SBI Fastag recharge कैसे करे ? [3 तरीके]

नमस्कार दोस्तों आपका हमारी वेबसाइट पर स्वागत है। दोस्तों फास्टैग तो अब हर चार पहिया वहान के लिए अनिवार्य हो गया है। अगर आप SBI का fastag उपयोग कर रहे हो और उसे रिचार्ज करना सीखना चाहते हो तो आप यह आर्टिकल जरूर पढ़े। आज के इस आर्टिकल में हमने बताया है SBI Fastag recharge कैसे करते है ?

This is a featured image which describes that this article is on SBI Fastag recharge कैसे करे ?

हम सभी अपने वाहन के लिए फास्टैग खरीद तो लेते है पर कुछ समय बाद फास्टैग का बैलेंस ख़त्म हो जाने पर किसी को यह पता नहीं होता की फास्टैग रिचार्ज कैसे किया जाये। हम सभी के साथ ये समस्या जरूर हुई है। क्या आपके साथ भी यही हुआ है ? तो में आपको बता दू SBI fastag recharge करना बहुत आसान प्रक्रिया है।

हमने इस आर्टिकल में आपको इसके बारे में पूरी जानकारी दी है। वैसे तो फास्टैग रिचार्ज करने के कई तरीके है पर हमने आपको इस आर्टिकल में 3 तरीके बताए है। आप इनमे से किसी एक का इस्तेमाल करके अपना फास्टैग रिचार्ज कर सकते हो। हमने आपको स्टेप बाई स्टेप SBI fastag recharge करना बताया है। आपको बस इन स्टेप्स को फॉलो करना है और आपका फास्टैग रिचार्ज हो जायेगा।

SBI Fastag recharge कैसे करे ?

आपको स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया फास्टैग रिचार्ज करने के लिए निचे 3 तरीके दिए गए है। अपनी सुविधा के अनुसार आप किसी भी एक तरीके से फास्टैग रिचार्ज कर सकते है। तो चलिए यह सीखते है।

My FASTag ऐप से SBI Fastag recharge करना

दोस्तों आप My FASTag ऐप की मदद से किसी भी बैंक का फास्टैग रिचार्ज कर सकते हैं। नीचे हमने एसबीआई फास्टैग को रिचार्ज करना बताया है।

अगर आपने My FASTag ऐप का उपयोग अभी तक नहीं किया है तो सबसे पहले आप प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड कर लें और फिर इस ऐप पर रजिस्ट्रेशन करें।

  • सबसे पहले आप अपने फोन में My FASTag ऐप को खोल लीजिये।
  • इसके बाद आपको रिचार्ज करने के 3 ऑप्शन दिखाई देंगे। इसमें से आप Payment via UPI पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने वह सारे बैंक अकाउंट आ जाएंगे जो की फास्टैग issue करती है। आप यहां से एसबीआई बैंक को सिलेक्ट कर ले।
  • इसके बाद आपको अपना Vehicle number लिखना है, यह लिखने के बाद Submit पर क्लिक करें।
  • अब आप देखेंगे कि आपके फास्टैग को रिचार्ज करने के लिए यूपीआई आईडी (VPA) बन रही है। आपको यहां Validate पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको Proceed पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपने फास्टैग में जितने अमाउंट का रिचार्ज करना है, वह डालना है। इसके बाद Pay Now पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने आपके सारे पेमेंट ऐप आ जाएंगे। आपको जिस भी ऐप से पेमेंट करना है उसे सेलेक्ट करके पेमेंट कर दें।

आपका एसबीआई फास्टैग My FASTag ऐप से सक्सेस्स्फुल्ली रिचार्ज हो जाएगा।

SBI Internet banking से Fastag recharge करना

एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग से अपना फास्टैग रिचार्ज करने के लिए आप निचे दी हुई स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आप किसी भी ब्राउज़र में एसबीआई फास्टैग वेबसाइट को खोल दीजिए। https://fastag.onlinesbi.com/
  • इसके बाद आप अपना फोन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर ले। अगर आपको पासवर्ड नहीं पता है तो फोन नंबर डालकर Forgot Password कर दीजिए। आपका पासवर्ड आ जाएगा।
  • अब आपको ऊपर दिया है Menu (☰) बटन पर क्लिक करना है और फिर FasTag Recharge पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप Bill Desk के ऑप्शन को सिलेक्ट करें और फिर उसके नीचे Enter Amount में जितने भी अमाउंट का अपने फास्टैग में रिचार्ज करना है वह अमाउंट डाल दीजिए। अंत में Pay Now के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने बहुत सारे पेमेंट मेथड आ जाएंगे। आपको जिस भी पेमेंट मेथड से पेमेंट करना उससे सिलेक्ट कर ले और फिर अपनी डिटेल डालकर पेमेंट कर दें।

यह करने पर आपका SBI fastag recharge सक्सेसफुल हो जाएगा।

Yono SBI में registration कैसे करे 

SBI Yono से Fastag recharge करना

अगर आप एसबीआई का मोबाइल बैंकिंग ऐप SBI Yono उपयोग करते हैं तो आप इस के जरिये अपना फास्टैग रिचार्ज कर सकते हैं। इसके लिए आप नीचे दी हुई स्टेप्स को फुल करें।

  • सबसे पहले आप अपना Yono ऐप खोल लीजिये और फिर पिन डालकर लॉगिन कर ले।
  • अब आपको नीचे स्क्रॉल करना है, आपको Bill Payments का ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करे। इसके बाद आपको Quick Bill Pay पर क्लिक करे और फिर आप FASTAG के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद नीचे एक नया ऑप्शन खुल जाएगा, इस पर क्लिक करके National सिलेक्ट कर ले। फिर Select Biller पर क्लिक करके अपना फास्टैग सेलेट्स कर लेना है। यहां पर SBI Fastag सिलेक्ट कर ले।
  • इसके बाद Next की बटन पर क्लिक करे।
  • अब आपको यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर (RC) डाल देना है और फिर अपना मोबाइल नंबर डालना है। अंत में आपको अपना बैंक अकाउंट सेलेक्ट करके Next पर क्लिक करना है।
  • आपके सामने आपके फास्टैग की सारी जानकारी खुल जाएगी। Enter Amount में जितने का भी फास्टैग में रिचार्ज करना चाहते हो वो अमाउंट दाल दीजिये। फिर Next पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा, उस ओटीपी को यहां डाल दीजिए और आपका फास्टैग रिचार्ज हो जाएगा।

तो दोस्तों इस तरह से आप Yono ऐप की मदद से एसबीआई फास्टैग रिचार्ज कर सकते हैं।

FAQ

मैं अपने SBI FASTag खाते को कैसे रिचार्ज कर सकता हूं?

आप अपने SBI फास्टैग खाते को कई तरीके से रिचार्ज कर सकते है – जैसे My Fastag app, इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग। इन सभी मेथड से अपना SBI Fastag रिचार्ज करना आसान है। आप इन मेथड की स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस हमारी वेबसाइट पर पढ़ सकते हो।

मैं पेटीएम के माध्यम से अपने एसबीआई फास्टैग को कैसे रिचार्ज कर सकता हूं?

नहीं, आप पेटीएम से SBI बैंक का Fastag नहीं रिचार्ज कर सकते। पेटीएम ने कुछ ही बैंक के फास्टैग को रिचार्ज करने की परमिशन दी है जिसमे SBI नहीं है।

क्या मैं Yono SBI के माध्यम से फास्टैग रिचार्ज कर सकता हूं?

जी हा आप Yono SBI ऐप की मदद से अपना फास्टैग रिचार्ज कर सकते हो। Yono ऐप में आपका फास्टैग का ऑप्शन मिलेगा वहा से आप फास्टैग को आसानी से रिचार्ज कर पाएंगे। इसकी प्रोसेस जानने के लिए हमरा आर्टिकल जरूर पढ़े।

मैं बिना कार नंबर के अपना FASTag कैसे रिचार्ज कर सकता हूं?

आपको SBI fastag खरीदने पर गाड़ी नंबर (RC) की आवश्यकता होती है लेकिन एसबीआई की इंटरनेट बैंकिंग सुविधा को इस्तेमाल करके आप बिना गाड़ी नंबर के अपना फास्टैग रिचार्ज कर सकते हो।

निष्कर्ष

दोस्तों यह आर्टिकल यहीं समाप्त होता है। इस आर्टिकल में हमने जाना कि SBI fastag recharge कैसे करते हैं। हमने आपको अपना फास्टैग रिचार्ज करने के 3 तरीके बताएं। My FASTag ऐप की मदद से आप SBI ही नहीं बल्कि किसी भी बैंक के फास्टैग को असनी से रिचार्ज कर सकते है।

उम्मीद है आपको यह सब स्टेप्स आसान लगी होगी। तो उम्मीद है दोस्तों आपने इस आर्टिकल को पढ़कर अपना फास्टैग आसानी से रिचार्ज कर लिया होगा। यह आर्टिकल अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।

1 thought on “SBI Fastag recharge कैसे करे ? [3 तरीके]”

Leave a Comment