UCO bank balance check कैसे करे ? 2023 – Enquiry number

नमस्कार दोस्तों आपका हमारी वेबसाइट पर स्वागत है। दोस्तों क्या आपका बैंक अकाउंट UCO बैंक में है और आप अपना अकाउंट बैलेंस चेक करना चाहते है ? परन्तु आपको पता नहीं है की यूको बैंक बैलेंस कैसे चेक करे और इस बैंक का बैलेंस इन्क्वारी नंबर क्या है। तो आप यह आर्टिकल जरूर पढ़े। इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है की UCO bank balance check कैसे करे ? और UCO bank balance enquiry number क्या है ?

This is a featured image which describes that this article is on UCO bank balance check कैसे करे ?

UCO बैंक का फुल फॉर्म है United Commercial Bank. इस बैंक की स्थापना 1943 में कोलकाता में हुई थी। यह भारत की कुछ चुनिंदा सरकारी बैंको में से एक है। UCO बैंक का मुख्यालय BTM Sarani, Kolkata में है। अगर आपका अकाउंट भी इस बैंक में है और आपको बैंक बैलेंस चेक करना सीखना है तो पूरा आर्टिकल जरूर पढ़े।

इस आर्टिकल में हमने आपको UCO bank balance check कैसे करें के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है। हमने आपको UCO bank balance enquiry number और SMS number भी बताया है। इस आर्टिकल में आपको ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मिलाके 6 तरीके पता चलेंगे, जिनसे की आप आसानी से अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं। इन सभी तरीको को बहुत ही आसान भाषा में बताया गया है।

UCO bank balance check कैसे करे ?

तो आइए जानते उन 6 तरीको के बारे में जिनसे कि आप आसानी से अपना UCO bank balance check कर सकते हैं। हमने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके बताए हैं, आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी से भी अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं। हमने सभी तरीकों को अच्छे से बताया है जिससे कि आपको समझने और फिर करने में कोई परेशानी नहीं होगी।

ध्यान रखे:-

  • Enquiry number और SMS सुविधा से अपना बैंक बैलेंस पता करने के लिए आपका फोन नंबर उस बैंक अकाउंट रजिस्टर होना अनिवार्य है।
  • यूको बैंक की इंटरनेट (ऑनलाइन) सुविधा से अपना अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए आपका इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट होना अनिवार्य है।

Bank of Baroda mini statement कैसे निकाले?

Missed call – UCO bank balance enquiry number

UCO बैंक अपने खाताधारकों को अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए एक enquiry number देता है। आप इस नंबर पर मिस कॉल लगाकर आसानी से अपना UCO bank balance check कर सकते हैं। यह एक टोल फ्री नंबर है।

UCO bank balance enquiry number

1800 274 0123

Steps:

  • सबसे पहले आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 8468001122 इस नंबर पर कॉल करें।
  • इसके बाद आपका कॉल कट हो जाएगा और आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपके अकाउंट का बैलेंस SMS द्वारा भेज दिया जाएगा।

SMS से बैलेंस पता करना

UCO बैंक आपको SMS के द्वारा भी अपना अकाउंट बैलेंस देखने की सुविधा देता है। इस सुविधा के लिए आपको सिर्फ बैंक के नंबर पर SMS भेजना होता है और आपका बैलेंस बैंक द्वारा बता दिया जाएगा।

UCO bank balance SMS number

56161

Steps:

  • आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से “UCOBAL <14 संख्या का अकाउंट नंबर>” यह मैसेज टाइप करके, 56161 इस नंबर पर भेज दीजिए।
  • यह मैसेज सेंड होने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर अकाउंट बैलेंस की जानकारी भेज दी जाएगी।

Passbook से बैलेंस पता करना

आप पासबुक से भी अपना UCO bank balance check कर सकते हैं। मोबाइल का उपयोग किए बिना बैलेंस चेक करने का यह सबसे आसान तरीका है।

इसके लिए आपको अपने नजदीकी यूको बैंक शाखा में जाना है और अपनी बैंक पासबुक को अपडेट करवाना है। बैंक पासबुक अपडेट होने पर आप की बैलेंस की जानकारी उस पर प्रिंट हो जाएगी। आप यहां से अपना बैलेंस चेक कर पाएंगे।

ATM से बैलेंस पता करना

अपने एटीएम/डेबिट कार्ड से भी आप अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं। यह करने के लिए आपको अपने नजदीकी एटीएम जाना होगा। आप किसी भी बैंक एटीएम जा सकते हैं, यूको बैंक के एटीएम ही जाना जरूरी नहीं है।

Steps:

  1. सबसे पहले आप अपने नजदीकी एटीएम चले जाइए। इसके बाद अपना एटीएम कार्ड एटीएम मशीन में लगा दीजिए।
  1. अब आपको अपनी भाषा सेलेक्ट करना है, जैसे “English“. और फिर अपना एटीएम पिन दाल दीजिए।
  1. इसके बाद आपको Balance Enquiry पर क्लिक करना है।
  1. अब आपके बैलेंस की जानकारी एक पेपर में प्रिंट होकर आ जाएगी। आप यहां से अपना यूको बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।

Internet Banking से बैलेंस पता करना

अगर आप यूको बैंक कि इंटरनेट बैंकिंग सुविधा का लाभ लेते हैं। तो आप इससे भी आसानी से अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं। अपना बैंक बैलेंस चेक करने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करे।

Steps:

  1. सबसे पहले आप ब्राउज़र में यूको बैंक की वेबसाइट को खोल लीजिए। https://www.ucoebanking.com/TermsMainRetail.htm#
  1. इसके बाद आप यूजर आईडी, OTP और पासवर्ड डालकर इसमें लॉगिन कर ले।
  1. अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा। इसमें आपको Account Nickname और Account number दिखाई देगा। आपको जिस अकाउंट का बैलेंस देखना है उस अकाउंट के Nickname पर क्लिक कर दे।
  1. इसके बाद आपके सामने अकाउंट बैलेंस आ जाएगा।

Mobile banking से बैलेंस पता करना

अगर आप UCO बैंक का मोबाइल बैंकिंग ऐप इस्तेमाल करते हो तो आप इसकी मदद से आसानी से अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हो। बैलेंस चेक करने के लिए निचे दी गई स्टेप्स फॉलो करे।

Steps:

  1. सबसे पहले आप अपना UCO mBanking plus ऐप खोल लीजिए और फिर MPin डालकर लॉगिन कर ले।
  1. अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा। इसमें आपको Account View के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  1. इस ऑप्शन के अंदर आप अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर पाएंगे।

निष्कर्ष

तो दोस्तों ये आर्टिकल यही समाप्त होता है। इस आर्टिकल में हमने आपको UCO bank balance check करने की पूरी जानकारी दी है। साथ ही हमने आपको UCO bank balance enquiry number और SMS नंबर भी बताया है। आपके पास ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके हैं, अपना बैलेंस चेक करने के।

उम्मीद है दोस्तों अपने इन 6 तरीको को पढ़कर और इन्हे समझकर आसानी से अपना बैंक बैलेंस चेक कर लिया होगा। ये आर्टिकल अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment