SBI CIF number कैसे पता करे? – 6 तरीको से

नमस्कार दोस्तों आपका हमारी वेबसाइट पर स्वागत है। दोस्तों क्या आपको इंटरनेट बैंकिंग चलाने के लिए स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के CIF नंबर की जरुरत है। पर आपको पता नहीं है की ये कहा से मिलेगा, तो आप यह आर्टिकल पूरा जरूर पढ़े। हमने इस आर्टिकल में आपको बताया है की SBI CIF number कैसे पता करे।

This is a featured image which describes that this article is on SBI CIF number कैसे पता करे ?

इस आर्टिकल में हमने बताया है की SBI CIF नंबर क्या होता है और हमें CIF नंबर की आवश्यकता खा पड़ती है। साथ ही हमने SBI CIF number पता करने की सम्पूर्ण जानकारी दी है। इस आर्टिकल में हमने 6 तरीको से सीआईएफ नंबर ढूँढना बताया है। इनमे ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके है। आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी का भी उपयोग कर सकते है।

तो चलिए पहले जानते है CIF number SBI क्या है ?

SBI CIF number क्या है ?

  • SBI CIF number एक अद्वितीय 11 अंकों की संख्या है जिसे बैंक अपने प्रत्येक खाताधारकों के लिए बनती है।
  • CIF number का फुल फॉर्म है Customer Identification File number.
  • सीआईएफ नंबर एक फाइल नंबर होता है जिसमें बैंक आपकी सभी निजी जानकारी को सेव करता है।
  • इस फाइल के अंदर खाताधारकों की loan, KYC, Identity proof और Demat account की जानकारी होती है।

SBI CIF number कैसे पता करे ?

तो चलिए दोस्तों अब सीखते है अपना SBI CIF कैसे पता करते है। हमने निचे आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों को मिलते 6 तरीके बताए है। आप इन सभी को पढ़िए और अपनी सुविधा के अनुसार SBI CIF number पता कर ले। हमने सभी तरीको को बहुत ही आसान भाषा में बताया है। यह तरीके है – Passbook, Cheque book, Account Statement, Customer care number, Internet Banking और Mobile Bnaking.

CIF number SBI offline पता करना

Passbook से पता करना

पासबुक से आप आसानी से अपना सीआईएफ नंबर पता कर सकते हैं। सभी खाताधारकों के पास पासबुक जरूर होती है। इस पासबुक के पहले पहले पेज पर आपके बैंक अकाउंट की सारी जानकारी होती है। आप पासबुक के पहले पेज के नीचे तरफ अपना SBI CIF number देख सकते हो।

Cheque book से पता करना

अगर आपके पास एसबीआई चेक बुक है तो आप यहां से भी आसानी से अपना सीआईएफ नंबर पता कर सकते हैं। चेक बुक के पहले पेज पर भी आपके अकाउंट की सारी जानकारी लिखी होती है। यहां से भी आप अपना एसबीआई सीआईएफ नंबर आसानी से देख सकते हैं।

SBI ब्रांच जाकर से पता करना

अगर आपको अपने नजदीकी एसबीआई ब्रांच में जाने में कोई तकलीफ नहीं है, तो आप एसबीआई ब्रांच से भी अपना सीआईएफ नंबर पता कर सकते हैं। आप अपनी identity proof के लिए अपने कुछ डॉक्यूमेंट अवश्य ले जाए।

Customer care से पता करना

अपना एसबीआई सीआईएफ नंबर पता करने के लिए कस्टमर केयर से बात करना सबसे आसान तरीका है। इस तरीके में ना तो आपको कई जाने की आवश्यकता है ना ही अपना कोई सा डॉक्यूमेंट देखने की। आपको सिर्फ एसबीआई कस्टमर केयर नंबर पर फोन लगाना है उसके बाद आपसे जो पूछा जाए (जैसे अकाउंट नंबर, ब्रांच, आईएफसी कोड आदि) वह बता दीजिए। इसके बाद आपको एसबीआई सपोर्ट टीम द्वारा आपका सीआईएफ नंबर बता दिया जाएगा।

SBI customer care number

1800 425 3800

1800 11 2211

CIF number SBI online पता करना

आप एसबीआई बैंक की ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ लेते हैं तो आप इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग से अपना सीआईएफ नंबर आसानी से पता कर सकते हैं। बस आपको यह ध्यान रखना है की आपका इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट होना चाहिए।

SBI Yono क्या है – Yono SBI registration कैसे करे

Internet banking से पता करना

इंटरनेट बैंकिंग से अपना सीआईएफ नंबर पता करने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें।

Steps:
  1. सबसे पहले आप ब्राउज़र में एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग की वेबसाइट को खोल लीजिए। https://retail.onlinesbi.com/retail/login.htm
  1. अब आपको अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालकर इस पर लॉगिन कर लेना है।
  1. इसके बाद आपको साइड बार में कई सारे ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे। इनमे से आपको Account Statement के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  1. अब आप को Start date और End date में कोई से भी 2 तारीख डालना है जिनके बिच का आपको अकाउंट स्टेटमेंट देखना है। इसके बाद आप View सेलेक्ट करके, Go पर क्लिक करें।
  1. इसके बाद आपका अकाउंट स्टेटमेंट खुल जाएगा। इसमें आपको आपका सीआईएफ नंबर लिखा हुआ दिखाई देगा। यहां से आप अपना एसबीआई सीआईएफ नंबर पता सकते हैं।

Mobile banking से पता करना

एसबीआई के मोबाइल बैंकिंग ऐप योनो से अपना सीआईएफ नंबर पता करने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें।

Steps:
  1. सबसे पहले आप अपना एसबीआई योनो ऐप को खोल लीजिए। इसके बाद आप mPIN डालकर लॉगिन कर ले।
  1. अब आपको सबसे ऊपर Account के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आप > निशान पर क्लिक करे।
  1. इसके बाद आपकी सारी लेनदेन की जानकारी आ जाएगी। यहां आपको Transaction Details के सामने Download और Email के चिन्ह दिखाई दे रहे होंगे। इन पर क्लिक करके अपना अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड कर ले।
  1. अगर आपने ईमेल के ऑप्शन पर क्लिक करा होगा तो आपके ईमेल एड्रेस पर और यदि डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करा होगा तो आप के फोन के स्टोरेज में आपका अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड हो गया होगा। आप इसे खोल कर अपना सीआईएफ नंबर पता कर सकते हैं।

इन दोनों ही ऑनलाइन तरीकों से आप घर बैठे अपना CIF number SBI online सुविधा से पता कर सकते हैं।

SBI CIF number की कहा आवश्यकता होती है ?

सीआईएफ नंबर की आवश्यकता आपको एसबीआई की ब्रांच बदलने में पढ़ती है। यदि आपको अपने एसबीआई अकाउंट को एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर करवाना हो तो आपको यहां सीआईएफ नंबर की आवश्यकता होती है।

निष्कर्ष

दोस्तों ये आर्टिकल यहीं समाप्त होता है। आज के इस आर्टिकल में हमने आपको SBI CIF number कैसे पता करे के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है। हमने आपको कुल 6 तरीकों से अपना CIF number SBI में पता करना बताया है। हमने इन सभी तरीकों को आसान भाषा में बताया है और आपको ऑनलाइन सीआईएफ नंबर पता करने के लिए स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया समझाइए है।

उम्मीद है दोस्तों आपने इस आर्टिकल को पढ़कर और इन तरीकों को समझ कर आसानी से अपना सीआईएफ नंबर पता कर लिया होगा। यह आर्टिकल अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment