीआई एटीएम का पिन हमें बैंक द्वारा प्रदान किया जाता था। परंतु अब ऐसा नहीं होता है। अब हमें अपना एटीएम पिन बनाने के लिए हमारे पास के एटीएम जाना होता है। वहां हमें कुछ आसान सी प्रोसेस करने करनी होती है। इन प्रक्रिया को करके आप आसानी से अपना SBI ATM pin generate कर सकते हैं।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको SBI ATM pin कैसे बनाये यह सिखाएंगे। हम आपको स्टेप बाय स्टेप अपना एटीएम पिन कैसे बनाते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया बताएंगे। इसके लिए आपको अपने पास के ATM सेंटर जाना है और कुछ प्रोसेस फॉलो करना है। आपका अपना अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर जोकि बैंक अकाउंट से लिंक है यह याद रखना होगा।

एसबीआई एटीएम पिन बनाने के तरीके

  1. एटीएम मशीन के द्वारा एटीएम पिन बनाना।
  1. SMS के द्वारा एटीएम पिन बनाना।
  1. इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा एटीएम पिन बनाना।
  1. IVRS के द्वारा एटीएम पिन बनाना।

अपना एटीएम पिन बनाने के कई तरीके हैं परंतु पहले तरीके को छोड़कर बाकी तीनों तरीको से आप बस OTP बना सकते है। आपको SBI ATM pin generate करने के लिए एटीएम सेंटर को जाना ही होगा इसलिए हम आपको सबसे आसान और सीधे एटीएम मशीन यूज करके अपना SBI ATM pin generate करना सिखाएंगे।

Airtel Payment Bank account कैसे खोले

SBI ATM pin कैसे बनाये

दोस्तों अपना एसबीआई एटीएम कार्ड का पिन बनाने के लिए आपको अपने नजदीकी एटीएम चले जाना है और फिर हमारी बताई हुई स्टेप्स को एटीएम मशीन पर फॉलो करना है। हमने यह स्टेप्स बहुत ही आसान भाषा में बताई है। आप इन्हें फॉलो करके अपना एटीएम पिन आसानी से बना पाएंगे। तो चलिए अपना एटीएम पिन बनाने की प्रक्रिया शुरू करते हैं।

Steps 1: OTP generate करना

  • सबसे पहले आप अपने एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन में स्वाइप कर ले और पूरी प्रक्रिया के दौरान निकले नहीं। इसके बाद आपसे आपकी भाषा पूछी जाएगी। आप यहां English सिलेक्ट कर ले।
  • अब आपको 10 से लेकर 99 के बीच की कोई से भी संख्या स्क्रीन पर डालनी है और फिर Yes पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको स्क्रीन पर बिना कुछ लिखे सिर्फ Pin Generation पर क्लिक करना है।
  • अब आपको स्क्रीन पर अपना 11 अंकों का एसबीआई अकाउंट नंबर डालना है और फिर Press If Correct पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको स्क्रीन पर अपना मोबाइल नंबर डालना है और फिर Press If Correct पर क्लिक करना है। याद रखिए आप वही मोबाइल नंबर डालें जोकि आपके इस बैंक अकाउंट से लिंक है।

अब आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी एसबीआई द्वारा भेजा जाएगा यह ओटीपी 24 घंटे तक वैलिड रहेगा। आप इस ओटीपी को इस्तेमाल करके अपना एसबीआई एटीएम पिन बना सकते हैं।

Step 2: एसबीआई एटीएम पिन बनाना

  • अब आपको अपना एटीएम कार्ड एटीएम मशीन से निकाल लेना है और फिर से एटीएम कार्ड को मशीन में लगा देना है।
  • इसके बाद आपके सामने Domestic और International दो ऑप्शन आएंगे आप इनमें से Domestic को सेलेक्ट कर ले। इसके बाद आपको अपनी भाषा चेंज करना है इसमें आप English सिलेक्ट कर ले।
  • अब आपको फिर से 10 से लेकर 99 के बीच की कोई से भी संख्या स्क्रीन पर डालनी है और फिर Yes पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको स्क्रीन पर पिन डालने को बोला जायेगा पर आपको यह नया पिन नहीं बनाना है। यह पर आपको आपके पंजीकृत फ़ोन नंबर पर आये OTP को डालना है। और फिर Pin Generation पर क्लिक करना है।
  • अब आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देने लग जायेंगे। इन सभी में से आपको Banking के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको पिन चेंज करने का ऑप्शन ढूँढना है और फिर Pin Change पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपना एसबीआई एटीएम पिन बनाना है। इसके लिए आप स्क्रीन पर अपना 4 अंको का एटीएम पिन डाल दें। आपको फिर से वही पिन डालना होगा।

अब प्रोसेसिंग होने में थोड़ा समय लगेगा उसके बाद एटीएम ट्रांजैक्शन सक्सेसफुल लिखा हुआ आ जाएगा। इसका मतलब है कि आपने सक्सेसफुली अपने एटीएम का पिन जनरेट कर लिया है। अब आप यह पिन इस्तमाल करके अपने एटीएम कार्ड से असनी से पैसे निकाल सकते हैं।

निष्कर्ष: SBI ATM pin कैसे बनाये

दोस्तों यह आर्टिकल यहीं समाप्त होता है। आज के इस आर्टिकल में हमने सीखा कि हम SBI ATM pin कैसे बनाये। सबसे पहले हमने जाना की किन – किन तरीको से हम अपना एसबीआई एटीएम पिन बना सकते है। इसके आपने सीखा की एटीएम उपयोग करके कैसे OTP जनरेट करे और फिर नया एटीएम पिन बनाए।

उम्मीद है दोस्तो आपने हमारा यह आर्टिकल पढ़कर अपना एसबीआई एटीएम पिन एटीएम मशीन उपयोग करके आसानी से बना लिया होगा। यह आर्टिकल अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।

1 thought on “SBI ATM pin कैसे बनाये 2023 | How to generate SBI atm pin”

Leave a Comment